लोकसभा सीट के अनुसार अपने क्षेत्र का रुझान कैसे देखें?

0
1041

अभी तक के रुझानों में जैसा की सभी देख ही रहे होंगे देशभर में NDA को बढ़त मिल रही है । तो आपके मन में आपके अपने लोकसभा से क्षेत्र से लड़ रहे आपके प्रिय नेता के बारे में भी जानने की इच्छा हो रही होगी । तो चलिए बिना देरी किये हुए आपको बताते हैं की कैसे आप भी अपने मोबाइल के कंप्यूटर के माध्यम से जारी रुझान को देख सकते हैं |

लोकसभा चुनाव 2019 : चुनाव आयोग के इस मोबाइल एप्प से जाने रुझान एवं परिणाम

STEP 1: अपने लोकसभा के अनुसार जारी तजा रुझानों को देखने के लिए आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://result.eci.gov.in/ पर जाना होगा | अब यहाँ पर आप PC लिंक पर क्लिक करें

STEP 2 : Constituencywise Trends के लिए नीचे बताई गयी लिंक पर क्लिक करें |

STEP 3: आप अपना राज्य चुनें

STEP 4: यहाँ लोकसभा लिस्ट के अनुसार आप अपने प्रिय नेता के चुनावी रुझानों को देख सकते हैं |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here