UNIFORM DISTRIBUTION LIST BANK ACCOUNT AND LOCK LIST EDUCATION PORTAL 3.0: मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शासकीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को गणवेश राशि प्रदान की जाती है | गणवेश राशि के रूप में 600 रूपये प्रत्येक छात्रों को DBT के माध्यम से सीधे छात्रों के बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाते हैं | हालाँकि पूर्व पृष्ठों के प्रावधानों के अनुसार छात्रों को गणवेश राशि न देकर गणवेश ही उपलब्ध कराया जाता था | लेकिन गणवेश वितरण गुणवत्ता, ट्रांसपेरेंसी की कमी और व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अन्य समस्यायों के कारण अब सीधे बैंक खाते में छात्रों को राशि प्रदान की जाती है | हालाँकि यह अच्छा निर्णय है लेकिन अब की प्रक्रिया में शाला प्रभारी को पोर्टल में छात्रों की जानकारी मैपिंग, फीडिंग और बैंक खता अपडेट करना होता है ताकि छतों के खाते में बैंक राशि ट्रांसफर की जा सके | कभी कभी शाला प्रभारी की उदासीनता के कारण छात्रों की सही जानकारी अपडेट न होने के कारण सही व्यक्त को राशि नहीं मिल पाती है |
सभी शाला प्रभारी को यह सुनिश्चित करना चाहिए की उनके विद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्रों की मैपिंग Education Portal 3.0 में हो और सभी छात्रों के बैंक खाते अपडेट हों | बैंक खाते की सूचि लेकर उसका मिलान करें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आवश्यक सुधर करें ताकि कोई भी छात्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से वंचित न रह सके |
तो आज के इस लेख में हम आपको गणवेश वितरण से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे गणवेश हेतु खाता फीडिंग, पात्र छात्रों की सूचि एवं रिपोर्ट प्रिंट करना आदि के बारे में एक एक करके जानकारी साझा करेंगे इसलिए बने रहें आपकी अपनी वेबसाइट https://enterhindi.com/ में। ..
पात्र छात्रों की सूचि निकालें Likely Eligible Student List
बैंक खाता फीड करने से पहले आपके विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों की सूचि देखें ताकि यह पता चल सके की सभी स्टूडेंट लिस्ट में हैं या नहीं | लिस्ट में सभी छात्र होने पर आप बधाई के पात्र हैं लेकिन यदि कोई भी छात्र सूचि में सम्मलित नहीं है तो पहले उस छात्र की मैपिंग पोर्टल में दर्ज करें मैपिंग करने के लिए आप इस लेख का अध्ययन करें Education Portal 3.0 में छात्रों की मैपिंग कैसे करें |
STEP 1: गणवेश हेतु पत्र छात्रों की सूचि देखने के लिए आपको Education Portal 3.0 में शाला डाइस कोड एवं पासवर्ड से लॉगिन करना होता है | लॉगिन करने के उपरांत डैशबोर्ड में सेवाओं की सूचि दिखाई देती है जिसमें से Scheme Management विकल्प का चयन करें | यदि लॉगिन करने में कोई समस्या हो तो इस लेख का अध्ययन करें Education Portal 3.0 : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें

STEP 2: Scheme Management में आपको Uniform Distribution का ऑप्शन मिलेगा जहाँ पर आपको Likely Eligible Student List में क्लिक करना है

STEP 3: यहाँ पर पर आप सभी छात्रों की सूचि देख सकते हैं कक्षा के अनुसार सूचि देखने के लिए आपको क्लास का चयन करना होगा | अब सूचि में सभी बच्चों की जानकारी को वेरीफाई करें जैसे सबसे महत्वपूर्ण है की उसका नाम लिस्ट में हो और उसका बैंक खाता सही फीड हो | या तो इसका प्रिंट लेकर एक एक करके वेरीफाई करें |

गणवेश हेतु खाता फीडिंग करना
सभी छात्रों की जानकारी चेक करने के उपरांत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें यदि बैंक कहते में कोई त्रुटि है या खाता अंकित नहीं है तब खता फीड करें |
बैंक खाता फीड करने हेतु आवश्यक जानकारी
- छात्र की समग्र आईडी
- छात्र का नाम
- बैंक खाता (बैंक पासबुक)
- खाताधारक का नाम
Education Portal 3.0 Student Account Update
STEP 1: Education Portal 3.0 Login: सबसे पहले तो Education Portal 3.0 पोर्टल में जाएँ और शाला प्रभारी DISE कोड एवं पासवर्ड के माध्यम से भी लॉगिन किया जा सकता है | PROFILE UPDATE करने के लिए आपको डाइस कोड एवं पासवर्ड से लॉगिन करना होगा यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है तो इस लेख का अनुकरण करें Education Portal 3.0 : विद्यालय का लॉगिन आईडी पासवर्ड कैसे बनायें |
STEP 2: सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद आपके विद्यालय का डैशबोर्ड पोर्टल में ओपन होता है जहाँ पर पोर्टल द्वारा विद्यालय को प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं की सूचि होती है | मैपिंग जो की छात्र से सम्बंधित है अतएव लॉगिन उपरांत Student Directory में क्लिक करना है | स्टूडेंट डाइरेक्टरी में छात्र से सम्बंधित कई विकल्प मिलते हैं जिसमें से Account Details Update का उपयोग अकाउंट अपडेट करें |

STEP 3: Account Details Update में छात्र की समग्र आईडी अंकित करें जिसका नया बैंक खाता आप अपडेट या दर्ज करना चाहते हैं | उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें|

STEP 4: समग्र आईडी दर्ज करते ही छात्र की बेसिक जानकारी स्क्रीन पर डिस्प्ले होती हैं साथ ही नीचे सेक्शन में बैंक अकाउंट दर्ज करने के लिए कहा जाता है | जिन छत्रों का अकाउंट पहले से फीड होता है अकाउंट नंबर बैंक की जानकारी भी डिस्प्ले होती है | अब आप नया अकाउंट जो दर्ज करना चाहते है दर्ज करें और अपडेट करें |

पात्र छात्रों लॉक करना
छात्रों की जानकारी वेरीफाई करने सभी पत्रों को मैप करने और बैंक खता अपडेट करने के बाद आपको सभी छात्रों को लॉक करना होता है ताकि सूचि BRC में वेरिफिकेशन के लिए भेजी जा सके | लॉक करने के बाद ही छात्रों को गणवेश की राशि ट्रांसफर की जा सकती है इसलिए पूर्ण रूप से वेरीफाई करने के बाद ही सूचि लो लॉक करें अन्यथा आगे आपको समस्या का सामना करना पड़ सका है |
STEP 1: सूचि को लॉक करने के लिए पुनः आपको सबसे ऊपर बताई गयी प्रक्रिया का पालन करना होगा मतलब Scheme Management में आपको Uniform Distribution का ऑप्शन मिलेगा जहाँ पर आपको Likely Eligible Student List में क्लिक करना है

STEP 2: उपरोक्त प्रक्रिया करने पर सूचि आपकी स्क्रीन पर आ जाती है | अब जिन जिन छात्रों को लॉक करना है उन्हें राइट टिक करें सभी को चयन करने के लिए ALL बटन पर क्लिक करें |

STEP 3: जैसे ही आप छात्रों का चयन करते हैं उसी पेज में सबसे नीचे Lock And Forward To Brc For Verification की एक बटन डिस्प्ले होने लगती है |इ बटन में क्लिक करें और सभी चयनित छात्रों को लॉक करें | लॉक करने के उपरांत सूचि BRC आईडी में देखने लगती है वेरिफिकेशन के पश्चात BRC ऑफिस द्वारा सभी पत्र छात्रों को गणवेश राशि ट्रांसफर की जाती है
