Guest Faculty Aadhaar EKYC
Guest Faculty Aadhaar EKYC– अतिथि शिक्षक के लिए GFMS पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात (यदि रजिस्ट्रेशन नहीं किया हो तो यहाँ से करें) आपको आधार e – kyc करना जरुरी होता है ।बिना आधार e -kyc के आप न तो संकुल से वेरिफिकेशन करा पाएंगे न ही स्कोर कार्ड जनरेट कर पाएंगे | नए प्रक्रिया के अनुसार अब अलग से किस की जरूरत तो नहीं पड़ती लेकिन किसी कारणवश यदि आपको किस करना हो तो GFMS पोर्टल में KYC की प्रक्रिया कैसे करनी है इसकी प्रोसेस हम आपको बताने जा रहे हैं
STEP 1: GFMS पोर्टल में http://gfms.mp।gov.in/Login/Pages/sLogin.aspx लॉगिन पेज पर जाएँ और आधार e – kyc के लिए रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त आईडी (registered मोबाइल number) एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें । यदि आप लॉगिन नहीं कर प् रहे हैं या पासवर्ड भूल गए हैं तो यहाँ से आप पासवर्ड रिसेट करें अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल का आईडी पासवर्ड रिसेट कैसे करें
STEP 1: लॉगिन उपरांत डैशबोर्ड में मेनू में ekyc करें मेनू लिंक पर क्लिक करें।
STEP2: अपनी डिटेल्स चेक करें और आधार नंबर एंटर करते हुए आधार KYC विकल्प OTP या बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट का चयन करें तथा EKYC की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए वेरीफाई बटन पर क्लिक करें ।
STEP 3: अपनी डिटेल्स चेक करें और आधार नंबर एंटर करते हुए आधार KYC विकल्प OTP या बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट का चयन करें तथा EKYC की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए वेरीफाई बटन पर क्लिक करें । आधार kyc के बाद ही सत्यापन का कार्य किया जाता है इसलिए यदि आपने kyc नहीं कराया है तो सत्यापन कराने से पूर्व kyc की प्रक्रिया पूर्ण करें |
NOTE: समय समय पर पोर्टल के इंटरफ़ेस में बदलाव संभव है इसलिए पोस्ट में लिए गए स्क्रीन शॉट को अंतिम न समझे यह आपको समझाने के लिए है ताकि आप पोर्टल प्रक्रिया को आसानी से समझ सकें।