अतिथि शिक्षक आवेदन चालू कैसे करें चॉइस फिलिंग

1
2441

Atithi Shikshak Choice Filling 2019

अतिथि शिक्षक पोर्टल पर पंजीकृत एवं सत्यापित आवेदकों का स्कोर कार्ड ऑनलाइन जीएफएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित किया जा चुका है । सत्र 2018 -19 में स्कूलों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की उपलबद्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया निर्धारित की जा चुकी है तथ सभी प्राचार्यों को आदेशित किया जा चुका है ।
चूँकि आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्णतः ऑफलाइन है अतः सभी आवेदकों को जरुरी सभी दस्तावेजों के साथ सम्बंधित स्कूलों में जाकर रिक्त पदों के लिए आवेदन करना होगा । स्कोर कार्ड निम्न प्रक्रिया के द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है पूरी प्रक्रिया देखें
तथा शालावार रिक्त पदों की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

आप ऊपर दी जारी प्रक्रिया के अनुसार अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट करें एवं शालावार रिक्त पदों की जानकारी लेकर नीचे दी गयी डिग्री प्रक्रिया के अनुसार स्कूलों में रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदन करें |

Atithi Shikshak Choice Filling

Atithi Shikshak Choice Filling

STEP 1: सर्वप्रथम मध्य प्रदेश सर्कार द्वारा जारी आदेश को यहाँ से पढ़ें और इस आदेश में पेज क्रमांक चार (आवेदन पत्र) एवं पेज क्रमण पांच (घोषणा पत्र) और पेज क्रमांक छः (उपस्थिति प्रमाण पत्र) यदि आवश्यक हो को डाउनलोड कर प्रिंट लें । आदेश प्रतिलिपि

STEP 2: प्रिंट लेने के पश्चात कुल स्कूलों में आवेदन की चॉइस के आधार पर उतने प्रति आवेदन की बना लें आवेदन के आवेदन पत्र,साथ स्कोर कार्ड,घोषणा पत्र को संलग्न करें |

STEP 3: अब आप सम्बंधित स्कूलों में स्वयं जाकर आवेदन की हार्डकॉपी जमा कराएं तथा पावती लें |तथा पावती को सुरक्षित अपने पास रखें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में आपके पास पावती ही एक आधार होगी

सभी स्कूलों में एक शिक्षक को आवेदन जमा करने एवं पावती प्रदान करने के लिए रिजर्व किया गया है ध्यान रहे आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक है अतः आप आप खुद आवेदन को स्कूल तक पहुँचाना सुनिश्चित करें

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here