कोरोना 3rd स्टेज क्या होता है? भारत कौन से स्टेज में है?
भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन को कोरोनावायरस के प्रसार को नियंत्रित करने और कम करने की उम्मीद में लागू किया गया था। हम जानते हैं कि संक्रमण मानव से मानव में फैलता है। उस समय भारत को प्रसारण के चरण 2 में कहा गया था – जिसका अर्थ है कि वायरस वाले केवल आयातित मामले (स्टेज 1) थे या वे जो मामलों की पुष्टि किए गए लोगों के संपर्क में थे। स्टेज 2 में सभी मामलों में ट्रांसमिशन के स्रोत को ट्रैक किया जा सकता है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR), स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ कोविड -19 टास्क फोर्स के सदस्यों ने इस बात को बनाए रखा है कि फिलहाल कोरोनो वायरस का सामुदायिक प्रसारण न हो। हालांकि, ऐसी स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका प्रशासन एक दिन में 100 कोविड -19 मामलों को संभालने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अब कोविड -19 के प्रकोप के चरण 3 से निपटने की योजना पर काम कर रही है।
Also Read:- क्या सिर्फ मास्क्स लगाने से हम कोरोना वायरस से बच सकते हैं?
कोरोना 3rd स्टेज क्या होता है?
कोरोना में तीसरी स्टेज का मतलब है सामुदायिक संक्रमण. यानि ये संक्रमण एक महामारी का रूप ले लेगी जो आमजीवन के बीच जाने-अनजाने में फैलेगी. इस स्टेज से बचने के लिए हर नागरिक को अहम भूमिका निभानी होगी. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाएं रखनी होगी.
आपको बता दें की ये काफी खतरनाक है। अगर इस पर काबू नहीं पाया गया तो मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। तीसरी स्टेज में कोई भी व्यक्ति किसी ज्ञात संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बिना या वायरस से संक्रमित देश की यात्रा किए बिना ही इसका शिकार हो जाता है। इसलिए ये पता करने में दिक्कत आती है कि व्यक्ति में संक्रमण किससे और कहां से आया।
कोरोना के 3rd स्टेज से बचने के लिए क्या करना होगा?
- लोगों को एक साथ जमा होने से बचना होगा यानी सभी लोगों को एक दूसरे से दुरी बनानी होगी।
- जैसा की डॉक्टरों का कहना है की लोगों को अपने हाथों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना होगा।
- अगर किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो उसे तुरंत सामने आकर अपनी जांच करानी होगी।
- कही पर भी लोगो की भीड़ जमा नहीं होनी चाइये नहीं तो इसका संक्रमण बहौत तेज़ी से बढेगा।
- 3rd स्टेज में घर के बहार एक भी नहीं निकलना होगा।
वैज्ञानिकों के अनुसार भारत में अब तीसरा चरण शुरू हो रहा है। जिसमें ये हर किसी में तेजी से फैल सकता है। इसमें संक्रमण किससे और कैसे आ रहा है ये पता चलना मुश्किल हो जाता है। कोरोना की आखिरी स्टेज चौथी है। इस चरण में मौत आना लगभग तय हो जाती है। चीन इसका शिकार हो चुका है और आज अमेरिका की हालत भी बहौत ज्यादा ख़राब हो चुकी है, बहौत से लोगों को इस बात का अंदाज़ा भी नहीं है की ये बीमारी कितनी जानलेवा है। इसलिए हमारा भी सभी से यही कहना है की अपने घर में रहें कही भी न जाएं, और अपने घर वालों को भी न जाने दे।
Read More:-