Aadhar Number Ko Pan Card Se Link Karen :आयकर विभाग के नए गाइड लाइन (दिशानिर्देश)के अनुसार इनकम टैक्स Return भरने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है | आयकर विभाग द्वारा जारी एडवाइसरी के अनुसार सभी को सूचित किया जाता है की अपने आधार नंबर को पैन नंबर से लिंक कराएं |जिसके लिए आयकर विभाग ने नया पोर्टल भी लांच कर दिया है जिससे आप घर बैठे अपने आधार नंबर को पैन नंबर से लिंक करा सकते हैं
यदि आपके पास आधार नंबर और पैन नंबर है तो मात्र तीन चरणों (Three Steps ) में आधार नंबर को लिंक किया जा सकता है | हम यहाँ आपको आधार नंबर को लिंक करने की प्रोसेस बताने जा रहे हैं इसलिए जरुरी है की पूरा आर्टिकल आप ध्यान से पढ़ें
STEP 1 : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए जरुरी है की आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए https://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर क्लिक करें |जिससे आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जायेंगे जैसा की नीचे इमेज के माध्यम से दर्शाया गया है |
STEP 2 : आयकर विभाग की वेबसाइट पर आपको बायीं तरफ services सेक्शन में Link Aadhaar New की लिंक दिखाई देगी आप उस लिंक पर क्लिक करें |
लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन में एक फॉर्म दिखाई देगा जहाँ पर आपको अपने आधार एवं पैन सम्बन्धी जानकारी भरनी होगी |
- PAN : अपना पैन नंबर एंटर करें |
- Aadhar Number : 12 अंकों का अपना आधार नंबर एंटर करें |
- Name as per Aadhaar : यहाँ पर आपको अपना नाम एंटर करना है जैसा की आपके आधार में दिया गया है |
- Captcha Code : इमेज में प्रदर्शित करैक्टर को नीचे बॉक्स में एंटर करें
STEP 3 : अब फॉर्म में जरुरी जानकारी भरने के बाद जैसे ही आप लिंक आधार पर क्लिक करेंगे Successfully का मैसेज आपकी स्क्रीन में दिखयी देगा |इसका मतलब है की सफलता पूर्वक आपका आधार नंबर आपके पैन कार्ड नंबर से लिंक हो चुका है |
चाहें तो आप चेक करने के लिए यही प्रोसेस दोहरा कर देख सकते हैं दोहराने पर आपकी स्क्रीन में एक मैसेज आएगा Your pan number already linked to the given aadhar number (आपका पैन कार्ड पहले ही इस आधार नंबर से लिंक हो चुका है )