आवेदक रोजगार पंजीयन कैसे करें जाने पूरी प्रक्रिया | Rojgar Panjiyan Kaise Karen

29
28397
Rojgar Panjiyan Kaise Karen

Rojgar Panjiyan Kaise Karen : व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए रोजगार पंजीयन को अनिवार्य किया गया है इसलिए मध्य प्रदेश के निवासी आवेदक ध्यान दें की व्यापम का कोई भी परीक्षा फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की उनके पास रोजगार पंजीयन है या नहीं यदि है तो बेशक आप फॉर्म भर सकते है और यदि नहीं है तो इसे अनिवार्य रूप से करा लें |

पुरानी पद्धति से रोजगार पंजीयन करने के लिए अपने जिला रोजगार कार्यालय जाना पड़ता था जो की आप जानते हैं साथ में रोजगार पंजीयन करने के लिए पैसों के साथ आपका समय भी बर्बाद होता था | लेकिन अब इस प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया गया है | यदि आपके पास एक स्मार्ट फोन या कंप्यूटर और इंटरनेट है तो आप बड़ी ही आसानी से अपना या किसी और का पंजीयन घर बैठे कर सकते हैं इसके लिए किसी भी बेरोजगार आवेदक को कहीं भी भटकने की जरुरत नहीं है और इस डिजिटल युग में हम भटकना भी नहीं चाहेंगे |

बस आप अपना स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट चालू करें और शुरू हो जाएँ पंजीयन करने की प्रक्रिया नीचे हम आपको बताएँगे

STEP 1  ऑनलाइन रोजगार पंजीयन करने के लिए सबसे पहले रोजगार कार्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://mprojgar.gov.in/ पर जाएँ या गूगल में  Rojgaar Panjiyan लिखकर सर्च करें एवं पहली लिंक ओपन करें  

ऑफिसियल वेबसाइट पर आप देखेंगे की राइट में आवेदकों के लिए एक कालम है जिसमें विकल्प है “आवेदक पंजीयन करने के लिए क्लिक करें” आपको इस विकल्प में क्लिक करना है

rojgar panjiyan kaise karen

STEP 2  अब स्क्रीन में एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा जिसे आप अपनी जानकारी के आधार पर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें

अब आपको दो विकल्प मिलेंगे पहला लॉगिन (यदि आपका पहले से रजिस्ट्रेशन हो तो इस विकल्प का उपयोग करें ) अन्यथा Register as Citizen में क्लिक करें और कुछ बेसिक जानकारी के साथ मोबाइल नंबर ईमेल आईडी एवं उचित पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।

rojgar panjiyan kaise karen

STEP 3: जैसे ही सबमिट करते हैं एक OTP आपके दर्ज मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है प्राप्त OTP को OTP BOX दर्ज कर वेरीफाई करें।

STEP 4: OTP वेरीफाई होने के बाद आप पहले विकल्प लॉगिन का उपयोग करें और दर्ज मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें 

STEP 5:  लॉगिन करने के बाद अपने पर्सनल  डिटेल में जाकर समग्र आईडी दर्ज करें ध्यान रखें जो समग्र आईडी में जानकारी होगी वही जानकारी यहाँ पर आएगी इसलिए यदि समग्र में जानकारी गलत है तो सुधर कराएं। हालाँकि रोजगार पंजीयन बनाने के बाद भी बाद में समग्र सुधर होने पर इसमें सुधर किया जा सकता है |

STEP 6: अब शिक्षा सम्बंधित जानकारी में Qualification Details, Skills, Experience Details भरें और सबमिट करें। 

STEP 5 : सारी जानकारी भरने एवं सबमिट करने के बाद अंतिम में Print Registration Card की लिंक आपकी स्क्रीन में आती है अपने पंजीयन का प्रिंट लेने के लिए  Print Registration Card पर क्लिक करें 

STEP 6: Print Registration Card लिंक पर क्लिक करते हैं तो कुछ इस तरह आपकी स्क्रीन में आपका रोजगार पंजीयन दिखाई देता है आप इसका प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें 

आवेदक ध्यान दें रोजगार पंजीयन पंजीयन, दिनांक से लेकर तीन साल के लिए बैध है इस लिए इसे सुरक्षित रखें और साथ में अपने USER NAME एवं PASSWORD को भी सुरक्षित रखें क्योंकि USER NAME एवं PASSWORD के माध्यम से जब चाहें आप अपने रोजगार पंजीयन को अपडेट कर सकते हैं

29 COMMENTS

  1. Print nikalna imporatant h ya nahi?
    Details fill up karne ke baad hi rojgar registration complete ho jayega ya iske liye wait karna padega kych aur formalities ke liye?
    Please reply me ASAP.

  2. अापके द्वारा जानकारी के ि‍लिए धन्‍यवाद पर बेबसाइट मे यदि बार बार रजिस्‍ट्रेशन करने पर भी नही हो रहा हो तो उसकी ि‍शिकायत कहा की जा सकती है कृपया यह भी बताने का कष्‍ट करे।

  3. क्या दूसरे राज्य के लोग भी मध्यप्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीयन करवा सकते है 2nd ग्रेड का फॉर्म भरने के लिए जवाब दे प्लीज

  4. rojgar panjiyan pe registration karne par adhar card no already exist bata raha hai maine iske pehle registration b nai kiya pls tell me what can i do

  5. sir mene form feel krne se pahle rojgar panjiyan kraya jisme portal wale ne 12th science bhar diya but me maths group se hu….. but ab mene update kiya to kya wo information wha save ho gyi hogi ya change ho jati he automatically

  6. sir ,mujhe ye janana hai ki kisi ladki ki shadi ho chuki ho to uska naam 10 th marksheet ke adhar par dale ya adhar card ke naam par jisme pati ka sir name hai. plese answer me sir.

  7. Help me
    अगर पहले वाले पंजीयन गुम हो जाये तो फिर दूसरा पंजीयन हेतु आवेदन कैसे करे, कैसे आवेदन लिखे जानकारी दीजिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here