Google File Go App क्या है? इससे File sharing कैसे करे?

0
3171
google file go

Google File Go क्या है? जानिए इससे जुडी सारी जानकारी

अगर आप एक smartphone user हैं, तो आपने कभी न कभी अपने smartphone से दूसरे smartphone में data या file जरूर transfer की होगी | आप में से ज्यादातर लोगों ने file और data को transfer करने के लिए, Shareit या Xender का उपयोग किया होगा | लेकिन आज हम आपको एक नए File Sharing Application के बारे में बताने जा रहे है जिसको की Google द्वारा बनाया गया है, और ये बहुत अच्छा काम भी करता है |

Google File Go

Google File Go एक File Sharing Application है, जिसको Google ने बनाया है | ये Application आपके file,data और मोबाइल apps को share करने के काम आता है | आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की Google play store में अभी भी बहुत  सी Application ऐसी है जो आपके personal data का गलत इस्तेमाल करती है | यही वजह है कि Google ने आपके लिए, अपना खुद का File Sharing Application बनया है ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपना data share कर सके |

Google File Go से आप offline और online दोनों ही तरीकों से अपना data share कर सकते है | Google  File Go एक बहुत अच्छी Application है, जिससे आप अपने फ़ोन का data share कर सकते है | Google  File Go, secure होने के साथ-साथ डाटा भी बहुत जल्दी ट्रांसफर करती है, और इसमें आपको data share करने में कही कोई परेशानी नहीं होगी |आप आसानी से data share कर सकते है.

Google File Go के कुछ खास features:-

1. Free up space

इस feature से आप अपने smartphone से जो काम की चीज़ नहीं है, या जिसका उपयोग आप नहीं करते है, उसे हटा सकते हैं | आपके permission के बाद ये उन applications, files और photos को automatic delete करता है |और इसी के साथ ये आपके फ़ोन की speed और performance को भी तेज़ करता है |

2. Find File Faster 

इस feature से आप अपने smartphone में बिना File manager के अपने फाइल को डायरेक्ट एप्लीकेशन में देख सकते है. और उनको open और share कर सकते है |

3. Share Files 

इस feature से Photos, Videos,  बड़ी फाइलें या App APK File Transfer कर सकते हैं | Encrypted, direct wi-fi netwaork पर 480 MBPS तक सुपर-फास्ट Speed के साथ आप सब कुछ बड़ी आसानी से कर सकते हैं |

आप File Go एप्लीकेशन से अपने phone storage से अपने SD Card storage में बहुत आसानी से file move या copy कर सकते है. आप इसका उपयोग File Manager की तरह से भी कर सकते है, क्युकी इसमें वो सब फीचर्स है जो एक File Manager App में होते है, वो सब पहले से File Go में है | जिससे आपको file move या copy करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी |

File Go में फाइल शेयर कैसे करे ?

Step 1: सबसे पहले आपको File Go एप्लीकेशन को Play Store से Download करना होगा | उसके बाद जब ये आपके स्मार्टफोन में install हो जाए, तो आपको एप्लीकेशन को open करना है |

Step 2: अब आपके सामने जैसे ही एप्लीकेशन open होगा तो आपको सामने दो option मिलेंगे जिसमे से एक होगा Send का और एक होगा Receive का अगर आपको अपने मोबाइल से File share करनी है तो आपको Send में क्लिक करना होगा, और अगर आपको फाइल लेनी है तो Receive में क्लिक करना होगा.

Step 3: अगर आपको File Share करनी है तो आप Send बटन में क्लिक करेंगे, फिर आपको जिनके मोबाइल में फाइल send करनी है, उनके मोबाइल में Receive बटन में क्लिक करना होगा |

Step 4: एक बार दोनों स्मार्टफोन एक दूसरे से connect हो जाने के बाद आप अपना डाटा या फाइल शेयर कर सकते है |

तो दोस्तों सायद अब आपको पता चल गया होगा की File Go क्या है, इसका क्या उपयोग है, और इसको कैसे यूज़ करते है. आप कोनसा फाइल शेयर एप्लीकेशन यूज़ करते है, हमे जरूर बातये निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में, और अगर आपको फाइल शेयर करने में कोई परेशानी हो रही हो तो आप हमसे पूछ सकते है, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे. इस पोस्ट को अपने friends और family के साथ भी जरूर शेयर करे, और उनको भी File Go क्या है, इसकी जानकारी दे.

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को फॉलो करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here