स्वच्छ भारत अभियान शौचालय:-

भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत, देश के सभी ग्रामीण इलाको में शौचालय की सुविधा शुरू की गयी थी | अधिकतर देखा जाता रहा है की देश के ग्रामीण इलाको में शौचालय की सुविधा नहीं होती है जिसके कारण उन्हें घर से बहार ही शौच के लिए जाना पड़ता है | जिसके कारण कही लोग बीमार भी पड़ जाते है | इसी ही असुविधा को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी नागरिको के लिए शौचालय बनवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है |

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अब नगरीय क्षेत्रों में निजी स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराने के लिए घर बैठे स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म 2020 के लिए आवेदन किया जा सकता है | स्थानीय निकाय के अधिशासी अधिकारियों के भौतिक सत्यापन के पश्चात निर्माण राशि उपलब्ध कराई जाएगी | 25 प्रतिशत राशि स्वयं आवेदक को वहन करना होगी | गाँवों को खुले में शौच से मुक्त बनाने की योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने नई नीति बनाई है, जिसके तहत लाभार्थी को स्वीकृति पत्र दिया जाएगा और अनुदान का पैसा समय पर सीधे उसके खाते में आ जाएगा |

अब गाँव में शौचालय बनवाने के लिए इच्छुक व्यक्ति अनुदान के लिए ब्लॉक स्तर पर BDO व ADO पंचायत से संपर्क कर सकते हैं | गाँव में पैसा उपलब्ध न होने की स्थिति में BDO व ADO पंचायत स्वयं का हस्ताक्षर करके गारंटी पत्र देंगे | पैसा आते ही सबसे पहले स्वीकृत पाने वाले लाभार्थी के खाते में 12 हजार रुपए अनुदान ऑनलाइन भेज दिया जाएगा |

स्वच्छ भारत अभियान शौचालय के लाभ:-

  • इस योजना से लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए 12000 की राशि दी जाएगी|
  • इस योजना से उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन भी पूरा होगा|
  • इस योजना से गांव के लोगों को बाहर खुले में शौच में नहीं जाना पड़ेगा|

स्वच्छ भारत अभियान शौचालय के लिए पात्रता मानदंड:-

  • इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो नए शौचालय का निर्माण कर रहे हैं|
  • इस योजना के लिए वही लोग पात्र होंगे जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं|
  • इस योजना के लिए वह लोग पात्र नहीं होंगे जिन्होंने पहले शौचालय का निर्माण किया है और फिर से शौचालय का निर्माण कर रहे हैं|

स्वच्छ भारत अभियान शौचालय के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • आवेदनकर्ता के पास स्थाई प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • आवेदनकर्ता के पास आय प्रमाण पत्र का भी होना अनिवार्य है |
  • आवेदन करने के लिए आधार कार्ड का होना भी अनिवार्य है|
  • आवेदन कर्ता के बाद वोटर कार्ड भी होना चाहिए|
  • आवेदन करने के लिए गरीबी रेखा के नीचे वाला कार्ड होना भी अनिवार्य है|

स्वच्छ भारत अभियान शौचालय के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

  • सबसे पहले आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट http://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/ पर जाना होगा |
  • इसके बाद, आप New Appointment विकल्प पर क्लिक करेगे, तो Appointment Registration Form खुलेगा|
  • जिसमे आपको नाम, मोबाइल नंबर, E-mail आदि की जानकारी भर के “Register” विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर के अपना Appointment Login Id प्राप्त करे|
  • पासवर्ड के लिए, “Applicant Get OTP” पर क्लिक कर के अपना नाम और Email Id लिख कर Send विकल्प पर क्लिक करे आपका पासवर्ड आपको ईमेल और रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर के माध्यम से मिल जाएगा|
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद Log In Id और Password के साथ लोग इन करे|
  • अब आपके Browser में Swachh Bharat Mission Toilet Application Form खुलेगा जिसमे आपको दो फॉर्म A और B में डिटेल फिल करने है|
  • जैसे की, Form A में आपका स्टेट, डिस्ट्रिक्ट/जिला, तालुका और अपना वार्ड नंबर लिखिए
  • और Form B में अपना नाम, पति या पिता का नाम,पता, आधार नंबर, बैंक अकाउंट के डिटेल्स, और फोटोग्राफ
  • यह सारी जानकारी भर कर के आपको फॉर्म के निचे I Agree दिया होगा उस पर मार्क करे और आखिर में Apply ऑप्शन पर क्लिक करे|
  • उसके बाद, आपकी Application सही से submit हो गयी है तो, आपके Browser Window में Acknowledgement स्लिप दिखाई देगी जिसका नंबर आपको प्रिंट करना है|
  • Acknowledgement स्लिप के आधार पर अपनी Application Status के बारे में जान सकते है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here