Udyam Registration Online Portal:
केंद्र सरकार ने उद्योगों के रजिस्ट्रेशन को आसान बनाने के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल (Udyam Registration Online Portal), https://udyamregistration.gov.in/ शुरू कर दिया है | जहां पर कोई भी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमी (MSME) अपने व्यवसाय को रजिस्टर कर सकता है | 1 जुलाई 2020 से, उद्यम पोर्टल पर अपने उद्योग का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज़, प्रमाण-पत्र, फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं है |
26 जून 2020 को केंद्र सरकार ने स्व-घोषणा के आधार पर नए उद्यमों के ऑनलाइन पंजीकरण की अनुमति देने के लिए नए मानदंडों को अधिसूचित किया था | जिसका अर्थ है कि अब बस आधार नंबर और एक स्व घोषणा प्रपत्र के माध्यम से आसानी से उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर किया जा सकता है | पहले उद्यमियों को अपना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) को पंजीकृत कराने के लिए बहुत से कागजात और बहुत सी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता था जो इस उद्यम पोर्टल https://udyamregistration.gov.in/ से बहुत ही आसान हो गया है |
केंद्र सरकार उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के साथ Income tax और GST को भी एकीकृत किया है | भरे गए Enterprise विवरण को PAN NUMBER या GSTIN विवरण के आधार पर आसानी से सत्यापित किया जा सकता है | केवल आधार संख्या के आधार पर एक उद्यम पंजीकृत किया जा सकता है | अन्य विवरण किसी भी कागज को upload करने या जमा करने की आवश्यकता के बिना स्व-घोषणा के आधार पर दिए जा सकते हैं |
कोरोना वायरस महामारी और उसके कारण हुए लॉकडाउन में देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर डाला है जिससे दिहाड़ी मजदूर और रेहड़ी, ठेला लगाने वाले लोगों को भी नुकसान हुआ है इसी कारण से आत्मनिर्भर भारत अभियान और अन्य सरकारी योजनाओं को प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया है | इसी के साथ ही उद्योगो को उभारने के लिए MSME Champion और उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल को भी शुरू किया गया है |
उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के प्रकार:-
उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन दो प्रकार के लोगों के लिए है जैसे कि:
A) For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME
B) For those already having registration as EM-II or UAM
ये पोर्टल पूरी तरह से Income Tax और GSTIN व्यवस्था से जुड़ा रहेगा |
उद्यम रजिस्ट्रेशन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें:-
- MSME की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन, paperless और self declaration के आधार पर है | MSME को रजिस्टर करने के लिए कोई document upload नहीं करने होंगे |
- रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर जरूरी होगा |
- रजिस्ट्रेशन के बाद एक रजिस्ट्रेशन संख्या दी जाएगी |
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उस उद्यमी के लिए एक उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा |
- इस सर्टिफिकेट में एक Dynamic QR Code होगा, जिससे हमारे पोर्टल पर वेब पेज और उद्योग के बारे में जानकारी मिल सकेगी |
- रजिस्ट्रेशन को renew नहीं करना होगा |
- उद्योगों के निवेश और turnover पर PAN और GST से जुड़ी जानकारी संबंधित सरकारी डेटाबेसों अपने आप ले ली जाएगी |
- MSME मंत्रालय का ऑनलाइन सिस्टम पूरी तरह से Income tax और GSTIN system से जुड़े होंगे |
- जिनके पास MSME मंत्रालय के तहत किसी भी authority की तरफ से किया गया रजिस्ट्रेशन है उन्हें फिर से इस पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा |
- किसी भी Enterprise को एक से ज्यादा उद्यम रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है |