Beneficiary list of Uttar Pradesh old age pension list 2019:-

उत्तर प्रदेश सरकार ने वृद्ध गरीब बुजुर्गों के लिए UP वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2019 (Old Age Pension Scheme Up pension list 2019) को जारी किआ है. इस योजना के अंतर्गत ऐसे गरीब बुजुर्ग लोगों को पेंशन प्रदान की जाती है, जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होती है, और उनके पास कमाने का कोई साधन नहीं है। इस योजना के अंतर्गत तो उन्हें प्रतिमाह पेंशन के रूप में कुछ धन राशि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इस धनराशि मे केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की सहभागिता होती है। आज डिजिटलीकरण (Digitilazation) का जमाना है। और भारत सरकार भी हर काम आसानी से जनता तक पहुंचाने के लिए लगभग सारे कार्यों को ऑनलाइन कर रही है, जिसका फायदा हम सभी को मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश के मूल निवासी वृद्धावस्था पेंशन की आधिकारिक वेबसाइट http://sspy-up.gov.in/IndexOAP.aspx के माध्यम से ओल्ड एज पेंशन योजना के आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही आवेदन की स्थिति और लाभार्थियों की सूची देख सकते हैं |

उत्तरप्रदेश Old Age Pension के लाभार्थियों की सूची कैसे देखें?

1:- उत्तरप्रदेश Old Age Pension Scheme 2019 के लाभार्थियों की सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको वृद्धावस्था पेंशन की आधिकारिक वेबसाइट http://sspy-up.gov.in/IndexOAP.aspx पर जाना होगा, इसके baad आपको जहा पर लिखा होगा पेंशन सूचि वहां पर जो पेंशन सूचि (2018-19) लिखा होगा वहां पर क्लिक करें.

2:- जैसे ही आप Pension List (2018-19) में क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ से आपको आपका जनपद चुनना है.

3:- अब अपनी जनपद सेलेक्ट करने के बाद आपको आपका विकासखण्डं सेलेक्ट करना है, जैसे की अगर आपका विकासखण्डं आगरा है तो, आगरा में क्लिक करें.

Also Read:

4:- अब अपना विकासखण्डं चुनने के बाद आपको आपकी ग्राम पंचायत चुननी है, अपनी ग्राम पंचायत को देखे और चुने.

5:- अब अपनी ग्राम पंचायत चुनने के बाद आपको आपका ग्राम चुनना है, वहां पर जहा पर कुल पेंशनर्स लिखा होगा, वहां पर अपने ग्राम वाली लिंक में क्लिक करना है, जिसके बाद आप लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे.

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की उत्तरप्रदेश Old Age Pension Scheme 2019 के लाभार्थियों की सूची कैसे देखते हैं, अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है| EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here