PM किसान पहचान पत्र क्या है ? PM किसान लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा |

1
2421
PM किसान पहचान पत्र

PM किसान पहचान पत्र:-

केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए Unique farmer ID यानी पहचान पत्र बनाने की तैयारी कर रही है | केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि PM-Kisan Samman Nidhi Scheme और अन्य योजनाओं के डेटा को राज्यों द्वारा बनाए जा रहे भूमि रिकॉर्ड डेटाबेस से जोड़ने की योजना है | इस डेटाबेस के आधार पर किसानों का विशिष्‍ट किसान पहचान पत्र बनाया जायेगा | इस किसान पहचान पत्र की सहायता से किसानो के चलायी जाने वाली योजना का लाभ देश के किसान आसानी से उठा सकेंगे | भूमि रिकॉर्ड डेटाबेस का कंप्यूटरीकरण (Digitization of Land Records) होने के बाद किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वालों का वेरीफिकेशन आसान हो जाएगा |

PM किसान पहचान पत्र के लाभार्थी:-

किसान पहचान पत्र के लिए सबसे पहले PM-किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड करीब 10 करोड़ किसानों को  कवर किया जायेगा | इसमें काश्तकार, कृषि श्रमिक, बटाईदार, पट्टेदार, मुर्गीपालक, पशुपालक, मछुआरे, मधुमक्खी पालक, माली, चरवाहे आते हैं | रेशम के कीड़ों का पालन करने वाले, वर्मीकल्चर तथा कृषि-वानिकी जैसे विभिन्न कृषि-संबंधी व्यवसायों से जुड़े व्यक्ति भी किसान हैं | इन्हे भी शामिल किया जायेगा | केंद्र सरकार के पास प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के तहत करीब 10 करोड़ किसान परिवारों का आधार, बैंक अकाउंट नंबर और उनके रेवेन्यू रिकॉर्ड की जानकारी एकत्र हो चुकी है | इस डेटाबेस को मिलाकर यदि पहचान पत्र बनाने की कल्पना यदि साकार होती है तो किसानों का काम काफी आसान हो जाएगा |

PM किसान पहचान पत्र

किसान क्रेडिट कार्ड :-

PM किसान योजना के तहत देश के जो किसान पात्र लाभार्थी है उन किसानो को इस योजना के अंतर्गत अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा | देश के सभी पात्र लाभार्थियों को अपने बैंक में जाकर एक किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भरना होगा | जहाँ आपका किसान निधि वाला खाता है | Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2020 के तहत किसानों से पूर्ण आवेदन प्राप्त करने के 14 दिनों के भीतर बैंकों को केसीसी जारी करने का निर्देश दिया गया है | इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनाना होगा |

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म:-

PM किसान सम्मान निधि लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना की सुविधा दिए जाने का एलान हाल ही में 24 फरवरी 2020 को किया गया था | योजना के अंतर्गत जो लाभार्थी किसान क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं वह

बड़ी ही आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं | PM किसान लाभार्थियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्रक्रिया बेहद ही सरल रखा गया है और उनका वेरिफिकेशन का कार्य भी बड़ी आसानी से हो जाएगा |

इस योजना के अंतर्गत प्राप्त क्रेडिट कार्ड से लाभार्थी 1.6 लाख रुपए लिमिट के किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं आसानी से प्राप्त कर सकेगा | यदि आप भी एक पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभार्थी हैं तो आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा |

किसान सम्मान निधि योजना 2020 के लाभ:-

  • देश के इच्छुक लाभार्थी इस किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम देखना चाहते है तो उन्हें कही जाने की आवश्यकता नहीं है ।अब किसान घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है ।
  • इस सूची में जिन किसानो का नाम आएगा उन्हें 6000 रुपए की सहायता 3 बराबर किस्तों में प्रदान करवाई जाएगी।
  • सरकार द्वारा दी जाने वाली धनरशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी ।
  • इस योजना के ज़रिये खेती करने वाले किसानो को बेहतर आजीविका प्रदान करना तथा किसानो को आत्म निर्भर बनाना तथा सशक्त बनाना ।
  • इस पोर्टल पर की पीएम किसान सम्मान निधि योजना नई सूची के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों के नाम जारी किये गए है ।
  • ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र की सूची में शामिल होने वाले लाभार्थियों को अगले 5 साल तक 6000 रूपये दिए जायेगे |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here