Whatsapp Group: जी हाँ दोस्तों व्हाट्सप्प सीरीज के आर्टिकल में बात करेंगे दुनिया के सबसे लोकप्रिय मोबाइल एप्प व्हाट्सप्प के बारे में, आज के समय में दुनिया का ऐसा कोई भी स्मार्ट फ़ोन नहीं है या ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसके पास स्मार्ट फोन हो और व्हाट्सप्प का उपयोग न करता हो।इंस्टेंट मेसेजिंग सर्विस प्रदान करने वाला एक एप्लीकेशन है ऐसा नहीं है की इंस्टेंटस सर्विस प्रदान करने वाला यह एक मात्र मोबाइल एप है लेकिंग व्हाट्सप्प के बेहतरीन फीचर और सुरक्षित End to End Encryption सुरक्षा सुविधा व्हाट्सप्प को लोकप्रिय बनाते हैं।

आज के समय में व्हाट्सप्प हमारी जिंदगी का अहम् हिस्सा बन चूका है व्हाट्सएप अब इंस्टेंट मैसेज तक सीमित नहीं रह गया है व्हाट्सप्प अब हमारे व्यापर को तेजी से बढ़ाने, तेजी से किसी आवश्यक सूचना के प्रसार में, फ़ास्ट सर्विस प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण रोल अदा कर रहा है। रेलवे, अन्य गवर्नमेंट प्राइवेट संस्थान, स्कूल, कॉलेज हॉस्पिटल्स, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र लगभाग सभी लोगों को या लोगों तक तेजी से सेवाएं प्रदान करने के लिए व्हटसअप का उपयोग किया जा रहा है।

अब ज्यादा व्हाट्सअप के बारे में बात न करते हुए ये बताते हैं की आगे आप व्हाट्सएप के बारे में क्या क्या सीखने वाले हैं, व्हाट्सप्प में ऐसी कौन कौन से सुविधाएँ, सेटिंग्स, प्राइवेसी सेटिंग्स हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए और उपयोग में ला सकते हैं जिससे व्हाट्सएप को और सुरक्षित सरल और इंट्रेस्टिंग बनाया जा सके|

WhatsApp Feature

WhatsApp Group, Broadcast, WhatsApp Web क्या होते हैं कैसे बनाते हैं और कैसे उपयोग में लाते हैं तथा ये कैसे वर्क करते हैं इन सब चीजों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे

  • New WhatsApp Group : ग्रुप बनाना, मेंबर जोड़ना, ग्रुप सेटिंग्स बदलना और बहुत कुछ
  • New Broadcast: व्हाट्सएप ब्रॉड कास्ट क्या है यह व्हाट्सएप से कैसे अलग है, ब्रॉड कास्ट लिस्ट बनाना, ब्रॉड कास्ट मैसेज करना आदि के बारे में जानेंगे
  • WhatsApp Web : व्हाट्सएप वेब क्या है, व्हाट्सएप वेब कैसे वर्क करता है, कंप्यूटर या लैपटॉप पर व्हाट्सप्प चलना आदि के बारे में यहाँ सीखेंगे

WhatsApp Settings

  • WhatsApp Account :
  • Chats :थीम, वॉलपेपर बदलना, फॉण्ट साइज, भाषा, चैट बैकअप, चैट हिस्ट्री आदि के बारे में यहाँ सीखेंगे
  • Notification : नोटिफिकेशन रिंगटोन, बाइब्रेट सेटिंग्स, नोटिफिकेशन लाइट आदि के बारे में जानेंगे।
  • Data and Storage Usage :ऑटो मीडिया डाउनलोड सेटिंग्स, wifi का उपयोग, लौ डाटा यूजेस सेटिंग्स आदि
  • Help

WhatsApp Account

  • Privacy : लास्ट सीन छुपाना, प्रोफाइल फोटो चेंज करन। स्टेटस डालना,ग्रुप सेटिंग्स, लाइव लोकेशन आदि
  • Security : एन्ड तो एन्ड एन्क्रिप्शन
  • Two-Step-Verification
  • Change Number: व्हाट्सप्प अकाउंट डिलीट न करते हुए व्हाट्सप्प नंबर चेंज करना
  • Delete My Account : व्हाट्सअप अकाउंट डिलीट करना

Privacy

प्राइवेसी जो की व्हाट्सएप का बहुत महत्वपूर्ण भाग है जिसे हम सबसे ज्यादा उपयोग में लाते हैं जो की सुरक्षा की दृष्टी से सही भी है

  • Last Seen : लास्ट सीन सेटिंग्स
  • Profile Photo :प्रोफाइल फोटो बदलना
  • About : अपने बारे में लिखना
  • Status : स्टेटस डालना
  • Read Receipts : Read Receipts की सेटिंग्स करना
  • Group : ग्रुप की सेटिंग्स बदलना
  • Live Location:लाइव लोकेशन कैसे करना है
  • Block Contact:कॉन्टैक्ट ब्लॉक करना
  • Fingerprint Lock : फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी लॉक करने की प्रोसेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here