SAMBAL 2.0: मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना, को असंगठित श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा और उन्हें सभी तरह के लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से 1 अप्रैल 2018 से पुरे मध्यप्रदेश में शुरू की गई थी | मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश जनकल्याण (संबल) पोर्टल की भी शुरुआत की गई थी | ताकि आवेदक योजनाओं के लाभ के लिए ऑनलाइन पात्रता जांच सकें, आवेदन कर सकें |
असंगठित क्षेत्र में नियोजित श्रमिकों से आग्रह किया जा रहा है कि वे अपने ग्राम पंचायत/ज़ोन में संपर्क कर योजनाओं के लाभ के लिए अपना पंजीयन करवा ले | मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत असंगठित श्रमिकों की सहायता के लिए निम्न योजनाएँ संचालित की जा रही हैं :- योजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के पंजीयन, प्रबंधन, ट्रैकिंग एवं उन्हें मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सरलीकृत एवं पारदशी र्रूप से समय सीमा सुनिश्चित करने हेतु एकीकृत पोर्टल मध्य प्रदेश सर्कार द्वारा पोर्टल जारी किया गया है . असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों की जानकारी के लिए एक एकमात्र पोर्टल है इस पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों की जानकारी ले सकते हैं ।इस पोर्टल के माध्यम से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की लाभार्थी सूचि भी देखी जा सकती है ।
मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना:
- माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की पहल पर राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना प्रारंभ की गई।
- योजनांतर्गत अंत्येष्टि सहायता (रू. 5 हजार), सामान्य मृत्यु सहायता (रू. 2 लाख), दुर्घटना मृत्यु सहायता(रू. 4 लाख), आंशिक दिव्यांगता सहायता (रू. 1 लाख) एवं स्थायी दिव्यांगता सहायता योजना (रू. 2 लाख) की सहायता राशि।
- योजना में सरलीकरण तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना तथा पोर्टल का शुभारंभ।
- नवीन पंजीयन तथा पूर्व में अपात्र किये गये श्रमिकों को पुन: पंजीयन हेतु आवेदन की सुविधा।
मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) के तहत किये गए आवेदन की स्थिति कैसे देखे:
मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) के तहत नवीन पंजीयन तथा पूर्व में अपात्र किये गये श्रमिकों को पुन: पंजीयन हेतु आवेदन की सुविधा चालू कर दी गयी है| जिसके तहत आप भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं | यदि आप ने अपना पंजीयन करवा लिया है और अब आप अपने आवेदन की स्थिति जानना चाहते है कि आवेदन का सत्यापन उच्चाधिकारी द्वारा सत्यापन कर दिया गया है कि नहीं तो यह जानने के लिए हमारे द्वारा बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा|
अब हम आप को मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) के तहत किये गए आवेदन की स्थिति कैसे देखे? की प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढियेगा और यदि आप इस प्रोसेस को फॉलो करते हैं तो बड़ी ही आसानी से आप अपने आवेदन की स्तिथि जान सकते हैं |
स्टेप 1. सर्वप्रथम आप को मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
स्टेप 2. होम पेज हो जाने के बाद आप को स्क्रीन के लेफ्ट साइड में आवेदन की स्तिथि का टैब दिखाई देगा, जिस पर आप को क्लिक करना है |
स्टेप 3. आवेदन की स्तिथि टैब पर क्लिक करते ही एक पॉप मेनू ओपन होगा जिसमे आप को समग्र आई डी और एप्लीकेशन नंबर एंटर करना है|
स्टेप 4. अब आप को पॉप मेनू में समग्र आई डी और एप्लीकेशन नंबर एंटर करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करना है
स्टेप 5. समग्र आई डी और एप्लीकेशन नंबर एंटर करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करते ही आप के आवेदन की स्तिथि दिखाई देने लगेगी | जिससे आप अपने आवेदन की स्तिथि देख पाएंगे किआवेदन का सत्यापन उच्चाधिकारी द्वारा सत्यापन कर दिया गया है कि नहीं |
आवेदन का सत्यापन उच्चाधिकारी द्वारा कर देने के बाद आप मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना का लाभ ले पाएंगे |