SHIKSHA PORTAL: कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की आधार E-Kyc पेंडिंग और अप्रूवल लिस्ट कैसे देखे ? जाने यहाँ पर…

0
3228
शिक्षा पोर्टल छात्रवृत्ति फीडिंग कैसे करें।

Shiksha portal- मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक /1265/775257/22/20-2 दिनांक 04.08.2022 लो.शि.सं. का पत्र क्र/ समे. छा./अभि/ 01 दिनांक 169 दिनांक 16.08.2022 के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं का आधार E-Kyc अनिवार्य है एवं योजना अंतर्गत समस्त छात्रवृतिओ का भुगतान छात्र एवं छात्राओं के आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट में ही किया जायेगा| कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के आधार E-Kyc करने की सुविधा समग्र शिक्षा पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गयी है | कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं का आधार E-Kyc सम्बंधित छात्र एवं छात्राओं द्वारा कराया जायेगा जो कि OTP अथवा बायोमैट्रिक द्वारा किया जा सकता है |

कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की आधार E-Kyc पेंडिंग और अप्रूवल लिस्ट ऐसे देखे:

कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की आधार E-Kyc पेंडिंग और अप्रूवल लिस्ट देखने के लिए निम्न प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा :-

STEP 1: सर्वप्रथम आप किसी ब्राउज़र पर समग्र शिक्षा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspx को ओपन करना होगा |

Shiksha portal

STEP 2: ऑफिसियल वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspx ओपन हो जाने के बाद होम पेज के राइट कार्नर पर लॉगिन का एक बटन दिखाई देगा|

STEP 3: अब आप को लॉगिन  के बटन पर क्लिक करना है जिससे एक नया पेज ओपन होगा | जिसमे से एक नया पेज ओपन जिसमे आप को अपने स्कूल की यूजर आई डी और पासवर्ड का उपयोग करते हुए लॉगिन करना है |

STEP 3: अब समग्र शिक्षा पोर्टल में लॉगिन हो जाने के बाद आप को मेन मेनू में जाकर STUDENT PROFILE MANAGEMENT वाले टैब में क्लिक करना है |

STEP 4: STUDENT PROFILE MANAGEMENT वाले टैब में क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे से Student Profile वाले टैब में क्लिक करना है ा |

STEP 5: अब Student Profile वाले टैब में क्लिक करते ही एक सब मेनू ओपन होगा जिसमे से List of Students (Pending/ Approval) वाले लिंक पर क्लिक करना है |

STEP 6: List of Students (Pending/ Approval) वाले लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज पेज ओपन होगा जिसमे आप के स्कूल की जानकारी प्रदर्शित होगी |

STEP 7: अब आप को Academic Year का चयन करना है और दिखाई दे रहे कॅप्टचा कोड को एंटर करना है | और फ़िल्टर बटन पर क्लिक करना है |

STEP 8: Academic Year का चयन करने और कॅप्टचा कोड एंटर करने के बाद फ़िल्टर बटन पर क्लिक करते ही Pending E- Kyc लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी |

इस तरह से आप पता लगा सकते हैं की आप के स्कूल की कक्षा 9 से 12 तक के कितने छात्रों की आधार E-Kyc पेंडिंग और अप्रूवल लिस्ट शेष बची हुई है | जिन्होंने अभी तक आधार E -Kyc नहीं करवाया है |

यह भी पढ़े :

SHIKSHA PORTAL : कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों का आधार E-Kyc कैसे करे? जाने यहाँ पर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here