Udise Student Progression Activity: UDISE (यूनिफाइड ज़िला सूचना सिस्टम फॉर एजुकेशन) UDISE plus portal एक भारतीय शिक्षा तंत्र है जो शिक्षा क्षेत्र से संबंधित डेटा को एकत्र करने और बनाए रखने के लिए बनाया गया है। यह एक संपूर्ण और संगठित डेटाबेस प्रणाली है जो शिक्षा के क्षेत्र में निर्णय निर्माण के लिए सटीक और समय पर जानकारी प्रदान करने का उद्देश्य रखती है। UDISE का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में निर्णय निर्माण, योजना बनाने, और नीति निर्माण में मदद करना है। इसमें विभिन्न शिक्षा स्तरों, विषयों, छात्रों की संख्या, शिक्षकों की संख्या, शिक्षा संस्थानों का विवरण, और अन्य संबंधित जानकारी शामिल होती है। UDISE का उपयोग भारतीय शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं को मापने, अनुगमन करने, और सुधारने के लिए किया जाता है ताकि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में कदम उठाया जा सके।
यह एक नेशनल लेवल का पोर्टल है पोर्टल के स्टूडेंट प्रमोशन पार्ट को करते समय बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए। इसमें वर्तमान समय में पढ़ रहे छात्रों को उनके परीक्षाफल के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट या रिपीट किया जाता है। शाला छोड़ने वाले छात्रों को TC विकल्प से बहार किया जाता है ताकि वह प्रवष्ट स्कूल में PEN नंबर के द्वारा वह प्रवेश ले सके। और भी बहुत कुछ जिसे हम यहाँ पर समझते हैं
जरूर पढ़ें : –
- अतिथि शिक्षक पोर्टल पर ज्वाइन कैसे करें | GFMS GUEST FACAULTY JOINING 2024 PROCESS |
- UDISE plus portal क्या होता है | पोर्टल के मुख्या तीन भाग को आसानी से समझे जिस पर काम किया जाना है |
- Udiseplus Teacher Module se शिक्षक को कैसे हटाएँ | You Should Follow These Steps |
UDISE STUDENT PRAMOTION
STEP 1: स्टूडेंट प्रमोशन के लिए सबसे पहले तो हमे UDISE पोर्टल में जाना होगा। एवं प्रमोशन हेतु स्टूडेंट मॉडुल में लॉगिन करना होगा। लॉगिन आईडी विद्यालय का डाइस कोड होता है एवं पासवर्ड के लिए आप न होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से रिसेट कर सकते हैं : Login Path .. Login for All Modules –>> Student Module –>> Salect State –>> Login
STEP 2: लॉगिन होने पर सत्र 2024 -25 को चुने और दिए गए दिशानिर्देशों को पढ़ते हुए आगे बढ़ें |
STEP 3: अब लिस्ट में से PROGRESSION ACTIVITY (NO 2) लिंक पर क्लिक करने पर PROGRESSION MODULE (NO 2) डिस्प्ले होगा तब GO बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें |
Progression Activity –>> Progression Module –>> Go
STEP 4: अब क्लास एवं सेक्शन को ड्रापडाउन मेनू से चुने जिसका आप प्रमोशन करना चाहते हैं |
PRAMOTE STUDENT :
STEP 5: अब यहाँ पर ड्रापडाउन में चुने हुए क्लास के बक्सों की लिस्ट आ जाती है। प्रत्येक बच्चे हो बारी बारी से सावधानी पूर्वक अपडेट करना होता है। ध्यान दें की प्रमोट करते समय आपको बहुत ही सावधानीपूर्वक जानकारी फीड करनी होती है जैसे: –
Progression Status :
- Pramote/Passed with Examination – छात्र ने एग्जाम देकर पास किया
- Not Pramoted/Not Passed/Repeater – जब छात्र फेल हो जाये या उसे किसी कारणवस फिर से उसी कक्षा में पढ़ाया जाये
- Pramoted Passed Without Examination – बिना परीक्षा के यदि छात्र को अगले कक्षा में प्रमोट करना हो
- Discontinue Before Examination – यदि छात्र ने एग्जाम ही न दिया हो और विद्यालय छोड़कर चला गया हो
अब छात्र का परीक्षा परिणाम एवं उसकी उपस्थिति फीड कर Schooling Status (2024-25) विकल्प 1. STUDYING IN SAME SCHOOL 2. LEFT SCHOOL WITH TC/WITHOUT TC का चयन सावधानी से करें यदि छात्र आपके ही विद्यालय में अगले सत्र में पढ़ रहा है तो विकल्प 1 एवं यदि छात्र अब नहीं पढ़ रहा है तो विकल्प- 2 का प्रयोग करें।
अब इन सभी स्थतियों के आधार पर सभी छात्रों को प्रमोट /फेल /या स्कूल से बहार करना होता है। यदि छात्र ने आपके ही विद्यालय में अगली कक्षा में पवेश नहीं लिया तो उसे TC विकल्प के माध्यम से जरूर बाहर कर दें। नहीं तो वह आपकी ही विद्यालय में दर्ज हो जायेगा जो आपकी परेशानी का कारन बन सकता है। सभी स्थितों को बारीकी से समझे और प्रमोशन की प्रक्रिया को सभी छात्रों के लिए बारी बारी से पूरा करें।
View Summary/Promotion
STEP 6 : सभी छात्रों का प्रमोशन करने के बाद आप व्यू समरी में जाकर टोटल छात्रों की लिस्ट देख सकते हैं |
FLOW : UDISE STUDENT LOGIN –>>Progression Activity –>> View Summary
Finalize Progression
STEP 7: प्रमोशन की प्रक्रिया के पश्चात एक बार फिर से सभी को वेरीफाई करने के बाद आपको Finalize Progression लिंक में जाकर प्रोग्रेशन को फाइनलाईज़ करना होता है मतलब समझ लीजिये लॉक करना होता है तभी छात्रों का प्रमोशन पूरा माना जाता है। इस प्रक्रिया के बाद ही वर्तमान सत्र में प्रमोटेड छात्रों की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आती है।
FLOW : UDISE STUDENT LOGIN –>>Progression Activity –>> Finalize Progression
LAST STEP : Finalize Progression के उपरांत इस प्रकार की स्क्रीन आपके डैशबोर्ड में आती है