Uttar Pradesh Anti Corruption Portal:-
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक Anti Corruption Potal – Jansunwai की शुरुआत की है | इस Anti Corruption web Potal पर, लोग किसी भी corrupt act के खिलाफ Audio या video अपलोड कर सकते हैं | इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने एक घोषणा यह भी की है कि उनकी सरकार जल्द ही 4 लाख लोगों को सरकारी विभागों में भर्ती करने जा रही है | लोग अपनी शिकायत / शिकायतें Anti Graft Portal की आधिकारिक वेबसाइट http://jansunwai.up.nic.in/ पर दर्ज कर सकते हैं |
योगी आदित्यनाथ ने लोगों को भरोसा दिलाया हैं कि भ्रष्टाचार करने वाला कोई भी व्यक्ति या किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करने वाला कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा |अगर किसी अधिकारी के खिलाफ कोई video या कोई अन्य सबूत Anti Graft Portal पर upload किया जाता है तो सरकार उस अधिकारी के खिलाफ सख्त और प्रभावी कार्रवाई करेगी |
उत्तर प्रदेश सरकार शिकायत करने वाले व्यक्ति की पहचान को गुप्त रखेगा | योगी आदित्यनाथ ने “Ek Saal Nai Misal” नामक एक नई किताब की शुरूआत “Hua Vikas, Bada Vishwas” tagline के साथ की है |
Uttar Pradesh Anti Corruption Portal में पंजीकरण कैसे करें:-
किसी भी सरकारी अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए, लोगों को पहले Anti Graft Portal पर पंजीकरण करना होगा :-
- सर्वप्रथम आवेदक को Anti Graft Portal की आधिकारिक वेबसाइट http://jansunwai.up.nic.in/ पर जाना होगा |
- यहां हरे रंग की “एंटी भ्रष्टाचार पोर्टल” बटन पर क्लिक करें | बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने UP Anti Graft Portal Registration Form खुल जाएगा |
- यहां उम्मीदवार OTP (मोबाइल नंबर या E-Mail) के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं | इसके पश्चात उत्तर प्रदेश के नागरिक भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं और photo, audio या video को सबूत के रूप में अपलोड कर सकते हैं |
उत्तर प्रदेश सरकार सभी सबूतों को प्रमाणित करेगी और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त और प्रभावी कार्रवाई करेगी |
Uttar Pradesh Anti Corruption Portal में दर्ज न होने वाले विषयों की सूची:-
- RTI (Right to Information) के तहत के मामले
- सभी Subjudice मामले
- सुझाव
- वित्तीय सहायता या नौकरियां मांगने के मामले
- सरकारी कर्मचारियों के स्थानांतरण सहित सेवा मामले
Uttar Pradesh Anti Corruption Portal में दर्ज शिकायत की स्थिति जांचे:-
लोग UP Anti Corruption Potal के माध्यम से शिकायत पर हुई प्रगति को भी देख सकते हैं | वे Homepage पर स्थित Track Grievance बटन पर क्लिक कर अपने शिकायत की स्थिति देख सकते हैं |
Track Grievance बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने “सन्दर्भ की स्थिति देखें/Track Complaint Status” page open होगा | यहाँ शिकायतकर्ता शिकायत संख्या, मोबाइल नंबर या Email Id और Security Pin दर्ज कर शिकायत की स्थिति जांच सकते हैं |
इसके अलावा, अगर सरकार किसी विशिष्ट समय सीमा के भीतर अगर शिकायत को संबोधित नहीं करती है, तो लोग Remider भेज सकते हैं | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लंबित मामलों की विशेष रूप से निगरानी करेंगे |
GREAT
माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश पर मथुरा जिले के अधिकारियो के काम न करने के संम्बध में /
माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी में योगेंदर कुमार पुत्र श्री भवानी शंकर निवासी बाजना थाना नोहझील जिला मथुरा का रहने वाला हु कुछ लोगो ने मेरे पिताजी की जमीन पर कब्जा कर रखा हे नाम हे प्रेम और गिरीश और कुछ अन्य लोग भी शामिल हे मेने इस बिषय में लखनऊ आपके यहा पर आकर शिकायत की आपके आदेश मथुरा अधिकारियो के पास आने के बाद भी मेरी जमीन से कब्जा खाली नही हुआ हे और खाली हो भी नही सकता हे क्योकि सभी अधिकारी आरोपी से मिले हुए हे थाने पर मोजुदा पुलिस वालो ने मेरी पत्नी को भी ३२३ के गलत मुक्दने में फसा दिया हे और पुलिस वाले मुझे भी गलत मुकदमे में फसाने की धमकी देते हे और जो अधिकारी आरोपी से मिले हे उनके नाम इस प्रकार हे मांट तहसील के तहसीलदार आर के शर्मा .थाना नोहझील के थानेदार .सीओ मांट बाजना चोकी इंचार्ज भी सामिल हे यह सभी अधिकारी आरोपी से मोटा पैसा खाकर बेठे हे आरोपी ने पूर्व में मेरी हत्या का प्रयास किया हे और आरोपी पुलिस से मिलकर मेरा इनकाउन्टर करना चाहता हे क्योकि मेरे पिताजी के नाम करोड़ो की संम्पति हे और में इस संम्पति का इकलोता वारिसान हु में पुलिस और आरोपी के डर से इस समय दिल्ली में रह रहा हु और इस समय घर से वेघर हु और काफी परेशान हु मेने अब तक आपके पास आनलाइन १०० बार शिकायत की हे पर आज तक कुछ नही हुआ हे मेरा आपसे निवेदन हे की मथुरा जिले के अधिकारियों पर कार्यवाही करने व् मेरी जमीन से कब्जा खाली कराने के लिए कोई ठोस आदेश पारित करने की कृपा करे आपकी अति कृपा होगी जी न्याय की आशा में योगेन्द्र कुमार धन्यवाद मो 8742988670/7827994133
पता योगेंदर कुमार पुत्र
श्री भवानी शंकर कस्बा बाजना
तहसील मांट थाना नोहझील जिला मथुरा
I think ti’s very good idea these portal is very help full for all peoples
What the result of this complaint ?
HAVE WE SUSTAINED THE EFFECTIVENESS,EFFICIENCY & ECONOMY OF THE PORTAL KNOWINGLY THAT ALL SUCH PORTALS /SCHEMES WILL HAVE TO BE IMPLEMENTED BY THE GOVT THROUGH THE TEAM OF MOST CORRUPT ,FRAUDULENT & DISHONEST PUBLIC SERVANTS BREADED WITH DOUBTFUL INTEGRITY.THIS IS THE BEST CHOICE OF PRESENT DEMOCRACY INDIA NEEDS…IN CASE WE DENY THE FACTS ,LET THE SUPREME CONSTITUTIONAL AUTHORITY VIZ THE -C &A G MUST MEET THE DEMOCRATIC PARAMETERS OF THE UP ON PRIORITY AS AN EXAMPLE TO THE CITIZENS TO BGIN WITH OUR COMMENTS ON THE PROBLEMS CREATED BY THE PRESENT PUBLIC GOVERNANCE.