होगी 1 लाख आयुष्मान मित्रों (Ayushman Mitra) की सीधी भर्ती : वेतन 15000 प्रति माह

0
1762

5 लाख वाली आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा (हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम) योजना का शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 23 सितंबर को झारखंड से शुरू किया गया है जिसके तहत देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रूपये तक का हेल्थ हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा |

स्थापित किए जाएंगे देश भर में 1.5 लाख health and wellness Centers

common service center की तरह देशभर में 1.5 लाख health and wellness Centers स्थापित किए जाएंगे जिससे व्यापक पैमाने पर देश के कोने कोने में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सके| health and wellness Centers में यूनानी, आयुर्वेदिक,सिद्ध और योग पद्धति से भी इलाज की व्यवस्था होगी |

1 लाख आयुष्मान मित्रों (Ayushman Mitra) की होगी भर्ती 

बड़े पैमाने पर आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा (हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम) योजना के लागु होने से इसके क्रियान्वयन के लिए मैनपावर की जरुरत होगी जिससे सर्कार के अनुमान के अनुसार अगले 5 वर्षों के दौरान लगभग 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे । अभी लगभग १ लाख आयुष्मान मित्रों की भर्ती सरकारी और निजी अस्पलाओं में होगी जिन्हे 15 हजार का मासिक भुगतान किया जायेगा । १ लाख आयुष्मान मित्रों की भर्ती के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्द्मिता मंत्रालय के बीच समझौता किया जा चुका है । ऐसा अनुमान है की लगभग २० हजार आयुष्मान मित्रों को इसी वित्तीय वर्ष में तैनात कर दिया जायेगा फ़िलहाल इस योजना से देश के २० हजार अस्पताल जोड़े जा रहे हैं|

कैसे होगी आयुष्मान मित्रों (Ayushman Mitra) की भर्ती

आयुष्मान मित्रों की भर्ती पूरी तरह ऑनलाइन आवेदन के आधार पर होगी जिसके के लिए कॉमन सर्विस सेंटर को चुना गया है । आप अपने नजदीकी कमान सर्विस सेंटर में जाकर आयुष्मान मित्रों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे जिसके लिए 25 रूपये का शुल्क आपको अदा करना होगा ।

आयुष्मान मित्रो को क्या करना होगा

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा (हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम) योजना पूरी तरह ऑनलाइन सॉफ्टवेयर सिस्टम पर आधारित होगी अतः आयुष्मान मित्रों को आयुष्मान भारत पोर्टल की पूरी जानकारी के साथ तैयार किये जा रहे सॉफ्टवेयर पर काम करना होगा जिसके लिए प्रधान मंत्री कौशल केंद्रों के द्वारा आयिष्मान मित्रों को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी

आयुष्मान भारत योजना की अधिक जानकारी के लिए  http://enterhindi.com//ayushman-bharat-national-health-protection-mission/ पर विजिट करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here