जानें कौन हैं असर मलिक? जिन्होंने नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई से किया निकाह

0
1000
कौन हैं असर मलिक
About Asar Malik in Hindi

असर मलिक:-

पाकिस्तानी एक्टिविस्ट और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (24) ने असर मलिक से निकाह कर लिया है | ब्रिटेन के बर्मिंघम स्थित घर पर यह समारोह हुआ | मलाला और उनके पार्टनर ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी | असर मलिक पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) के जनरल मैनेजर व उद्यमी है | मलाला ने इसे अपने जीवन का बेहद अनमोल दिन बताया |

क्रिकेट में मलिक की गहरी रुचि है | वह पाकिस्तान टी20 लीग में मुल्तान सुल्तांस टीम के लिए खिलाड़ी तैयार करने का कार्यक्रम बना चुके हैं | असर 2020 से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ काम कर रहे हैं | पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि असर को गली क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी है | वह गली के क्रिकेट से टैलेंट निकालने के लिए भी जाने जाते हैं |

असर मलिक ने स्कूली शिक्षा लाहौर से पूरी की है | वह एचिन्सन कॉलेज, लाहौर में पढ़े हैं। उन्होंने लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज से स्नातक किया था |

कौन हैं असर मलिक:-

मलाला यूसुफजई के पति असर मलिक स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से संबंध रखते हैं | उनके LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में हाई परफॉर्मेंस जनरल मैनेजर हैं | उन्होंने लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंस से इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है | वे कोका कोला और फ्राइसलैंड कैंपिना जैसे फेमस ब्रांड के लिए भी काम कर चुके हैं |

Asar Malik

असर मलिक पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान के लिए भी ऑपरेशनल मैनेजन के रूप में काम कर चुके हैं | उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिलॉसोफी, राजनीति शास्त्र और इकोनॉमिक्स में भी पढ़ाई की है |

बता दें कि असर मलिक की पत्नी मलाला यूसुफजई का जन्म पाकिस्तान में हुआ | पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की हिमायत करने वाली मलाला यूसुफजई पर तालिबान आतंकियों ने 2012 में हमला किया | उस समय उनकी उम्र 15 साल थी | लड़कियों की शिक्षा और अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली मलाला पाकिस्तान में आतंकियों के निशाने पर रहीं | उन्हें 2012 में पाकिस्तान की खूबसूरत स्वात घाटी में स्कूल से घर लौटते समय गोली मार दी गई थी |

मलिक की स्कूली और उच्च शिक्षा:-

मलाला के पति असर मलिक ने अपनी स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा पाकिस्तान में पूरी की है | मलिक ने 2012 में लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (LUMS) से इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में स्नातक की डिग्री ली | उन्होंने थिएटर प्रोडक्शन कंपनी ड्रामालाइन के प्रेसिडेंट के रूप में भी काम किया है | पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक असर और मलाला की पहचान 2019 में हुई थी |

मलिक का स्ट्रीट क्रिकेट पर काफी तवज्जो:-

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक असर मलिक स्ट्रीट क्रिकेट को काफी तवज्जो देते हैं | उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चाहते हैं कि क्रिकेट का टैलेंट पाकिस्तान की गलियों से निकलकर दुनिया के सामने आए | अगर पाकिस्तान में जमीनी स्तर पर क्रिकेट में सुधार होता है तो अंतरराष्ट्रीय टीम के पास अच्छे विकल्पों की कमी नहीं होगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here