Aarogya Setu App से Corona Vaccine Registration करें

Latest Update :

Aarogya Setu App से Corona Vaccine Registration- 01 मई 2021 से Covid-19 Vaccination Program का चौथा फेज शुरू हो रहा है इस फेज में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगेगी | इससे पहले 01 अप्रैल 2021 से Covid-19 Vaccination Program का तीसरा फेज शुरू हुआ था | इस फेज में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लग रही थी |

Aarogya Setu App से Corona Vaccine Registration- कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का दूसरा फेज 1 मार्च 2021 से शुरू हो चूका है | कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को Corona Vaccine Registration करना अनिवार्य है | Corona Vaccine Registration को लेकर लोगों में बहुत है | लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने कहा है कि अब वैक्सीनेशन के लिए Aarogya Setu App के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है |

आपको बता दें की जिन लोगों की उम्र 60 साल या ज्यादा है, उन्हें रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन के वक्त ID कार्ड साथ रखना होगा | 45 से 60 साल के जिन लोगों को गंभीर बीमारी है, उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा | सरकार ने इसके लिए डिक्लरेशन फॉर्मेट के साथ इस क्राइटेरिया में आने वाली 20 बीमारियों की लिस्ट भी जारी कर दी है | इस फॉर्म को डॉक्टर से सर्टिफाई करवाना होगा |

आरोग्य सेतु एप पर एक कोविन विकल्प भी दिया गया है जहां वैक्सीन की सूचना, सर्टिफिकेट, डैशबोर्ड, लॉग इन इत्यादि की जानकारी होगी | साथ ही यहां कोरोना वायरस के नए मामलों को लेकर भी जानकारी दी गई है | पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलने के बाद सबसे पहले पहचान पत्र की जानकारी देनी होगी। आधार कार्ड, वाहन लाइसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड या फिर वोटर कार्ड भी हो सकता है |

Aarogya Setu App से Corona Vaccine Registration कैसे करें पंजीकरण प्रक्रिया:-

  • Corona Vaccine Registration कराने के लिए आपको सबसे पहले Aarogya Setu App में CoWIN टैब पर जाना होगा | यहां Vaccination (Login/Register) पर टैप करें फिर प्रोसेस पर टैप करें |
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का पेज दिखाई देगा | इसके बाद ऐप आपका मोबाइल नंबर पूछेगा | नंबर verify करने के लिए ऐप आपके मोबाइल पर एक OTP भेजेगा जिसे डालकर आपको PROCEED TO VERIFY बटन पर क्लिक करना है |
  • नंबर verify होने के बाद आपको आईडी का प्रकार, संख्या और उस पर अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा | इसके बाद आपको Gender और उम्र भी दर्ज करना होगा | उदाहरण के लिए आप फोटो आईडी प्रूफ के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • आप जिस व्यक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, अगर वह सीनियर सिटीजन हैं तो Submit बटन पर क्लिक करें | यदि आप किसी गंभीर बीमारी वाले व्यक्ति के  (comorbidities) लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, तो यह पूछने पर हां पर क्लिक करना होगा कि ‘Do you have any comorbidities (pre-existing medical conditions)’. अप्वाइंटमेंट के लिए जाने पर 45 वर्ष से 60 साल के लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट ले जाना होगा | एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद कन्फर्मेशन मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा |
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बाद Account Details दिखेगा | एक व्यक्ति इससे पहले दर्ज किए गए मोबाइल नंबर से जुड़े 4 और लोगों को जोड़ सकता है | आप ‘Add beneficiary‘ पर क्लिक करके दूसरे व्यक्तियों का डिटेल भी दर्ज कर सकते हैं |
  • इसके नीचे आपको एक कैलेंडर आइकन ‘Schedule Vaccination’ भी दिखेगा | अप्वांइटमेंट के लिए उस पर क्लिक करें |
  • फिर ‘Find Vaccination Center‘ पेज आएगा | अब राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, जिला, ब्लॉक और पिनकोड जैसे डिटेल दर्ज करने होंगे | ये सभी जानकारी दर्ज करने के बाद ‘Find’ बटन पर क्लिक करें |
  • आपके जगह के आधार पर वैक्सीनेशन सेंटर्स की एक लिस्ट दिखाई देगी | आप उनमें से किसी एक को चुन सकते हैं और फिर इन सेंटर्स पर मौजूद वैक्सीनेशन डेट देख सकते हैं | यदि स्लॉट और तारीखों का ऑप्शन अवेलबल है तो आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक का सलेक्शन कर सकते हैं | आप अगले सप्ताह से तारीखें भी चुन सकते हैं और फिर ‘Book‘ ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब Appointment Confirmation पेज बुकिंग का डिटेल दिखाएगा | यदि जानकारी सही है तो आप ‘Confirm‘ पर क्लिक कर सकते हैं या कुछ बदलाव के लिए ‘Back‘ पर क्लिक कर सकते हैं |
  • अंत में एक ‘Appointment Successful‘ पेज सभी डिटेल दिखाएगा | अब आप वैक्सीनेशन डिटेल को डाउनलोड कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here