Amazon India अब महंगे स्मार्टफोन खरीदने के लिए देगी लोन

0
796
Amazon India

Amazon India प्रीमियम फोन को सस्ते बनाने के लिए लारही है नई पालिसी

अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं, ओर आपको भी स्मार्टफोन का उपयोग करना बहोत अच्छा लगता होगा तो, Amazon India बैंकों, वित्तीय संस्थानों, और क्रेडिट रेटिंग कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके भारतीय ग्राहकों के लिए प्रीमियम, और महगे स्मार्टफ़ोन को अधिक किफायती बनाने की ओर काम कर रहा है, ताकि ग्राहकों को अपनी सुविधानुसार भुगतान करने के लिए क्रेडिट या लोन सुविधा प्रदान कर सकें। वे अब अपनी सुविधा के अनुसार फोन का भुगतान कर पाएंगे.

अमेजन स्मार्टफोन ब्रांडों को चुनने का दायरा बढ़ाने पर भी काम कर रही है. इन तमाम कदमों के जरिए कंपनी इस कैटेगरी में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है. ज्यादातर मोबाइल-फोन कंपनियों ने इन खर्च करने की योजना को वित्तपोषित करना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्हें निवेश पर बेहतर रिटर्न मिलता है।


Amazon India पर प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी

Amazon India पर प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में (25,000 रुपये से अधिक) स्मार्टफोन की मांग बढ़ी है. पिछले साल के मुकाबले जनवरी-मार्च के दौरान इसमें करीब 33 फीसदी का इजाफ हुआ है. वहीं, सामान्य स्मार्टफोन (10,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच) की मांग में इसी अवधि के दौरान 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

काउंटरपॉइंट टेक्नोलॉजी के विश्लेषकों के अनुसार, भारत में स्मार्टफोन की औसत बिक्री मूल्य 18% से $ 190- $ 210 (रु। 13,000- रु। 15,000) तक बढ़ने की उम्मीद है। मार्केट रिसर्च, इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन और techARC, के जरिये मिला है.

भीम एप में आपका पैसा फंस जाये तो शिकायत कैसे दर्ज करें ?

अमेज़न का ये के बहोत अच्छा प्रयाश है, जिससे इंडियन ग्राहकों को अब उनका मन पसंद प्रीमियम स्मार्टफोन लोन के रूप में भी मिल पायेगा, अब वो सभी ग्राहक अपना स्मार्टफोन ले पायंगे तो कभी प्रीमियम स्मार्टफोन को लेना का सोचते थे लकिन ले नहीं पाते थे. तो दोस्तों आपको क्या लगता की ये अमेज़न का नया प्लान इंडियन मार्किट में चल पायेगा या नहीं, अपना सुझाव जरूर दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here