Unnati App से लोन कैसे लें?, Unnati Personal Loan App:-

Unnati App से लोन कैसे लें?- Unnati App एक Online Lending Platform है जो भारत के 50 से भी ज्यादा शहरों में Quick Personal लोन प्रदान करवाती है | Unnati App को Upwards Personal Loan App के द्वारा Offer किया गया है और जिन्होंने एप्लीकेशन को 5 फ़रवरी 2021 को Play Store पर Release किया |

Unnati App Upwards का एक Light Web वर्शन है जिसका आकार मात्र 6.4 MB के लगभग है | Unnati App भारत के ऐसे नागरिकों को 20 हजार से लेकर 3 लाख रूपये तक का लोन प्रदान करवाती है जिनकी उम्र 21 से 55 के बीच में है और उनकी मासिक आय 10 हजार या इससे अधिक है | Unnati App को 1 लाख से भी अधिक लोगों ने अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया है और Play Store पर Unnati App को 4.6 की रेटिंग प्राप्त है |

Unnati App से लोन कैसे लें?

Unnati App में Registration कैसे करें:-

  • Step 1 – सबसे पहले अपने Play Store से Unnati – Quick Personal Loan Online एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये | Direct Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.upwards.unnati&hl=en_IN&gl=US
  • Step 2 – इसके बाद आपको Unnati App में अकाउंट बना लेना है आप Google या Facebook किसी भी Method से Account बना सकते हैं |
  • Step 3 – जो भी Permission Unnati App आपसे मांगता है उसे Allow कर दीजिये और इस प्रकार से आपका अकाउंट Unnati App में बन जाता है |
  • Step 4 – अब आपके सामने एक Form हो जाएगा जिसमें आपको अपनी Personal Information भरनी होती है. आपको 3 Step में अपनी सारी Detail भरनी होती है. जो निम्न प्रकार से है:

Personal Detail भरें:- Unnati Personal Loan App

  • अपना मोबाइल नंबर
  • कितना लोन चाहिए
  • लोन लेने का कारण
  • पैन कार्ड नंबर
  • First name
  • Last Name
  • जन्म तिथि
  • Gender
Unnati Personal Loan App

यह सारी Information भरकर Save and Continue वाले option पर क्लिक करें |

Employee Detail भरें– Unnati App से लोन कैसे लें?

  • महीने की कमाई
  • सैलरी कैसे मिलती है
  • Employment Type
  • कंपनी का नाम
  • ऑफिसियल E –mail ID
  • Profession Type
  • काम में अनुभव
  • कितने समय से वर्तमान कंपनी में काम कर रहे हो

यह सारी Information भरकर Submit and Continue वाले विकल्प पर क्लिक करें |

Unnati Personal Loan App

Residence Address फिल करें:

  • Current Address पर कितने समय से रह रहे हो
  • Complete Current Address
  • किराये पर रहते हो या खुद का घर है |
Unnati App से लोन कैसे लें?
  • Step 5 – अब अपने Important Document को Upload करके KYC Complete कर लीजिये और Submit and Continue वाले विकल्प पर क्लिक करें |
  • Step 6 – इस प्रकार आपके लोन की Application Submit हो जाती है, अब आपको 24 से 48 घंटों का इन्तजार करना है Unnati App आपके लोन एप्लीकेशन के Status की सूचना आपको दे देती है |
  • Step 7 – अंत में Unnati App Loan agreement को Process करके लोन की राशि को आपके खाते में Transfer कर देती है |

Unnati Apps से लोन लेने के लिए योग्यता:-

  • Unnati App से लोन लेने वाले आवेदक की उम्र 22 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए |
  • आवेदक की सैलरी 10 हजार रूपये या इससे अधिक प्रतिमाह होनी चाहिए |
  • सिबिल स्कोर 625 या इससे अधिक होना चाहिए |

Unnati App लोन के स्वीकृति मानदंड:-

  • आय और व्यय का अनुपात
  • जनसांख्यिकी (आयु, वैवाहिक स्थिति, शिक्षा आदि)
  • व्यावसायिक अनुभव (नियोक्ता के साथ कार्यकाल, नौकरी की स्थिरता, कुल कार्य-पूर्व आदि)
  • आपके ऋण का उद्देश्य और इसकी प्रामाणिकता |

अगर आप Unnati App के Approval Criteria पर खरे नहीं उतारते हैं तो आपकी लोन की एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी जाती है |

Unnati App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • सैलरी स्लिप
  • सैलरी क्रेडिट बैंक स्टेटमेंट 3 महीने का
  • आपका वर्तमान पते का प्रमाण (बिजली का बिल, गैस या पानी का बिल) |

Unnati App लोन की विशेषताएं:-

  • लोन के लिए Eligible होने पर आपकी Application आवेदन को तुरंत स्वीकृत कर लिया जाता है और 24 से 48 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है |
  • पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस है, किसी भी प्रकार के कागजी कारवाही की जरुरत नहीं होती है |
  • बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत होती है |
  • लोन लेने में किसी भी प्रकार की collateral की आवश्यकता नहीं होती है |
  • ब्याज दर बहुत कम है |
  • Unnati App का Size भी बहुत कम है यह मात्र 8 MB की एप्लीकेशन है |

Unnati App लोन का इस्तेमाल कहाँ – कहाँ कर सकते हैं:-

  • Home construction & renovation (गृह निर्माण एवं नवीनीकरण)
  • Family functions & weddings (पारिवारिक समारोह और शादियों में)
  • Paying off other loans & credit card bills (अन्य ऋण और क्रेडिट कार्ड के बिल के भुगतान में)
  • Education fee financing (शिक्षा शुल्क में)
  • Travel (यात्रा में)
  • Medical emergency (आपात चिकित्सा में) |

Unnati App से कितना लोन मिलेगा:-

Unnati App से आप अपनी जरुरत के हिसाब से 20 हजार से लेकर 3 लाख तक का लोन ले सकते हैं | Unnati App पर अगर ब्याज दर की बात करें तो आपको 16 से लेकर 34 प्रतिशत प्रतिवर्ष तक का ब्याज कुल लोन की राशि पर देना पड़ सकता है | Unnati App पर आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने यानी की 2 साल तक का Repayment Period मिल जाता है | Unnati App लोन पर कुल लोन राशि का 2.5 से लेकर 5 प्रतिशत तक Processing Fees आपको Pay करनी पड़ सकती है | Processing Fees आपके Document के Verification के लिए होती है |

Frequently Asked Questions(FAQs):-

उन्नति एप्प से कौन लोन ले सकता है?

Unnati App से वह सभी भारतीय नागरिक लोन ले सकते हैं जिनकी उम्र 22 से 55 के बीच में है और महीने की सैलरी 10 हजार या इससे अधिक है |

उन्नति एप्प से कितना लोन मिलता है?

Unnati App से आप 20 हजार से लेकर 3 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं |

उन्नति एप्प से लोन लेने पर कितने दिन में पैसे अकाउंट में आते हैं?

Unnati App पर लोन के लिए आवेदन करने के 24 से 48 घंटे के अन्दर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here