UPI Based Cash Withdrawal from ATM:-

AGS Transact Technologies ने Android और Apple उपभोक्ताओं के लिए एक नई Mobile App का निर्माण किया है जिससे आप Unified Payment Interface (UPI) के माध्यम से ATM से Cash withdraw कर सकते हैं | Debit card का उपयोग किए बिना से ATM से cash withdraw करने के लिए “UPI Based Cash Withdrawal from ATM” पहल को शुरू किया गया है | यह पूरी की पूरी संकल्पना, UPI 2.0 पर आधारित है जो QR Code based transaction को सक्षम करेगा |

UPI 2.0 QR Code 

जैसे Debit card के माध्यम से ATM Cash withdrawal में PIN की आवश्यकता होती है | वैसा इसमें कुछ नहीं है Unified Payment Interface (UPI) के माध्यम से आप बिना किसी PIN के ATM Cash withdrawal कर सकते हैं | Mobile Application को सिर्फ 
उपभोक्ता के smartphone से ही open और scan किया जा सकेगा इसलिए यह बहुत सुरक्षित भी है |

UPI 2.0 QR Code based transaction की पूरी संकल्पना की शुरुआत को लेकर banks बहुत उत्साहित हैं | यह ATM से Cash Withdrawal की प्रक्रिया को बहुत आसान और सरल बना देगी |

UPI Based Cash Withdrawal from ATM की पूरी प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को अपने नजदीकी ATM पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात उपभोक्ता को अपने smartphone में app, open करना होगा और ATM  में दिखाई दे रहे QR Code को scan करना होगा |
  • इसके पश्चात उपभोक्ता बिना debit card के ATM से cash withdraw कर सकेगा |
  • जैसे ही QR code scan होगा पैसे आपके बैंक खाते से उस बैंक को स्थानांतरित कर दिए जाएंगे जिसका आप ATM उपयोग कर रहे हैं | अगर उपभोक्ता का खाता उसी बैंक में है तो यह प्रक्रिया और तेज़ हो जाएगी |
UPI 2.0 QR Code based transaction

इस UPI 2.0 QR Code based transaction के कार्यान्वयन के लिए बैंको को अपने पुराने ATM software और hardware में सुधार करने की आवश्यकता नहीं है | 
इसके कार्यान्वयन के लिए ATM system में बहुत थोड़ा सा बदलाव करके ATM को 
UPI 2.0 QR Code based बनाया जा सकता है |

UPI 2.0 QR Code based transaction से जुडी मुख्य बातें:-

AGS Transact Technologies ने इस technology का निर्माण और अनावरण किया है | UPI 2.0 को कला प्रौद्योगिकी की स्थिति के साथ सशक्त किया गया है ताकि developers और Fintec firms को QR Code को तैनात करने की अनुमति मिल सके जिससे UPI आधारित ऑपरेशन को पूरा किया जा सके |

QR Based Transaction में उपभोक्ता को न ही किसी नई service को subscribe करने की और न ही किसी नए UPI account को खोलने की आवश्यकता होगी | सभी उपयोगकर्ताओं को AGS Transact Technologies द्वारा विकसित mobile app को download करना होगा और ATM से cash प्राप्त करने के लिए QR Code scan करना होगा |

UPI 2.0 QR Code based transaction  सुरक्षित है या नहीं

UPI और ATM दोनों एक ही switch में काम करेंगे इसलिए ATM cash withdrawal के लिए UPI का उपयोग निर्बाध, तेज़ और सुरक्षित है | NPCI ने इस UPI platform को develop किया था जो अब बिना debit card के ATM से cash withdraw की इस संकल्पना को review कर रही है | AGS Transact Technologies एक ऐसी कंपनी है जो बैंकों के लिए ATM services का काम करती है |

QR Code Based Technology

अक्टूबर 2018 को AGS Transact Technologies ने साझा किया था कि वह बैंकों के लिए QR Code based technology का निर्माण कर रहे हैं जिससे Debit card का उपयोग किए बिना से ATM से cash withdraw किया जा सकेगा | ऐसा विश्वास किया जा रहा है कि आने वाले वित्तीय वर्ष 2019 में इस cardless cash withdrawal को और अधिक व्यापक और user friendly manner के साथ intoduce किया जाएगा | 

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको अपने account को बंद करने में कोई Problem आरही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here