अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन, आधार EKYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता संशोधन तथा सत्यापन

3
4598
अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन

ATITHI SHIKSHAK REGISTRATION 2022 AADHAR EKYC AND VERIFICATION ON GFMS– पोर्टल के माध्यम से अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन, आधार KYC , पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता संसोधन तथा सत्यापन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। पोर्टल में पंजीकरण एवं सत्यापन की प्रक्रिया नीचे दी जा रही है

शैक्षणिक सत्र 2022 -23 , में CM RISE विद्यालयों में अकादमिक के अतिरिक्त सह – अकादमिक स्टाफ भी शामिल है। सह – अकादमिक पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के आधार पर जनरेट होने वाले स्कोर कार्ड की जानकारी नीचे दी गयी है

नवीन पंजीकरण

नवीन आवेदक पोर्टल पर प्रदर्शित समस्त जानकारी पंजीकृत करेंगे तथा EKYC करने के उपरांत आवेदन को संकुल प्राचार्य से सत्यापित कराया जाय, जिससे स्कोर कार्ड जनरेट हो सके।

पूर्व पंजीकृत आवेदन में EKYC तथा सत्यापन :

आवेदक जिनकी जानकारी सत्यापित नहीं है वे लॉगिन के उपरांत अपनी जानकारी में संसोधन कर सकते हैं। संसोधन के उपरांत आवेदन को संकुल प्राचार्य से सत्यापित अवश्य कराया जाय जिससे की स्कोर कार्ड जनरेट हो सके।

पूर्व से सत्यापित आवेदन (जिनके स्कोर कार्ड उपलब्ध हैं ) में संशोधन :-

आवेदक जिनकी जानकारी सत्यापित है , उनको आवेदन को अनलॉक करना होगा। अनलॉक प्रक्रिया में आवेदन में दर्ज मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा जिसको अंकित करने के पश्चात आवेदन अनलॉक हो जायेगा। अनलॉक पचत आवेदक अपनी जानकारी में संसोधन कर सकते हैं। यह ध्यान रखा जाये संसोधन के उपरांत आवेदन को संकुल प्राचार्य से सत्यापित कराया जाये जिससे स्कोर कार्ड जनरेट हो सके।

समय सारणी

क्रगतिविधि समय सीमा
1अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा आधार EKYC सम्बन्धी कार्य10-06-2022 तक
2आवेदक द्वारा दर्ज की गयी जानकारी का संकुल प्राचार्य द्वारा GFMS पोर्टल पर सत्यापन।11-06-2022 तक

Atithi Shikshak Registration 2022-23

Atithi Shikshak Registration Kaise Karen : मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत ऐसे आवेदक जो अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं Guest Faculty Management System (अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली) में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।

अतः आवेदकों को सूचित किया जाता है की Guest Faculty Management System में आवेदन करने के लिए नीचे बताई गयी प्रक्रिया का पालन करें जिससे आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के पंजीयन कर सकें ।

आवश्यक दस्तावेज : Atithi Shikshak Registration

अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली में पंजीयन के लिए आपकी शैक्षणिक जानकारी डालने हेतु अपने सभी दस्तावेज अपने पास रखें जैसे की:-

  • 10th, 12th की मार्कशीट
  • स्नातक (UG)
  • स्त्रातकोत्तर (PG)
  • जाति प्रमाण पत्र(Cast Certificate)
  • अनुभव प्रमाण पत्र  (Experience Certificate) आदि

यदि आप किसी कंप्यूटर सेंटर से रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे हैं तो तो सभी दस्तावेजों की मूलप्रति साथ में ले जाएँ तो बेहतर रहेगा

दूसरी बात यदि आप खुद पंजीयन कर रहे हों तो 10th मार्कशीट (जन्म प्रमाण हेतु ) अंतिम शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट, जातिप्रमाण पत्र (SC/ST/OBC), अनुभव प्रमाण पत्र एवं विकलांगता प्रमाण पत्र (If Applicable) इन सभी के मूल प्रति की PDF फॉर्मेट में सॉफ्ट कॉपी की जरुरत पड़ेगी|

STEP 1: http://gfms.mp.gov.in/ पर जाएँ और थोड़ा सा होम पेग को स्क्रॉल करके नए आवेदन पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे स्क्रीन में दिखाया गया है ।

अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन
Home Page

STEP 2 नवीन पंजीयन हेतु मोबाइल नंबर अंकित करें और OTP जनरेट करें साथ ही प्राप्त OTP को अंकित कर वेरीफाई करें

STEP 2: आपको पहले अपनी बेसिक जानकारी नीचे दिखाए गए फॉर्म पर दर्ज करें और अपना आईडी एवं पासवर्ड जनरेट करें ।

Atithi Shikshak Registration

STEP 3: जिअसे आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म में डिटेल्स भरकर सबमिट करेंगे नीचे दिखाए गए इमेज के अनुसार आपकी स्क्रीन में आपका मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन आईडी के रूप में तथा साथ ही एक पासवर्ड दिखाई देगा जिसका प्रिंट निकाल कर आप रख लें । अब इस आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से आपको GFMS पोर्टल में लॉगिन करना होगा ।

ATITHI SHIKSHAK REGISTRATION 2019-20

STEP 4 :अब यहाँ पर अपनी एजुकेशन डिटेल्स को बारी बारी से सेव करें |

Atithi Shikshak Registration

यह भी पढ़े :

* अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन 2022-23

इस तरह आप अतिथि शिक्षक के लिए आप खुद रजिस्ट्रशन कर पाएंगे । ध्यान रखें यह रजिस्ट्रेशन नए अभ्यर्थियों के लिए है न की पहले से रजिस्टर्ड अभ्यर्थी के लिए ।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here