इंडियन रेलवे जिसे भारतीय रेल भी कहते हैं, दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है और हमारे देश का आवागमन का सबसे बड़ा साधन भी है जिसमे लगभग 2 करोड़ लोग हर रोज यात्रा करते हैं आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से PNR के बारे में बताएँगे आप में से भी लगभग सभी ने कभी न कभी रेलवे सीट रिजर्वेशन कराया ही होगा और PNR  की महत्त्वतता से हो सकता है वाकिफ भी होंगे यदि नहीं हैं तब तो आपको जरूर इस पोस्ट को पढ़ना चाहिए |

PNR KYA HAI (PNR क्या है ) :

PNR जिसे (Passenger Name Record) पैसेंजर नाम रिकॉर्ड भी कहा जाता है 10 अंकों का एक यूनिक कोड होता है जो की टिकट के ऊपर बाएं कोने पर लिखा होता है  जैसा की यह नाम से ही स्पस्ट है पैसेंजर नाम रिकॉर्ड जिसका मतलब है की वह यात्री की यात्रा सम्बंधित जानकारी रखता है जो की रेलवे की CRS (Central Reservation System) में डेटाबेस के रूप में मौजूद होता है PNR नंबर के द्वारा ही आप अपनी आरक्षित सीट के बारे में जानकारी ले सकते हैं जैसे की सीट नंबर,वेटिंग सीट की स्थिति आदि

PNR Status

इन्हें भी पढ़े :

PNR Status Kaise Check Karen :

  • PNR की स्थिति का पता लगाने के लिए आप इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर जाएँ या वेबसाइट पर जाने के लिए आप यहाँ http://www.indianrail.gov.in/pnr_Enq.html क्लिक करें |PNR नंबर  एंटर  करके  आप आप अपनी सीट की स्थिति का पता लगा सकते हैं  uafdc
  • या तो आप गूगल में PNR STATUS सर्च कर नीचे दी हुई वेबसाइट में जाकर PNR की स्थिति का पता लगा सकते हैं| pnr status

यदि आप के पास इन्टरनेट कनेक्शन नही है तो आप को परेशान होने की जरुरत नही है,आप SMS या CALL करके भी PNR STATUS का पता लगा सकते हैं 

SMS के द्वारा :

  •  Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 54959
  •  Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 139
  •  Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 57886
  •  Send SMS: PNR <10 digit PNR Number> to 5676747

फ़ोन कॉल के द्वारा :

अपने मोबाइल फ़ोन से 139 डायल कीजिये और सावधनी पूर्वक बताये हुए निर्देशों को फॉलो करें

Railway Codes – PNR Status  :

CNF / Confirmed Confirmed (Coach/Berth number will be available after chart preparation)
RAC Reservation against cancellation
WL Waiting List Number
GNWL General Wait List
RLWL Remote Location Wait List
PQWL Pooled Quota Wait List

 

24 COMMENTS

  1. Mera ticket 🎫 Bhoola gaya hai hai
    Aur uska PNR Number bhi yaad nahi hai
    5 December ki ticket hai
    Kaise ticket milega bata sakte hai

  2. वेटिंग टिकट कन्फर्म हो जाने के बाद कैसे पता करें कि मेरा सीट ऊपर का है कि नीचे का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here