0055 Head Charitra Praman Patra ka Chalan Kaise jama karen: सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, पासपोर्ट आवेदन और भी कई अन्य कार्यों के लिए अक्सर पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की जरुरत पड़ती है। पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (character certifcate ) स्थानीय पुलिस थाना द्वारा जारी किया जाने प्रमाण पत्र होता है जो आपके किसी भी तरह के आपराधिक रिकॉर्ड ना होने को सत्यापित करता है|

पुलिस चरित्र प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज | 0055 Head Charitra Praman Patra ka Chalan Kaise jama karen

  • थाना प्रभारी के नाम आवेदन पत्र
  • चरित्र सत्यापन फॉर्म Download Form
  • पासपोर्ट फोटो 2
  • आधार कार्ड प्रतिलिपि
  • शपथ पत्र (10 रूपये के स्टाम्प पेपर में)
  • समग्र आईडी
  • ट्रेज़री चालान 100 रूपये का (शासकीय कोषालय लेजर हेड 0055 पुलिस गृह विभाग (म प्र) में जमा करना है। BPL धारक को चालान जमा करना अनिवार्य नहीं है केवल BPL कार्ड की छायाप्रति लगाएं )
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अंकसूची (10TH)
  • नोट : निवास प्रमाण पत्र लगाना अति आवश्यक है

शासकीय कोषालय लेजर हेड 0055 पुलिस गृह विभाग (म प्र) में जमा करने की प्रक्रिया

STEP 1: शासकीय कोषालय लेजर हेड 0055 पुलिस गृह विभाग (म प्र) में जमा करने के लिए मध्य प्रदेश ट्रेजरी की आधिकारिक वेबसाइट https://mptreasury.gov.in/ में जाना होगा | वेबसाइट के में पेज पर आपको CYBER TRESURY विकल्प पर क्लिक करें | साइबर ट्रेजरी में क्लिक करने पर आपको तीन विकल्प मिलते हैं Cyber Treasury, Challan Search and Department Itegration इनमे से आपको पहले विकल्प साइबर ट्रेजरी में क्लिक करना होता है |

0055 Head Charitra Praman Patra ka Chalan Kaise jama karen

STEP 2: यहाँ पर आपको दो विकल्प देखने को मिलते हैं पहला Registered User एवं Unregistered User | दूसरा विकल्प पब्लिक के लिए होता है जिससे की हमे चालान जमा करना है |

0055 Head Charitra Praman Patra ka Chalan Kaise jama karen

STEP 3 : अब यहाँ पर की मद (Head ) होते हैं जिनमे अलग अलग विभाग के अनुसार पैसा चालान के माध्यम से सरकार के खाते मे जमा किया जाता है |हर राज्य सरकार का एक कोशालय होता है हैं पर विभिन्न प्रकार मदों से आने वाले पैसों को एकत्रित किया जाता है | पुलिस चालान के लिए आपको Common Challan मद का उपयोग करना होगा |

0055 Head Charitra Praman Patra ka Chalan Kaise jama karen

STEP 4 : अब आपकी स्क्रीन में एक फार्म ओपन होता है जिसमे कुछ जरूरी जानकारी आवेदक को भरनी पड़ती है | क्या जरूरी जानकारी आपको चलन जमा करते समय भरना इसको हम एक एक करके समझते हैं |

  • Department : कॉमन चलन के अंतर्गत की विभागों को एक साथ एकत्रित किया गया है जिसमे से पुलिस चालान के लिए 02 Home डिपार्ट्मन्ट का चयन करना होगा |
  • Name of Depositer :जिसके नाम से आपको पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना है उसकी के नाम को यहाँ पर अंकित करना होगा
  • Office Name : आवेदक के संबंधित थाना प्रभारी के नाम से चालान को जमा किया जाता है जी की मेरा थाना मैहर है तो Office Name में मुझे Thana Prabhari Maihar लिखना होगा |
  • State & District :चूंकि आप मध्य प्रदेश कोशालय में पैसे जमा कर रहे हैं इसलिए स्वतः ही मध्य प्रदेश राज्य लिखा होगा लेकिन आप आवेदक जिस जिला का निवासी है उसे चयन करना होगा |
  • Adress Details of Payee:आवेदक का पता अनिकत करें की प्रमाण के आधार पर जैसे की आधार के अनुसार |
  • Mobile & Email Id : अदर डिटेल्स में मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी अंकित करें
  • From Date & To Date : From डेट में आज की दिनांक लें और To Date में 15 से 20 दिन का गैप लेकर चुन सकते हैं | हालांकि इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है |
  • Head of Account : सबसे मुख्य Head of Account चुनना होता है | होम डिपार्ट्मन्ट के अंतर्गत भी कई Sub Head होते हैं जो की अलग अलग कार्यों में विभाग चालान जमा करने के काम आते हैं |लेकिन आपको चरित्र प्रमाण पत्र के लिए 0055-00-103-0000 Fees Fines and forfeiture विकल्प का चुनाव करें |
  • Purpose : यहाँ पर Character Certificate लिखें
  • Amount: पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदक को 100 रुपये का चालान सरकारी कोशालय में जमा करना होता है |
0055 Head Charitra Praman Patra ka Chalan Kaise jama karen

STEP 5: फार्म में सभी जानकारी भरने के बाद Add Challan करने पर करने पर आगे विकल्प में बैंक का चयन करें जिससे की आप पेमेंट करना चाहते हैं और सुरक्षा कोड दर्ज करने के बाद कन्फर्म कर आनगे बढ़ें |

0055 Head Charitra Praman Patra ka Chalan Kaise jama karen

STEP 6: आगे बढ़ने पर URN जनरेट होता है ध्यान रखें इस URN की फोटो या स्क्रीन शाट जरूर लें अन्यथा पेमेंट फेल या सर्वर की समस्या होने पर आपको चालान प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है

STEP 7: URN सेव कर रख लेने के पश्चात भुगतान करें और भुगतान प्रचाट प्राप्त रसीद की प्रिन्ट जरूर लें

0055 Head Charitra Praman Patra ka Chalan Kaise jama karen

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here