MP जाती प्रमाण पत्र कैसे Download करे- हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप? आज हम जाति प्रमाण पत्र के बारे में आपसे चर्चा करेंगे जैसा की आप जानते हैं मध्य प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया लोकसेवा के माध्यम से पूर्ण की जाति है |

जबकि आय और निवास को ऑनलाइन के माध्यम से बनाया जा सकता है भले ही जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया लोकसेवा से की जाति हो लेकिन आप जाति प्रमाण पत्र की स्थिति व् प्रमाण पत्र को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं व् प्रमाण पत्र की स्थिति भी जान सकते हैं |

यदि आपने ऑनलाइन आवेदन लोकसेवा के माध्यम से कर दिया है तो नीचे दी गयी प्रक्रिया के आधार पर आप अपने प्रमाण पत्र की स्थति जन सकते हैं साथ ही आप प्रमाण पत्र बन जाने की स्थिति में उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं |

तो आईये जानते हैं की कैसे आप अपना प्रमाण पत्र नीचे बताई जा रही प्रक्रिया से डाउनलोड कर सकेंगे वो भी बड़ी आसानी से |

MP जाती प्रमाण पत्र कैसे Download करे?

STEP 1: जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल http://mpedistrict.gov.in/ में जाना होगा | अब मुख्य प्रष्ठ में आपको लोकसेवा गारंटी पोर्टल (MP EDISTRICT PORTAL) का चयन करें |

MP जाती प्रमाण पत्र कैसे Download करे

STEP 2: आवेदन की स्थिति जानें लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज के माध्यम से दिखाया गया है |

STEP 3: आवेदन की पावती में दिए हुए आवेदन क्रमांक को पंजीकरण क्रमांक विकल्प का चयन करते हुए दर्ज करें या की आपने अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज कराया है तो मोबाइल नंबर विकल्प का चयन करें और रजिस्टर्ड नंबर दर्ज करें |

STEP 4: जैसे ही आप आप उक्त विधि द्वारा प्रमाण पत्र खोजेंगे आपकी स्क्रीन में उक्त आवेदन से सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है | अब आपको निराकरण (रेड मार्क) की स्थिति में देखना है यदि यहाँ पर DISPOSED लिखा है इसका मतलब आपका प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है | और इस स्थिति में आप ग्रीन मार्क (प्रमाण पत्र /आदेश ) में क्लिक करके अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं |

MP जाती प्रमाण पत्र कैसे Download करे

STEP 5: इस प्रकार आप अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बड़ी आसानी से | और किसी भी प्रकार की परेशानी यदि आपको आ रही है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं |

MP जाती प्रमाण पत्र Download Complete

https://youtube.com/watch?v=V182iK6ptDQ%3Fsi%3DQKJrWzP4R-7lhtKE

दोस्तों enterhindi.com का उद्देश्य कभी भी और किसी भी प्रकार से पायरेसी और अनैतिक कार्यों को प्रोत्साहना प्रदान करने के लिए बिलकुल भी नहीं हैं. किसी ओरिजिनल कंटेंट की पायरेसी करना भारत के कानून के तहत एक अपराध है. हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको जरुरी जानकारी प्रदान करना है. मूवी और दूसरी चीज़ें डाउनलोड करने का सही रास्ता चुने इन सब झमेले में न पड़ें.

MP e-District से निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें

35 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here