आरटीई प्रपोज़ल (Step by Step Guide) के बारे में सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं।

0
436
Rte Proposal 2022-23

RTE Proposal- अशासकीय स्कूल द्वारा प्रपोजल तैयार करने के लिए लॉगिन से लेकर प्रपोज़ल प्रिंट करने तक आने वाले सभी चरणों साथ ही आने वाली सभी समस्याओं के साथ उसका निराकरण के बारे में जानकारी साझा करेंगे। सर्वप्रथम इस पोस्ट में सभी स्टेप्स के ओवरव्यू देंगे की आप प्रपोज़ल बनाते समय किन किन चरणों से गुजरना होगा साथ ही बिभिन्न लेखों के माध्यम से हर स्टेप्स के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

RTE Proposal

ARTICLE 1: आरटीई पोर्टल लॉगिन : आरटीई पोर्टल में प्रपोज़ल की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर अपने आरटीई आईडी पासवर्ड से लॉगिन करना होता है। हम यह मानते हैं की आपके पास आरटीई पोर्टल का आई डी पासवर्ड उपलब्ध है और यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है या भूल गए हैं तो सेकंड स्टेप्स पासवर्ड रिकवर या रिसेट का अध्ययन करें।

ARTICLE 2: पासवर्ड रिकवर या रिसेट :आप लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं या पासवर्ड गलत बता रहा है इस केस में आप खुद मोबाइल के माध्यम से शिक्षा मित्र एप्प में जाकर पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं पासवर्ड नया बनाने के लिए लेख का अध्ययन करें यहाँ विस्तार से जानकारी दीं गयी है

ARTICLE 3: शुल्क प्रतिपूर्ति एवं भुगतान प्रबंधन:

ARTICLE 4 : बैंक विवरण संबंधित

ARTICLE 4.1 :बैंक विवरण जोड़ें
ARTICLE 4.2 :बैंक विवरण लॉक करें

ARTICLE 5: स्कूल फीस प्रबंधन

ARTICLE 5.1:स्कूल फीस रजिस्टर/अपडेट करें
ARTICLE 5.2:स्कूल फीस लॉक करें
ARTICLE 5.3:लॉक किये गए स्कूल फीस का विवरण देखें
ARTICLE 5.4:स्कूल फीस संरचना अपलोड करें
ARTICLE 5.5:स्कूल फीस संरचना लॉक करें
ARTICLE 5.6:लॉक किये गए फीस संरचना को डाउनलोड करें

ARTICLE 6: छात्र पंजीयन
ARTICLE 6.1:पूर्व से अध्यनरत छात्र को प्रमोट करें
ARTICLE 6.2:वर्तमान सत्र के नवीन छात्र का पंजीयन करें
ARTICLE 6.3:छात्र आधार सत्यापन

ARTICLE 7: छात्र उपस्थिति
ARTICLE 7.1:छात्र की उपस्थिति दर्ज करें
ARTICLE 7.2: छात्र की दर्ज उपस्थिति अद्यतित करें
ARTICLE 7.3:छात्र की दर्ज उपस्थिति लॉक करें
ARTICLE 7.4:छात्र की उपस्थिति देखें
ARTICLE 7.5:छात्र की उपस्थिति अनलॉक करें

ARTICLE 8: फीस प्रतिपूर्ति प्रस्ताव
ARTICLE 8.1: मेरे विद्यालय के लिए नोडल अधिकारी देखें
ARTICLE 8.2:अनलॉक फीस प्रतिपूर्ति विवरण
ARTICLE 8.3: फीस प्रतिपूर्ति प्रस्ताव बनाएं
ARTICLE 8.4: फीस प्रतिपूर्ति प्रस्ताव लॉक करें
ARTICLE 8.5: फीस प्रतिपूर्ति प्रस्ताव देखें
ARTICLE 8.6: त्रुटि सुधार हेतु DPC द्वारा वापिस (Revert) किये लॉक प्रपोजल की सूची
ARTICLE 8.7: त्रुटि सुधार हेतु लॉक प्रपोजल निरस्त कर वापिस (Revert) लेना
ARTICLE 8:.8: त्रुटि सुधार हेतु निरस्त कर वापिस (Revert) किये लॉक प्रपोजल की सूची

ARTICLE 9: रिपोर्ट
ARTICLE 9.1: वर्ष 2018-19 में दिये गये अग्रिम भुगतान राशि की स्कूल वार जानकारी देखें
ARTICLE 9.2: जिलावार आरटीई शुल्क प्रतिपूर्ति अंतर्गत छात्र पंजीयन एवं प्रस्ताव की स्थिति

ARTICLE 10: पेमेंट निष्क्रिय छात्रों की सूची
ARTICLE 10.1: नोशनल एडमिशन के कारण डीपीसी द्वारा अस्वीकृत किये गए छात्रों की सूची
ARTICLE 10.2: डीपीसी द्वारा अस्वीकृत किए गए छात्र जिनका आधार सत्यापन ओटीपी के द्वारा किया गया
ARTICLE 10.3: डीपीसी द्वारा अस्वीकृत शिक्षा पोर्टल पर अन्य स्कूल मे अध्यंरत छात्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here