छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2019 की पात्रता सूचि में अपना नाम कैसे देखें

1
3969
Beneficiary list of Chhattisgarh ration card 2019

Beneficiary list of Chhattisgarh ration card 2019

खाद्य एवं रसद विभाग (Food and Civil Supplies Department), छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2019 (Beneficiary list of Chhattisgarh ration card 2019) (District wise) जारी किया है | सभी नागरिक जिन्होंने राशन कार्ड के लिए नया पंजीकरण किया है, अब वे National Food Security Act (NFSA) की योग्य सूची में अपने नाम की जांच सकते हैं |

इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार जिनके नाम राशन कार्ड 2019 की नई सूची में नहीं हैं और नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो निर्धारित प्रारूप में खाद्य एवं रसद विभाग (Food and Civil Supplies Department) की आधिकारिक वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/Index.aspx में आवेदन कर सकते हैं |

छत्तीसगढ़ सरकार ने लाभार्थियों के नाम की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए वर्ष 2019 की इस राशन कार्ड की नई सूची को सार्वजनिक किया है | लोग NFSA पात्र लाभार्थी सूची 2019 में अपना नाम ऑनलाइन भी पा सकते हैं | लोग अब गरीबी रेखा से नीचे (BPL) के लिए बनाए गए राशन कार्ड में / TDPS द्वारा निर्मित अंत्योदय लाभार्थियों के लिए बनाए गए राशन कार्ड में भी अपना नाम ढूंढ सकते हैं |

राशन कार्ड अधिकांश सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए APL/BPL लोगों के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है | यह ध्यान देने योग्य बात है कि राशन कार्ड धारक केवल आस-पास स्थित राशन की दुकानों से ही रियायती दरों पर राशन खरीद सकते हैं |

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड 2019 में लाभार्थी का नाम देखें:-

  • सर्वप्रथम खाद्य सुरक्षा विभाग ePDS छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/Index.aspx पर जाएं |
  • इसके पश्चात Homepage पर “News and Announcements” अनुभाग के अंतर्गत “Application for Ration Card-cum declaration form” विकल्प का चयन करें |
  • इसके पश्चात आपके सामने छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र दिखाई देगा |

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को संबंधित अधिकारियों को पूरा आवेदन पत्र जमा करना होगा |

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म:-

सभी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नाम जोड़े आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

इसके पश्चात आपके सामने छत्तीसगढ़ राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन पत्र दिखाई देगा |

छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लिए यहाँ क्लिक करें

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लिए यहाँ क्लिक करें

ये 2 अधिनियम मानव जीवन चक्र दृष्टिकोण में भोजन और पोषण सुरक्षा प्रदान करते हैं, ताकि लोगों को गरिमा का जीवन जीने के लिए सस्ती कीमतों पर पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध हो सके |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here