Mothers day कब और क्यों मानते हैं जानिए
दोस्तों हम सब अपनी माँ से बहुत प्यार करते हैं, और हमारी माँ भी हमसे | कहते हैं की भगवान हर जगह मौजूद नहीं रह सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया | मां से अधिक प्यार इस दुनिया में अपने बच्चों से कोई नहीं कर सकता है. मां के प्यार का अहसास अलग ही होता है, माँ अपने बच्चों से इतना प्यार करती है की जिसे आप शब्दों में कभी बयां नहीं कर सकते हैं. आपके जरा सी भी चोट लग जाने पर आपकी माँ कितनी बेचैन हो जाती है | इसी तरह से हम भी अपनी माँ से बहोत प्यार करते हैं |
‘मदर्स डे’ क्या है?
मां को सम्मान देने के लिए मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है. मां को सम्मान देने वाले इस दिन को कई देशों में अलग-अलग तारीख पर सेलिब्रेट किया जाता है. जैसे इंटरनेशनल मदर्ड डे (International Mother’s Day) हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. लेकिन भारत में इस स्पेशल दिन को मई को दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस दिन हम अपनी माँ के लिए कुछ अच्छा करते हैं उनके लिए गिफ्ट ले कर आते हैं. और कोसिस करते हैं की उनका दिन बहोत अच्छा मना सके.
‘Mothers day’ क्यों मनाया जाता है?
वैसे तो माँ के लिए हर दिन खास होना चाइये कूकि एक माँ अपने बच्चों और परिवार वालों के लिए बहोत कुछ करती है. और वो हमेशा यही कोसिस करती हैं, की हम सब को कोई कमी न हो. मदर्स डे माँ के लिए एक दिन बनाया गया है, ये दिन माँ के लिए बनाया गया है.
माँ को सम्मान देने वाले इस दिन (मदर्स डे) की शुरुआत अमेरिका से हुई. अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं. उन्होंने न तो शादी की और न ही उनका कोई बच्चा था. मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की थी . फिर धीरे-धीरे कई देशों में मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाने लगा है.
बहोत लोगो का ये भी कहना है कि माँ के प्रति सम्मान यानि माँ कि पूजा का रिवाज पुराने ग्रीस से चालू हुआ है. कहा जाता है कि इस्लाबै ग्रीक देवताओं कि माँ थी. और उनके सम्मान में ये दिन मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है. कारण कुछ भी हो लेकिन ये दिन बहोत खास है.
भारत के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिनों की सूची
भारत में ‘मदर्स डे’ कब मनाया जाता है
भारत में ‘मदर्स डे’ हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। चीन में, मातृ दिवस के दिन मां को उपहार के रूप में गुलनार का फूल दिया जाता है, ये दिन वहां गरीब माताओं की मदद के लिए 1997 में निर्धारित किया गया था। भारत में भी सभी बच्चे अपनी माँ का दिन खास बनाने के लिए कुछ न कुछ करते हैं, आपको भी करना चाइये.
तो दोस्तों अब आपको सायद समझ में आगया होगा की Mothers day क्यू और कब मनाया जाता है, अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
thanks share krne k liye mother’s day ke bare me