Gas Cylinder कैसे बुक करे? जानिए तीन आसान तरीके

0
1434

LPG Cylinder कैसे बुक करे?

LPG गैस सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली रसोई गैस है। लकड़ी या मिट्टी के तेल के बराबर एक सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल, एलपीजी गैस अब एक व्यापक वितरक नेटवर्क के माध्यम से आसानी से उपलब्ध है।

भारत सरकार हर साल एक निश्चित संख्या में सिलेंडरों की लागत में सब्सिडी देती है, जिससे परिवारों को अपनी ईंधन जरूरतों के लिए रसोई गैस का उपयोग करना सस्ता हो जाता है।

LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग पहले एक लंबी और थकाऊ प्रक्रिया हुआ करती थी, क्योंकि ऐसा करने का एकमात्र तरीका व्यक्तिगत रूप से एलपीजी डीलरशिप के पास जाकर गैस बुक करना पड़ता था। इसके बाद एक उत्सुक प्रतीक्षा के रूप में एक सिलेंडर अपनी उपलब्धता के आधार पर आपको भेजा जाता था.

कई बार एसाहोता था की गैस बुक करने के बाद भी हमे गैस टाइम पर नहीं मिलती थी, ये सभी संकट अब बीते जमाने की बात थे, जिसमें तीन राष्ट्रीय एलपीजी आपूर्तिकर्ता – भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन गैस शामिल हैं, जिससे उनकी सेवाएं अधिक लोगो तक पहोच भी नहीं पाती थी.

लकिन अब इतने सारे तरीके होगये हैं जिनसे अब आप अपने घर बैठे अपने घर का एलपीजी गैस बुक कर सकते हैं, और वो भी बिना किसी परेशानी के, और आपको इसकी सब्सिडी भी मिलेगी, तो आपके बैंक खाते में आएगी.

LPG Cylinder कैसे बुक करे? इसके तीन तरीके कुछ इस प्रकार हैं.

  • गैस एजेंसी से गैस सिलिंडर बुकिंग करवा सकते हैं.
  • ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुकिंग करवा सकते हैं.
  • SMS से गैस सिलिंडर बुकिंग करवा सकते हैं.

गैस एजेंसी से LPG Cylinder कैसे बुक करे ?

ग्राहक व्यक्तिगत रूप से गैस एजेंसी पर जाकर अपने एलपीजी गैस सिलेंडरों को बुक करवा सकते हैं। आप अपना ग्राहक नंबर प्रदान करके सिलेंडर बुक कर सकते हैं और समय पर या सिलेंडर की डिलीवरी पर भुगतान कर सकते हैं।

इसके लिए आपको आपके नज़दीकी गैस एजेंसी में जाकर अपने कार्ड के साथ बुकिंग करवानी होगी, जिसके बाद जब आपका नंबर आएगा तो आपको सिलिंडर मिल जयेगा.

ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुकिंग कैसे बुक करे ?

एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग अब एक बटन के क्लिक पर अपने घर के आराम से की जा सकती है। इंडेन गैस, एचपी गैस और भारत गैस तक सभी की अपनी ऑनलाइन एलपीजी बुकिंग सेवाएं हैं, जो ग्राहकों को किसी व्यक्ति को गैस डीलरशिप पर कॉल करने या जाने की परेशानी के बिना एलपीजी सिलेंडर रिफिल बुक करने में सक्षम बनाती हैं। और आप इसे ऑनलाइन कर सकते हैं.

ऑनलाइन एलपीजी बुक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

Step 1:- ऑनलाइन एलपीजी बुक करने के लिए आपको सबसे पहले माय एलपीजी की वेबसाइट Mylpg.In पर जाना होगा.

Step 2:- जब वेबसाइट ओपन होजाये तो आपको 17-Digit का LPGID डालना होगा जहाँ पर बॉक्स बना होगा, जैसा आपको निचे दीगई इमेज में दिख रहा होगा.

LPG Cylinder कैसे बुक करे

Step 3:- अपनी 17-Digit का एलपीजी ID डालने के बाद आपको Submit बटन में क्लिक करना है. फिर एक नया पेज Open होगा वहाँ पर आपको अपने User Name और ID से Login करना होगा।

Step 4:- Login करने के बाद अब आपको Take order your refill पर Click करना होगा फिर LPG Gas Booking के लिए कुछ आपको कुछ Details भरनी होंगी।

Step 5:- सब Details भरने के बाद आपको Book Your Cylinder बटन में क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपका LPG Cylinder ऑनलाइन बुक होजयेगा, और आपको आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर बुकिंग का मैसेज भी आजायेगा.

Also Read:-

SMS से LPG Cylinder कैसे बुक करे?

LPG Cylinder कैसे बुक करे

ग्राहक (Customer) SMS के माध्यम से भी अपने एलपीजी सिलेंडरों को बुक कर सकते हैं, आइये जानते है की SMS से कैसे LPG Cylinder कैसे बुक करे?

Step 1:- अगर आपको आपके मोबाइल से SMS से गैस बुक करनी है तो आपको अपना मोबाइल नंबर सबसे पहले Gas Provider के पास जाकर पंजीकृत (Registation) कराना होगा, जिसके बाद ही आप SMS से सिलिंडर बुक करा सकते हैं.

Step 2:- जब आपका नंबर रजिस्टर होजये तो आप अपने मोबाइल में SMS में जाकर अपनी gas एजेंसी का नाम टाइप करे, जैसे की (HP, Indian, Bharat) <SPACE> Distributor Phone Number With STD Code <SPACE> Customer Number लिख कर IVR नंबर पर सेंड करदें.

जैसे हे आपका मैसेज सेंड होजयेगा तो आपको आपके Gas Cylinder Booking की सारी जानकारी SMS से अपने फ़ोन पर मिल जाएगी.

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने लिए LPG Cylinder को बुक कर सकते हैं, आप मोबाइल एप्प की मदद से भी cylinder बुक कर सकते हैं, उसकी भी प्रोसेस SMS की तरह ही होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here