आयुष्मान भारत योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

12
4798

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana):-

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) या राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना (National Health Protection Scheme) की घोषणा केंद्र सरकार ने 2018 के यूनियन बजट में की थी | इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना है |

Ayushman Bharat Yojana

केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) देश भर से करीब 10 करोड़ गरीब BPL परिवारों को कवर करेगी जिसमें लगभग 50 करोड़ नागरिक शामिल होंगे | आयुष्मान भारत कार्यक्रम ((Ayushman Bharat Program)) के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना (National Health Protection Scheme) माध्यमिक और तृतीयक care hospitalization प्रदान करेगी |

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत एक और पहल में, केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरे देश में 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र खोलने जा रही है | ये स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (health and wellness centers) मुफ़्त निदान सेवाएं और आवश्यक दवाएं प्रदान करेंगे |

आयुष्मान भारत योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन:-

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के शुभारंभ के साथ की गई है | हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि लाभार्थी परिवारों को कार्यक्रम के तहत कैसे पंजीकृत किया जाएगा या लाभार्थी परिवारों के चयन के लिए वास्तविक पात्रता मानदंड क्या होंगे |

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है | जैसे ही आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी, हम इसे यहां update कर देंगे |

आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्रता मापदंड:-

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के लिए पात्रता मानदंड पूरी तरह से SECC आंकड़ों पर आधारित है, जो पूरे देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को कवर करता है | लाभार्थी परिवारों की कुल संख्या 10.74 करोड़ होगी जिसमें ग्रामीण परिवार और शहरी क्षेत्रों के कामगारों के परिवारों को शामिल किया जाएगा |

हालांकि, अगर भविष्य में SECC dataसे किसी को हटाया जाता है या किसी को शामिल किया जाता है तो इस योजना में भी वैसे ही परिवर्तन किए जाएंगे और लाभार्थी परिवारों को मापदंड के आधार पर लाभार्थी सूची में शामिल किया जाएगा या हटाया जाएगा |

आयुष्मान भारत योजना की मुख्य विशेषताएं:-

Health Budget

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना (National Health Protection Scheme) और स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र (Health and Wellness centers), आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत शुरू की गई दो प्रमुख पहलें हैं |
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन (National Health Protection Scheme) में secondary and tertiary care hospitalization के लिए प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा |
  • पूरे देश के स्वास्थ्य केंद्रों / अस्पतालों में लगभग 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों (Health and Wellness centers) की शुरुआत की जाएगी |
  • लगभग 10 करोड़ वंचित ग्रामीण और शहरी परिवारों (देश की कुल आबादी का करीब 40%) को स्वास्थ्य बीमा कवरेज योजना के तहत कवर किया जाना है |
  • लाभार्थियों का चयन SECC data के आधार पर किया जाना है |
  • लाभार्थियों के परिवार के आकार पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा |
  • इस योजना से रोगी का समय पर उपचार हो जाएगा स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की समग्र दक्षता और उत्पादकता बेहतर होगी जिससे जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा |
  • बीमा कवरेज का premium वित्त मंत्रालय द्वारा परिभाषित राशन के आधार पर पूरी तरह से केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा वहन किया जाएगा |
  • राज्यों में इस योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (State Health Agency) जिम्मेदार निकाय होगी |
  • उपचार की लागत सरकार द्वारा अग्रिम रूप से परिभाषित की जाएगी ताकि लागत को नियंत्रित किया जा सके |
  • इस योजना के लाभ पूरे देश में कहीं भी प्राप्त किए जा सकेंगे, अर्थात् एक लाभार्थी सूची में सम्मिलित देश के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में cashless उपचार का लाभ उठा सकते हैं |
  • Paperless और cashless लेनदेन को सक्षम बनाने के लिए, केंद्र सरकार, नीति आयोग के साथ एक मजबूत, modular, scalable and interoperable IT platform स्थापित करेगा |
  • आयुषमान भारत – राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन (Ayushman Bharat – National Health Protection Mission) में केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) और वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना (SCHIS) को शामिल किया जाएगा |

12 COMMENTS

  1. Sir, I have 1 acre agricultural land. We are 8 members in the family. None is in government Job. Am I elligible for this plan?

  2. हमारे प्रधान मंत्री जी का धन्यवाद जिन्होने आयुष्मान भारत योजना का शुभ आरम्भ करके देश के आर्थिक रूप से कमजोर जनता को इसका लाभ मिलेगा । ………….इसके लिए मोदी जी का धन्यवाद ।

  3. Tel malegain dist. Nashik .stet.maharatra.. मध्ये कोणत्या हॉस्पिटल मधे ही सुविधा आहे ..

  4. मैं माननीय प्रधान मंत्री जी कम योगी आदित्य नाथ जी का शुक्रगुजार हु उन्होंने इस स्लीप का शुभारम्भ कर काफी परिसर को इसका लाभ पहुंचाया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here