यू ट्यूब (You Tube) से पैसे कैसे कमाते हैं| हिन्दी में जानिए

8
2141

Youtube se paise kaise kamayen:-

यू ट्यूब (You Tube)  क्या है ?  यू ट्यूब (You Tube) से पैसे कैसे कमाते हैं ?वीडियो कैसे अपलोड करते हैं, पैसे कैसे आते हैं कोई पैसे क्यों देता हैं तरह-2 के विचार आपके मन में उत्पन्न हो रहे होंगे और  ऐसे विचारों का उठना लाजमी भी है  इस पोस्ट के माध्यम से तो ट्यूब से पैसे कमाने का बेसिक फंडा बताएँगे की पैसे कमाते कैसे हैं ,कोई आपके वीडियो के पैसे देता क्यों है और वो आपके अकाउंट तक पहुँचते कैसे हैं |

1यू ट्यूब (You Tube) क्या है (YouTube kya hai)?- यू ट्यूब (You Tube) पूरे वर्ल्ड की सबसे प्रचलित वीडियो शेरिंग वेबसाइट है जिसमे कोई भी कभी भी,कभी भी,कहीं से भी वीडियो अपलोड कर सकता है इसके लाखों करोड़ों यूज़र हैं जो वीडियो देखते हैं अपलोड करते हैं| आप भी अपने वीडियो क्रियेट कर सकते हैं एवं अपलोड कर सकते हैं |


2यू ट्यूब (You Tube) अकाउंट बनाएँ – हम आपको बताना चाहेंगे की गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विस है है अतः YouTube में लॉगिन करने के लिए आप Gmail आइडी एवं पासवर्ड का उपयोग करें|


3वीडियो बनाएँ  (Create Videos) –बेहतरीन बेस्ट क्वालिटी वीडियो बनाएँ क्योंकि अर्निंग आपके वीडियो पर ही डिपेंड करती है जितना अच्छा वीडियो होगा उतने ही लोग आपके वीडियो को देखेंगे एवं पसंद करेंगे और आपकी अर्निंग बढ़ेगी|वीडियो किसी भी विषय पर हो सकता है एजुकेशनल हो,कॉमेडी,प्रॉजेक्ट,खेल या किसी भी विषयवस्तु से संबंधित हो सकता है याद रहे वीडियो 100% ओरिजिनल आपके द्वारा बनाया हुआ होना चाहिए किसी की कॉपी नही|


4वीडियो अपलोड करें (Upload Videos) –एक बार जब आप वीडियो बना  लेते हैं तो बस देरी है उसे अपने अकाउंट में अपलोड करने की|आप वीडियो अपलोड करें एवं YouTube टूल्स का उपयोग कर वीडियो एडिट भी कर सकते हैं और वीडियो को पब्लिकली पब्लिश करें|


5मनीटाइज़ वीडियो (Monetize Videos) जब आपके द्वारा अपलोड किए हुए वीडियो के व्यूस बढ़ने लगें तब  आप अपने वीडियो को मनीटाइज़ कर सकते हैं जिससे आपकी अर्निंग स्टार्ट हो जाएगी |


अभी तक जो स्टेप्स हमने  बताएँ हैं वह  एक प्रोसेस है यू ट्यूब (You Tube) में वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने की, बड़ा सबाल अब भी आपके सामने है की पैसे कमाते कैसे हैं ? सच में से पैसे कमाए जा सकते हैं या सब झूठ है क्योंकि कभी ना कभी ऑनलाइन पैसे कमाने के चक्कर में अनजाने में कहीं ना कहीं फँस चुके होते हैं तो हम सूचने लगते हैं की सब फर्जी है पर हम आपको बता दें की ऐसा नही है सच में YouTube से पैसे कमाए जा सकते हैं |

पैसे कमाते कैसे हैं ?

हम आपको बता दें की प्रिंट  मिडिया जैसे न्यूज़पेपर ,इलेक्ट्रॉनिक मिडिया जैसे टेलिविजन , रेडियो चैनल एवं  डिजिटल मिडिया मतलब  इंटरनेट  में पैसे कमाने का माध्यम अड्वर्टाइज़्मेंट (प्रचार -प्रसार ) है |कंपनी अपने प्रॉडक्ट का प्रचार इंटरनेट के माध्यम से करती हैं जिसके लिए वो आपको पैसा अदा करती हैं आप सोंच रहे होगे की इतनी बड़ी कंपनी प्रचार के लिए आपको पैसा क्यों देगी आपका सोंचना बिल्कुल जायज़ है दोस्त, हम आपको बताना  चाहेंगे इसमें गूगल एडसेन्स मीडियेटर का काम करता है या इसे  ब्रोकर भी कह सकते हैं जिसको कमिशन मिलता है कंपनी अपनें प्रॉडक्ट  का प्रचार करने के लिए गूगल को  पैसा देती हैं और गूगल एडसेन्स के माध्यम से हमें  एड प्रोवाइड कराता है |अब जब आपके द्वारा बनाए हुए वीडियो के माध्यम से लोग उस एड को देखते हैं तो आपको उसके पैसे एडसेन्स अकाउंट के माध्यम से मिलते हैं |तो अब आप समझ ही गये होंगे  कि आपका वीडियो जितना दमदार होगा उतने ही लोग आपके वीडियो को देखेंगे पसंद करेंगे जिससे आपकी अर्निंग बढ़ेगी

आपके बैंक अकाउंट मे पैसे कैसे आएँगे ?

जब आपके द्वारा अपलोड वीडियो के व्यू बढ़ने लगे तो तब वीडियो को करना पड़ता है  की गूगल एड आपके वीडियो परदिखने लगे जिससे आपकी अर्निंग स्टार्ट हो जाती है जैसे-2 व्यू बढ़ेंगे आपकी अर्निंग भी बढ़ती जाएगी |अब जब आपके एडसेन्स अकाउंट  में लगभग $10 हो जाएँगे तो गूगल एडसेन्स के द्वारा आपके बैंक अकाउंट की जानकारी माँगी जाती है जैसे की बैंक अकाउंट नंबर ,IFSC कोड,ब्रांच लोकेशन आदि आपको चिंता करने की  कोई ज़रूरत नही है यहाँ आपकी प्राइवेसी  का पूरा ख़याल रखा जाता है |इस तरह  गूगल एडसेन्स द्वारा आपके अकाउंट में पैसे भेज दिए जाते हैं |

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको एक बेसिक जानकारी दी है जिससे आपको पता चल सके की से पैसे कमाने का बेसिक फंडा क्या है आगे भी हम इस बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे| 

8 COMMENTS

  1. sir dhanayvaad es jaankari ke liye m bhi video banana ki shokeen hoo or mere pass content bhi h lekin video kaise banau samajh nahi aata mujhe computer ki jyada knowledge nahi h please meri help kare

  2. Main bhi ek short film banana chaahta hoo aur mere paas story bhi hai pr main 12th me hoo na to mujhe vidio banane nahi dete to main kya kru

    • Sabse pehle to apka video apne daura banya gya hona chaiye, na ki kisi aur ka video hona chaiye. uske baad ap video ko mobile ya computer kisi se bhi edit kar sakte hain. aysi bahot si applications hai jinse ap acche video bana sakte hain.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here