Class 10th के बाद क्या करें? 2020 में कौन सा Subject लें।

0
1464
Class 10th के बाद क्या करें
10th class ke baad 11th class me konsa subject len

Class 10th के बाद क्या करें- अच्छी पढाई और उसके बाद अच्छी नौकरी और अच्छा करियर किसे पसंद नहीं होगा। हर कोई अपने अच्छे भविष्य के लिए अच्छे सपने देखता है। एसा ही हम सब के साथ होता है की 10th के बाद हम कौन सा सब्जेक्ट लें।

10वीं के नतीजे आने के बाद, एक सामान्य सवाल है जो हर छात्र के मन में “10वीं के बाद क्या है” पर हमला करता है? Science, Commerce या Arts? यह एक आम भ्रम है जो अधिकांश छात्रों को इसका सामना करना पड़ता है।

प्रत्येक क्षेत्र में कैरियर के बहुत सारे अवसर होते हैं, लेकिन छात्रों को जो सही रुचि है, उसे चुनना मुख्य चिंता का विषय होना चाहिए।

कुछ छात्र इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि वे अपने जीवन में क्या चाहते हैं। लेकिन कई छात्र ऐसे हैं जो अपने करियर के रास्ते को लेकर भ्रमित हैं। कक्षा 10वीं आपके करियर का सबसे महत्वपूर्ण और जरुरी चीज़ है।

अगर आप कोई गलत सब्जेक्ट ले लेते हैं तो फिर आगे जो भी प्रॉब्लम आती है, तो उसका सामना आपको ही करना होता है।

खुद निर्णय लें।

एक बात हमेशा याद रखिएगा की किसी के बोलने से करने से कुछ नहीं होगा, हमे हमारी जिंदिगी में जो करना है वो खुद करना होता है। हमारे माता, पिता, भाई, बहन, और हमारे दोस्त हमे सिर्फ एक रास्ता दिखा सकते हैं, उस रास्ते पर हमे खुद चलना होगा।

हम ये नहीं कह रहे हैं, की आप सबकुछ अपने मन से करलें, हम ये कह रहे हैं की एक बार सबसे पूछकर और सबकी सलाह लेकर कोई भी फैसला करें। और अंत में वो ही फैसला लें, जो आपको पसंद हो, जिसे आप लेना चाहते हों।

Latest Sarkari Jobs और सरकारी नौकरी के लिए यहाँ क्लिक करें।

बोलने को तो कोई भी कुछ भी बोल देगा, लेकिन आखिरी फैसला आपका होना चाइए। इसी तरह से Class 10th के बाद क्या करें? और कौन सा सब्जेक्ट लें, किस चीज़ की तैयारी करें ये भी आपको निश्चित करना होगा।

बस आप कोई भी फैसला लें उसे सोच समझ कर न लें। तो इसलिए आज EnterHindi उन सभी छात्रों के लिए खास जो 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें ये सोचकर परेशान होते हैं उनकी थोड़ी से मदद करेंगे, और उनको कुछ अच्छे सुझाव देंगे।

Class 10th के बाद क्या करें

2020 में दसवीं क्लास के बाद करियर ऑप्शंस

10वी की परीक्षा के बाद क्या करें, किस स्ट्रीम का चुनाव करें, क्या मुझे किसी प्रोफेशनल कोर्स का चयन करना चाहिए या फिर ट्रेडिशनल विकल्पों की तरफ ही अपने आप को केन्द्रित करना चाहिए आदि कुछ ऐसे सवाल हैं जो लगभग हर दसवीं पास या दसवीं की पढ़ाई कर रहे छात्रों के दिमाग में उठते हैं और इससे वे बेवजह परेशान रहते हैं.

वस्तुतः इन प्रश्नों के उत्तर का सीधा सीधा सम्बन्ध भविष्य में उनके अध्ययन तथा प्रोफेशन से होता है. इनका मुख्य फोकस इन्हीं दो बातों पर होता है. इस लिए इस दौरान ऐसे प्रश्नों के विषय में सोंचकर परेशान होना स्वाभाविक है, और एसा होना भी चाइए, ताकी आप सही निर्णय ले सकें।

10वीं के बाद अपना करियर बनाते समय छात्र कुछ गलतियाँ करते हैं।

जो उनके दोस्त करते हैं वही वो भी करते हैं – ये एक बहौत सामान्य गलती है जिसे 10वी के बाद बहौत सारे बच्चे करते हैं, और वो भी बिना कुछ जाने समझे। बहौत सारे बच्चे ऐसे सब्जेक्ट ले लेते हैं जो उनके दोस्तों ने लिआ होता है, वो उनकी देखा सिखी में उनके जैसा सब्जेक्ट ले लेते हैं। और ये उनकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है।

आपको वही सब्जेक्ट लेना चाइए जिसमे आप अच्छे हों, जिस सब्जेक्ट में आपका मन लगता हो, न की जो आपके दोस्तों ने लिआ हो।

माता-पिता और सामाजिक दबाव- मान लीजिये आपने अपने पापा से कहा की आपको आर्ट्स लेना है, लेकिन आपके पापा न बोला की आर्ट में कोई फ्यूचर नहीं है, तुमको साइंस लेना चाइए जिससे उनके बच्चे ने या फलाने के बचे ने किआ है, और वो देखो आज कितनी अच्छी नौकरी कर रहा है। हम मानते हैं की माता-पिता को हमारी चिंता होती है, लेकिन कुछ डिसिशन ऐसे होते हैं जिन्हे हमे खुद लेना होता है।

ज्ञान की कमी होना- 10 वीं के बाद कैरियर के विकल्पों की कोई कमी नहीं है। अगर हम आज से 10-20 साल पहले की बात करें, तो चुनने के लिए बहुत कम कैरियर विकल्प थे। लेकिन अब एसा बिलकुल नहीं है, आज के समय में बहौत सारे करियर उपलब्ध हैं। अगर किसी चीज़ की कमी है, तो वो है सभी निर्णय लेने की।

आइए आपको बताएं की आप Class 10th के बाद क्या करें? कौनसा सब्जेक्ट लें? सब कुछ डिटेल में जानिए।

Class 10th के बाद क्या करें?

1- Science

Class 10th के बाद क्या करें
11th me konsa subject len
  • माता-पिता और छात्रों के लिए विज्ञान सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा कैरियर विकल्प है।
  • साइंस स्ट्रीम इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईटी जैसे कई आकर्षक कैरियर विकल्प प्रदान करता है।
  • साइंस लेने का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसके बाद जब आप कॉलेज जाएंगे तो वहां आप कोई और कोर्स जैसे कॉमर्स या आर्ट को भी ले सकते हैं।
  • साइंस लेने से आपके अंदर किसी भी प्रॉब्लम को solve करने की अच्छी छमता होजाती है।
  • साइंस आज के टेक्नोलॉजी के हिसाब से सबसे अच्छा सब्जेक्ट हो सकता है।
  • आगे आने वाली नई टेक्नोलॉजी को सीखने और बनाने में आपकी मदद करेगा।

10वीं के बाद साइंस किसे लेना चाहिए?

  • अगर आपको टेक्नोलॉजी अच्छी लगती है, और आपका अगर टेक्नोलॉजी के प्रति इंट्रेस्ट है तो 10th के बाद साइंस आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
  • अगर आप इंजीनियरिंग फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप Physics, Chemistry, Maths (PCM) ले सकते हैं।
  • अगर आप मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप Physics, Chemistry, Maths, Biology (PCM-B) ले सकते हैं।
  • बहौत से बच्चे होंगे जिन्हे math नहीं लेना होगा और वो डॉक्टर बनना चाहते होंगे, तो वो Physics, Chemistry, Biology (PCB) भी ले सकते हैं।

2- Commerce

Class 10th के बाद क्या करें?
10th ke baad konsa subject len
  • कॉमर्स दूसरा सबसे लोकप्रिय करियर सब्जेक्ट है। अगर आपको फाइनेंस, इकोनॉमिक्स जैसे सब्जेक्ट में इंट्रेस्ट हो तो आप कॉमर्स ले सकते हैं।
  • इसमें आपको बहौत सारे अच्छे करियर ऑप्शन भी मिलते हैं, जैसे Chartered Accountants (CA), Company secretary (CS), MBA, investment in banking sectors etc
  • आप एक बिज़नेस को कैसे किआ जाता है इसके बारे में अच्छा नॉलेज ले सकते हैं।
  • कॉमर्स में अच्छा करियर बनाने के लिए आपको Accountancy, Finance, Economics का अच्छा नॉलेज होना चाइए।

10वीं के बाद कॉमर्स किसे लेना चाहिए?

  • अगर आपको अकाउंट और मैनेजमेंट में, इंट्रेस्ट है तो आपको कॉमर्स लेना चाइए।
  • अगर आप फ्यूचर में बिज़नेस करने का सोचते हैं तो आपको कॉमर्स सब्जेक्ट लेना चाइए।
  • अगर आप इकोनॉमिक्स और बिज़नेस में कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो आपको कॉमर्स लेना चाइए।

3- Arts

Class 10th के बाद क्या करें
10th class ke baad kya kare
  • आज के ज़माने में आर्ट सब्जेक्ट की मांग भी कुछ कम नहीं है। जितने ज्यादा बच्चे ये सब्जेक्ट लेते नहीं है उससे ज्यादा इसमें स्कोप है।
  • आर्ट में करियर एक बहौत अच्छी चॉइस हो सकती है। इसमें बच्चों को अच्छी चीज़ें मिल सकती है हैं।
  • इस सब्जेक्ट को लेकर आप Journalism, languages, history, psychology etc में अपना करियर बना सकते हैं।

10वीं के बाद आर्ट्स किसे लेना चाहिए?

  • अगर आप ऐसे स्टूडेंट है, जो की बहौत क्रिएटिव सोच रखते हैं। और मानवता (humanity) के बारे सोचते हैं तो आपको आर्ट्स लेना चाइए।
  • आर्ट्स में 10वी के बाद बहौत सारे करियर ऑप्शन्स हैं। जिन्हे आप कर सकते हैं।
  • जिन्हे सरकारी नौकरी जैसे आईपीएस या आईएएस जैसे जॉब्स पाने के सपने हों वो भी आर्ट्स ले सकते हैं।

किसी भी सब्जेक्ट को लेने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

ज्यादातर एसा होता कि बहुत सारे प्रोफेशनल्स अनचाहे मन से काम करते हैं तथा अपने काम में दैनिक रूप से पीसते हुए नजर आते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि आप ऐसा बिलकुल नहीं चाहेंगे. जीवन में ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए हमेशा अपनी रुचियों और जुनूनों को ध्यान में रखना चाहिए.

और इस प्रक्रिया में आपका पहला कदम यह पहचाने का होना चाहिए कि कौन सा विषय या करियर विकल्प आपको उत्साहित करता है. आप जीवन भर उसके लिए कुछ कर सकते हैं.

कभी भी इससे नाखुश और असंतुष्ट नहीं हो सकते, केवल तभी आप वास्तव में इसका आनंद उठा सकते हैं.इसलिए, चाहे आप कोई भी स्ट्रीम चुनते हों, सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आप इसके अंतर्गत कवर किए गए विषयों में दिलचस्पी रखते हैं या नहीं.

जब आप उन चीज़ों की पहचान करना शुरू करते हैं जिनके बारे में आप रुचि रखते हैं, तो बहुत सारे और विविध विकल्प आपके सामने होते हैं, जिनमें से सबका चयन करना सही निर्णय नहीं हो सकता है.

उदाहरण के लिए मानलीजिये कि आपको पतंग उड़ाना बहुत पसंद है, लेकिन एक करियर विकल्प के रूप में इसका चयन करना शायद एक सही निर्णय नहीं हो सकता है.

इसलिए, आपको यह पहचानने की आवश्यकता है कि आपके कौन से इन्ट्रेस्ट क्षेत्र आपको अच्छे अवसर प्रदान कर सकते हैं, जिसमें आप एक स्थायी करियर बना सकते हैं. इसके लिए आप प्रोफेशनल करियर काउंसेलर की मदद ले सकते हैं. वे आपको अपने कौशल का विश्लेषण करने में मदद कर सकते हैं और सही करियर विकल्प चुनने में आपकी सहायता कर सकते हैं.

अब आपको एक आईडिया होगया होगा की Class 10th के बाद क्या करें। हम आपको अंत में इतना ही कहना चाहेंगे, की आपको जो भी करना है उसका डिसिशन आप खुद लें, क्यू की आपकी जिंदिगी आपको खुद अच्छी बनानी है।

अगर आपको कोई चीज़ तो समझ में न आयी हो तो वो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here