WordPress kaise install karen in hindi

0
2049
Wordpress kaise install karen

WordPress kaise install karen: WordPress install करना किसी भी वेबसाइट के creation के लिए पहले कदम की तरह है | वे दिन गए जब Hosting कंपनियों को lengthy और manual installation की जरूरत होती थी | कई प्रमुख कंपनियां WordPress और Joomla, Drupal जैसे अन्य CMS प्रणाली के लिए Single Click installation प्रदान करते हैं |

Step-1

WordPress installation की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पहले आपको WordPress की आधिकारिक वेबसाइट wordpress.org से उसे डाउनलोड करने की जरूरत है | हमारा सुझाव है कि आप हमेशा WordPress के latest stable version को डाउनलोड और install करें |

एक बार जब आप पर latest WordPress version के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे तो installation package आपकी Hard Disk में save हो जाएगा |

1

Step-2

अब, आपको अपने web server में extracted files और folders को upload करने की जरूरत है | Installation files को upload करने के लिए सबसे आसान तरीका FTP के माध्यम से है |

एक बार डाउनलोड पूरा होने के बाद extract file को अपने web hosting account पर अपलोड करें | ये आप FTP का उपयोग कर client Application जैसे Filezilla या cPanel के माध्यम से file upload कर सकते हैं |

Filezilla or cPanel -> File Manager -> Upload file(s).

यदि आप यह WordPress स्थापना अपनी मुख्य वेबसाइट के लिए करना चाहते हैं, तो आपको files को अपने Account के public_html folder में रखना चाहिए |लेकिन, यदि आप WordPress पर अपनी Website का कुछ हिस्सा चलाना चाहते हैं तो आप हमेशा एक Sub folder बना सकते हैं (i.e public_html / blog) .

2

Step-3

अब, आपको एक डाटाबेस बनाने की और एक user को पूर्ण अनुमति के साथ यह assign करने की जरूरत है | एक बार जब आप अपना database और user बना ले तो यह सुनिश्चित करें की आपने Database Name, Database Username और password अभी बनाया है |

3

Step- 4

आप आपको अपनी वेबसाइट को installation process के साथ navigate करने की जरुरत है |यदि आपने public_html directory में WordPress upload कर दिया है तो  आपको अपने पसंदीदा Browser में http://yourdomain.com में जाने की आवश्यकता है | आपको सबसे पहले एक संदेश दिखेगा जिसमे आपको एक सन्देश होगा कि आपके पास wp-config.php file नहीं है और इसे आपको बनाने की जरूरत है | बस आगे बढ़ने के लिए आपको Create a Configuration File बटन पर क्लिक करना होगा |

4

इस पेज पर आप एक संदेश देखेंगे, जिसमें installation के लिए आवश्यक जानकारी आपसे पूछी गयी हैं | जानकारी के बाद बस Let’s go बटन पर क्लिक करें | 5

अपने नव निर्मित MySQL Database के लिए Details दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें |

6

WordPress अब जांच करेगा अगर आपकी Settings सही हैं |यदि आपने सभी आवश्यक जानकारी दर्ज किया है, तो आप एक confirmation स्क्रीन देखेंगे | बस आगे बढ़ने के लिए आपको Run the Install बटन पर क्लिक करना होगा

7

अगले screen पर आपको अपने administrative username और अपनी नई site के title के बारे में जानकारी दर्ज करनी होगी | इसके अलावा, आप निर्दिष्ट कर सकते हैं कि आप अपनी site के index के लिए search engine चाहते हैं या नहीं | एक बार जानकारी भरने के बाद Install WordPress बटन पर क्लिक करें |

8

9

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here