उत्तरप्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2018 (UP Unemployment Allowance 2018):-
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता 2018 (Unemployment Allowance 2018) शुरू करने जा रही है | राज्य के सभी शिक्षित युवक जिनके पास कोई काम नहीं है, उत्तर प्रदेश सरकार की इस बेरोजगारी भत्ता योजना (Unemployment Allowance Scheme) के लिए आवेदन कर सकते हैं | तदनुसार, राज्य सरकार युवाओं को तब तक वित्तीय सहायता (Financial assistance) प्रदान करेगा जब तक उन्हें उनके पसंद का काम नहीं मिल जाता | इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
सभी राज्यों के उम्मीदवार सरकारी और निजी क्षेत्रों क्षेत्रों में रोजगार संबंधी जानकारी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) पाने के लिए, उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के रोजगार विभाग में ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा |
उत्तर प्रदेश सरकार योग्य लाभार्थियों को 1000/- रुपये प्रति माह प्रदान करेगा | बेरोजगार युवक जो नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं इन पैसों का उपयोग अपने skill को बढ़ाने में कर सकते हैं |
पंजीकरण प्रक्रिया:-
- सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in/ पर जाना होगा |
- Homepage पर स्थित “पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें |
- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुलेगा |
- यहां उम्मीदवारों को Mobile Number, Password और E-mail ID सहित सभी आवश्यक विवरण भरने होंगे और अंत में “प्रविष्ट करें” बटन पर क्लिक करना होगा |
- उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने Mobile Number को OTP के माध्यम से सत्यापित करना होगा |
- अब उम्मीदवार Login कर सकते हैं और अपनी profile को पूरा कर सकते हैं और अपने registered mobile number पर विभिन्न नौकरियों की update प्राप्त कर सकते हैं |
पात्रता मापदंड:-
- उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए |
- उम्मीदवारों को कम से कम कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए |
- उम्मीदवार को वर्तमान में बेरोजगार होना चाहिए इसका मतलब है की उसे किसी भी सरकारी या निजी संस्था में कार्यरत नहीं होना चाहिए |
- सभी उम्मीदवारों की आयु 25-40 वर्षों के मध्य ही होनी चाहिए |
- उम्मीदवारों के परिवारों की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 360000/- रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
आवश्यक दस्तावेज:-
- आधार कार्ड |
- जन्म प्रमाण पत्र |
- आय प्रमाण पत्र |
- निवास प्रमाण पत्र |
- रोजगार कार्यालय का पंजीकरण प्रमाणपत्र |
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र |
- 10 रुपये का Non-Judicial Stamp paper
- शपथ पत्र (नोटरी प्रमाणित) |
योजना की मुख्य बातें:-
- उम्मीदवारों को 1000/- रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |
- पात्र उम्मीदवारों को प्रति माह बेरोजगारी भत्ता मिल जाएगा |
- उम्मीदवारों को यह राशि तब तक मिलेगी जब तक उन्हें वांछित नौकरी नहीं मिल जाती |
सर नमस्कार मेरा नाम कुलदीप कुमार है मैने सेवायोजन अलीगढ में रजिस्टेशन कर रखा मेरा रजिस्टेशन वर्ष 2007 से है कक्षा 8 से याेग्यता के आधार पर कर रखा है अब जबकि मैने वर्ष 2013 में इन्टर पास कर लिया है तो मैने अलग से एक और रजिस्टेशन कर दिया था वर्ष 2013 में ‚मै अापको सूचित करना चाहता हॅू कि मै आज तक बेरोजगार हूॅ और अपनी आगे की पढाई के साथ साथ भाई के काम में हाथ वटॉता हॅू कृपया करके मुझे सूचित करें कि मै अपना बेरोजगारी भत्ता कैसे प्राप्त करू इसके लिए कोई समाधान दें कि मै अपनी आगे के पढाई के लिए सरकार के इस सहायता कारी बेरोजगारी भत्ते का उपयाेग कर सकूॅ मेरा ईमेल आइडी kuldeepudey@gmail.com
Mujhe ye bat shi lgi mai isse shmat hu
Thanks
thanks for your great opinion and connect with us please always be keep in touch.
सर मेरा नाम संदीप कुमार है मैने सेवायोजन चित्रकूट में रजिस्टेशन कर रखा मेरा रजिस्टेशन वर्ष 2016 से है कक्षा 10 और १२ की याेग्यता के आधार पर कर रखा है अब जबकि मैने वर्ष 2018 में बी ए प्रथम वर्ष कर लिया है और ‚मै अापको सूचित करना चाहता हॅू कि मै आज तक बेरोजगार हूॅ और अपनी आगे की पढाई के लिए मेरे पास पैसे नहीं है क्योकि मेरे घर लोग बहुत गरीब है तो सर कृपया करके मुझे सूचित करें कि मै अपना बेरोजगारी भत्ता कैसे प्राप्त करू इसके लिए कोई समाधान दें कि मै अपनी आगे के पढाई के लिए सरकार के इस सहायता कारी बेरोजगारी भत्ते का उपयाेग कर सकूॅ मेरा ईमेल आइडी sandeepkumarckt0@gmail.com
मेरे पास कोई भी काम नही है
mera naam Akash Kumar hai main rojgari Bhatta Banna Chahta Hoon
Mera naam Lakhan Singh बेरोजगारी भत्ते के लिए की जरूरत है मेरे को
Batayi gayi prakriya ka palan Karen aur apna registration karen
मेरा नाम धीरज कुमार मै बेरोजगार हू मै आगे कि पढाई के बेरोजगारी भत्ते कि मदत चाहता हू
Main berojgar Hoon main education BSc final kya hoga mera naam Sumit Kumar
Mare name anil kumar mare ko jarurat hai barojgari bhagy ki mughe minna chhiya sir
Main berojgar Hoon meny BA Kiya h Mera name anuj sharma h
[…] Related : उत्तरप्रदेश बेर&… […]