Corona Kavach Mobile app

भारत सरकार कथित तौर पर स्मार्टफ़ोन ऐप पर काम कर रही है, जिसका उद्देश्य कोरोनावायरस के प्रसार में मदद करना है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा Android और iOS के लिए “कोरोना कवच” नामक इस ऐप को विकसित किया जा रहा है। Corona Kavach का बीटा version Google Play Store पर उपलब्ध है।

ये एप्लीकेशन को कोरोना संकर्मित लोगों को और जिनको नहीं है उनको बचाने के लिए बनाया गया है। Corona Kavach ऐप यूजर का लोकेशन ऐक्सेस करता है और इस आधार पर ये पता लगाता है कि यूजर कहां कहां मूव कर रहा है. अगर लोकेशन डेटा किसी Covid-19 यूजर के लोकेशन डेटा के साथ मैच करता है तो उस यूजर को नोटिफिकेशन के जरिए अगाह किया जाएगा.

Corona Kavach क्या है?

ख़बरों के अनुसार इस एप के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि स्टेज 2 में यूजर्स के लोकेशन पर लगातार नजर रख कम्युनिटी ट्रांसमिशन को चेक कर कोरोना वायरस के रोकने का प्रयास किया जा सकता है। यह यूजरों को यह जांचने में मदद करेगा कि क्या वे उन लोगों के रास्‍ते से गुजरे हैं जिन्‍हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

सभी कोरोना पॉजिटिव के डेटा तैयार किया है, ऐसे इस एप से अगर को क्वरंटाइन का उल्लंघन कर कोई पॉजिटिव या संदिग्ध भागता है तो सरकार एजेंसियों को मदद मिलेगी। इसके अलावा, यह एप पॉजिटिव केस या संदिग्ध की व्यक्तिगत पहचान को उजागर नहीं करेगा।

Corona Kavach app कैसे काम करता है?

कोरोना कवच एप्लिकेशन में अकाउंट बनाने के लिए उपयोगकर्ता के फोन नंबर की आवश्यकता होती है। चूंकि एप्लिकेशन स्थान-आधारित है, इसलिए इसे फोन के जीपीएस तक पहुंच की आवश्यकता होगी। स्थान डेटा का उपयोग करने से गोपनीयता के प्रश्न उठते हैं लेकिन ऐप का विवरण कहता है कि उपयोगकर्ता अनाम रहेगा, मतलब इसके बारे किसीको पता नहीं चलेगा। More..

ऐप यूजर के फोन नंबर का इस्तेमाल करेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन की लोकेशन भी पूछेगा। इसके बाद उसके मूवमेंट को बैकेंड पर मौजूद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डेटा के साथ मैच किया जाएगा। ICMR के पास कोरोना संक्रमित मरीज की मूवमेंट्स (हलचल) की जानकारी पहले से मौजूद है। सटीक ट्रैकिंग के लिए Kavach ऐप ब्लूटूथ टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करता है। अधिकारी के मुताबिक यह ओपन-सोर्स TraceTogether ऐप की तरह ही है जिसे सिंगापुर सरकार ने डिवेलप किया है।

Corona Kavach

ये ऐप उपयोगकर्ता की स्थिति की पहचान करने के लिए रंग कोड का उपयोग करेगा। उदाहरण के लिए, एक रंग कोड दिखाएगा कि क्या वह व्यक्ति COVID -19 सकारात्मक मामले के संपर्क में कभी नहीं आया है, जबकि एक और संकेत देगा कि उपयोगकर्ता निकटता में है। ऐसा करने के लिए, ऐप सरकार द्वारा अब तक दर्ज सभी सकारात्मक COVID -19 मामलों पर उपलब्ध जानकारी का उपयोग करेगा।

Corona Kavach app को अपने मोबाइल में कैसे इनस्टॉल करे?

इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाना होगा और वहाँ पर सर्च करना होगा Corona Kavach जिसके बाद आपको एप्प देखे देगी, डायरेक्ट Play Store में जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

Corona Kavach

एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद आप इसको इस्तेमाल क्र सकते हैं, और कोरोना वायरस के बारे में सभी जानकारी को पा सकते हैं।

Corona Kavach में दिए गए कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसके जरिए यूजर्स के लोकेशन के आधार हेल्थ मिनिस्ट्री कोरोना वायरस स्प्रेड का ट्रैक रख सकती है. इसके अलावा अगर आप किसी COVID-19 पेशेंट के आस पास जाते हैं तो ये ऐप आपको अलर्ट कर देगा.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here