उत्तर प्रदेश कुक्कुट पालन कर्ज योजना 2020:-

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए (UP Poultry Farming Subsidy Scheme) शुरू की है | लोग कुक्कुट पालन योजना के तहत आवेदन करके मुर्गी फार्म लगा सकते हैं जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे | उत्तरप्रदेश सरकार जैसे पशुपालन के लिए लोन उपलब्ध कराती है उसी तरह कुक्कुट पालन कर्ज योजना के तहत लोगों को अपना स्वयं का व्यवसाय लगाने में भी बैंक से सब्सिडी पर लोन दिया जाएगा | योगी सरकार ने कुक्कुट पालन योजना के अंतर्गत मुर्गी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक एवं व्यवहारिक कुक्कुट विकास नीति जारी की है |

कुक्कुट पालन विकास नीति का उद्देश्य छोटे मुर्गी पालकों को इससे फायदा पहुंचाना है | जिसके लिए प्रदेश की सरकार उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार का सहयोग दे रही है | किसान भाई या फिर कोई भी युवा कुक्कुट पालन योजना से अपनी स्थायी आय सुनिश्चित कर सकता है | इसके साथ ही खेती के साथ-साथ पशुपालन, मुर्गी पालन कर किसान भाई भी अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं |

कर्ज योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

मुर्गी पालन योजना के तहत राज्य सरकार मुर्गी फार्म स्थापित करने के लिए सब्सिडी पर लोन उपलब्ध कराती है | जिसके कुछ भाग का भुगतान खुद मुर्गी पालक को करना होगा और बाकी का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा | कुक्कुट पालन अनुदान योजना में उत्तर प्रदेश सरकार लाइसेंस, स्वच्छता का प्रमाण-पत्र सभी उपलब्ध कराएगी |

कुक्कुट पालन अनुदान विकास नीति के तहत कुक्कुट पालक 30 हजार पक्षियों की कामर्शियल यूनिट और 10 हजार पक्षियों की कामर्शियल यूनिट स्थापित कर सकते हैं | इस योजनान्तर्गत 30 हजार पक्षियों की कामर्शियल यूनिट संचालित करने के लिए मुर्गी पालक को 1.60 करोड़ रुपये की लागत लगाने की जरूरत पड़ेगी, जिसमें लाभार्थी को 54 लाख रुपये और 1.06 करोड़ का नियमानुसार बैंक ऋण पास कराना होगा | वहीं 10 हजार पक्षियों की कामर्शियल यूनिट स्थापित करने के लिए मुर्गी पालक को कुल 70 लाख रुपये लगानी पड़ेगी जिसमें 21 लाख रुपये लाभार्थी को लगाना पड़ेगा और 49 लाख रुपये का बैंक ऋण पास कराना होगा | इस नीति के तहत लाभान्वित होने के लिए छोटे-बड़े कोई भी किसान या युवा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं |

उत्तर प्रदेश कुक्कुट पालन कर्ज योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • पहचान प्रमाण पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि)
  • हाल में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो
  • Address Proof (राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी बिल, लीज एग्रीमेंट आदि)
  • बैंक की स्टेटमेंट की फोटो कॉपी और जमानतदार
  • अपने प्रोजेक्ट का पूरा ब्यौरा अथवा प्रोजेक्ट रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश कुक्कुट पालन कर्ज योजना

उत्तर प्रदेश कुक्कुट पालन कर्ज योजना के लिए जरूरतें:-

मुर्गी फार्म खोलने कें लिए आवश्यक चीजें निम्न्लिखित हैं:

  • मुर्गीपालन घर
  • दाना, पानी देने के लिए बर्तन
  • ब्रूडर
  • उन्नत नस्ल के चूजे या बड़ी मुर्गियाँ
  • रोगों से बचाव के लिए टीका औषधि तथा दवा
  • अंडा देने का बक्सा
  • रोशनी या बिजली का प्रबंध
  • हाट-बाजार जहाँ व्यापार किया जायेगा

उत्तर प्रदेश कुक्कुट पालन कर्ज योजना के लिए पात्रता:-

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास एक एकड़ से तीन एकड़ तक स्वयं की भूमि होनी चाहिए।
  • बैंक में बचत खाता
  • आधार कार्ड
  • भूमि के मालिकाना हक का प्रमाण-पत्र

उत्तर प्रदेश कुक्कुट पालन कर्ज योजना के लिए Helpline Numbers:-

टोल फ्री नंबर
1800-180-5141

Animal Husbandry Department Lucknow, UP Contact No
0522-2740482, 0522-2740238, 0522-2741991, 0522-2741992

Contact Person E-mail
ahrazqidwai@yahoo.com, vks56@yahoo.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here