Guest Faculty Verification:-

मध्य प्रदेश में पहली बार अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनायी गयी है पर इस प्रक्रिया को देखकर ऐसा लगता है की सरकार ने भर्ती से पूर्व ऑनलाइन प्रक्रिया की कोई भी तैयारी नहीं की थी |जिस प्रकार पहले ऑनलाइन फॉर्म भरने में सर्वर की समस्या एवं अब  सत्यापन के लिए जिस प्रकार आवेदकों को दर -2 भटकना पड रहा है उसे देखकर तो यही लग रहा है |

अतिथि शिक्षक के वेरिफिकेशन के सम्बन्ध में आवश्यक बिंदु :-

अतिथि शिक्षकों के वेरिफिकेशन हेतु राज्य स्तर से सभी रजिस्टर्ड आवेदकों के मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेज दिया गया है |

फिर भी आवेदकों से sms प्राप्त नहीं होने की सूचना प्राप्त हो यही है अतः स्पष्ट किया जाता है की जिन आवेदकों का सत्यापन हो चूका है उन्हें छोड़कर शेष सभी आवेदकों के मोबाइल नंबर पर पुनः SMS भेज दिए गए हैं या भेज दिए जायेंगे जो अतिशीघ्र ही आवेदकों को मिल जायेंगे

आप की जानकारी के लिए बता दें की अब तक लगभग 90 हजार आवेदकों का वेरिफिकेशन किया जा चुका है ।

MP अतिथि शिक्षक 2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

जिन आवेदकों की अप्लीकेशन रिजेक्ट की जा रही है या रिजेक्ट कर दिए गए हैं उन्हें 10 सितम्बर से 14 सितम्बर तक का समय दिया जायेगा अतः आवेदक द्वारा पुनः करेक्शन किया जा सकेगा |

आदेश की प्रतिलिपि आप नीचे देख सकते हैं |

वेरिफिकेशन  की अंतिम तिथि को बढाकर 16  सितम्बर कर दिया गया है

अतिथि शिक्षक प्रवंधन :

असत्यापित आवेदकों को पोर्टल पर अपने यूजर नेम / पासवर्ड से लॉग इन कर अपने पंजीकृत मोबाइल पर वेरिकेशन कोड को SMS से पुनः प्राप्त करने हेतु पोर्टल पर आप्शन उपलव्ध करा दिया गया है |

  • आपके आवेदन के सत्यापन कि स्थिति जानने की सुविधा पोर्टल पर उपलव्ध करा दी गयी है
  • जिन आवेदकों का सत्यापन नहीं हुआ है वे पोर्टल पर उपलव्ध सुविधा का उपयोग कर वेरिकेशन कोड को SMS से पुनः प्राप्त कर सकते हैं |
  • जिनके आवेदन निरस्त हो गए हैं उनको अपना आवेदन में प्रविष्ट जानकारी को पोर्टल पर लॉग इन कर सुधारने की सुविधा प्रदान की जावेगी |
  • एक मोबाइल नंबर को जारी किया गया सत्यापन कोड अन्य किसी भी आवेदन को सत्यापन हेतु नही लिया जायेगा |
  • जिन आवेदंको के मोबाइल चोरी हो गए हैं या गुम हो गए हैं वे उसी नंबर की नयी सिम ले कर उपरोक्त विकल्प का उपयोग कर वेरिकेशन कोड को SMS से पुनः प्राप्त कर सकते हैं |
  • दस्तावेजो के सत्यापन की अंतिम दिनाँक को बड़ा कर 16-सितम्बर-2017 कर दिया गया है
  • सभी आवेदक अपने नजदीकी संकुल प्राचार्य (शासकीय हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी स्कूल) में जाकर सत्यापन करा सकते हैं |
  • किसी भी समस्या के लिए CPI कार्यालय कि संवंधित शाखा द्र्वारा संचालित हेल्प डेस्क से संपर्क करें |
  • MPSEDC / NIC से संपर्क करने की आवश्यकता नही है |

39 COMMENTS

  1. सर मेरा रजिस्टेशन पासवर्ड
    गलत बता रहा है तो मै दूसरा पासवर्ड कैसे पाये और रिसेट भी नही हो रहा है

  2. सर जी मेरा rajistation हो गया था but form verification न हो के lock हो गया था।और स्कोर कार्ड भी नहीं निकल रहा है में क्या करूँ कृपा करे

  3. Sir m anita may ra sub h information practice is sub ka naam choice m nhi diya gaya h jub ke Class11th or class 12th commerce m I.P.sub h or result m bhi show hota h par fir bhi saary sub ka naam h to fir is ka kyo nhi fir hum k s daaly please ans me sir

  4. Sir Maine atithi Shikshak me teaching kids tha lekin Maine panjiyan Nahi karva paya. Kya ab ho sakta he .offline panjiyan. Please help me.

  5. सर मैने अतिथि शिक्षक में पंजीयन नहीं कराया है। में पंजीयन कराना चाहता हूँ। आफलाइन पंजीयन हो सकते हैं। कृपया मार्गदर्शन करने की कृपा करें।

  6. मेरा रजिस्ट्रेशन में पूर्णांक त्रुटि के वजह से वेरिफिकेशन लॉक हो गया है रजिस्ट्रेशन रद्द होगया है sayad । अब क्या होसकता है? प्लीज़

  7. सर जी मेरा rajistation हो गया था but form verification न हो के lock हो गया था।और स्कोर कार्ड भी नहीं निकल रहा है में क्या करूँ कृपा करे

  8. सर जी मेरा rajistation में पूर्णांक त्रुटि हो गई थी but form verification न हो के lock हो गया था।रजिस्ट्रेशन रद्द होगया सायाद ।और स्कोर कार्ड भी नहीं निकल रहा है में क्या करूँ कृपा करे

  9. sir mene rejistaison mobile se kiya tha jiska user name and password mere pass sahi uplabdha he lykin me jab logine karta hu to password galat bata raha he jisse me ange ki prosis nhi kar pa raha hu

  10. Sirji mera ekyc Ho Gaya hai Lekin experience certificate ke rajister claim me ek bhee experience show nahi ho Raha hai

  11. Sir Mandla district me MS aur PS mein Kahin bhi khaLie portal mein nahi bata raha hai aur Anubhav ki Aadhar par SMC dwara chaynit Kiya Gaya Atithi Shikshak ka portal Mein generate nahi kiya gaya hai in SAB Baaton ko jankari Devan sir please aur Mandla district Main Kai logon ka experience certificate bhi nahi mila hai

  12. सर मेरा अतिथि शिक्षक में पंजीयन है पर फेरिबीकेशन नहीं हुआ है क्या सर 15/09/2019के बाद साइट खुलगी और मैं 26/08/2019 से वर्ग 3 में स्कूल भी जा रहा हूँ मानदेय मिलगा कि नहीं

  13. Sir mera verification nhi ho rha h kyuki. Mera. Phle verification ho gya tha jab 12th bs ki thi. Too sir ab meri d.ed complete ho gayi h ab me rajistion krvya h new too mera verification nhi ho rha Orr meri vo sim bn nhi rhi kyuki. Us sim ko band huy 1year ho gya too sir please help ki ab me kya kr skti hu..

  14. Comment:sir mera registration ho gaya h. lekin verification ki date band ho gai h jis se score card number nhi mil paya please help me.

  15. sir, merabhi score card nahi nikal Raha hai; jabaki yah likha huva aa raha hai ki mere Aadhar no.6699256….. par Koi aavedan satyapit nahi hai.ab main Kya Karun, kripa karake meri help karen.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here