Running Status : हम में से लगभग हर कोई ट्रेन में सफर करता है और अक्सर हमें सफर के शुरुआत से पहले ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है हमारे यहाँ ट्रेन का लेट आना समस्या का सबसे बड़ा कारण है हालाँकि अब तो स्थिति में सुधार हो रहा है फिर भी अभी बहुत कुछ सुधार होना बाकि है हलाकि भारतीय रेल ने यात्रियों की समस्या को समझते हुए ट्रेन Running status जानने की सुविधा शुरू की जिससे हम अपनी ट्रेन की स्थिति का पता लगा सकते हैं की हमारी ट्रेन अभी कहाँ है कितनी लेट है | तो चलिए हम जानते है की कैसे ट्रेन का Running Status पता किया जाता है | सिर्फ 2 मिनट में तत्काल टिकट बुक करें कैसे
STEP 1 : गूगल में Running Status लिखे और search करें |वैसे तो बहुत सी वेबसाइट आपको में मिल जाएँगी जो Running Status बताती हैं पर हम यहाँ आपको भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट “National Train Enquiry” के बारे में बताएँगे | आप National Train Enquiry की वेबसाइट में जाने के लिए दी हुई इमेज के अनुसार क्लिक करें या यंहां http://enquiry.indianrail.gov.in क्लिक करें |
STEP 2 : अब आप जिस भी ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं उसका ट्रेन नंबर या ट्रेन का नाम यहाँ लिखे जैसे ही आप ट्रेन नंबर या नाम लिखेंगे ट्रेन रनिंग लिस्ट आपके स्क्रीन में आ जाएगी जैसा की आप इमेज में देख सकते हैं |
STEP 3: Journey/Boarding/Arrival station अब आप ऑप्शन में मतलब जहाँ से यात्रा कर रहे हैं उस स्टेशन का नाम एंटर करें एवं Journey/Boarding/Arrival date में यात्रा की तारीख चुने|आप नीचे इमेज में देख सकते हैं हमने यहां यात्रा करने का स्टेशन Maihar एवं यात्रा की तारीख एंटर किया है जिससे ट्रेन का current running Status अपने तय समय से 14 मिनट देरी से बता रहा है इसका मतलब ट्रेन अपने तय समय से 14 मिनट देरी से स्टेशन पहुंचेगी|
STEP 4: अब तो आपको ट्रेन की स्थिति का पता चल ही गया होगा और अब उसी के बगल में दी हुई View Full running बटन पर क्लिक करें क्लिक करने पर एक लिस्ट आपके स्क्रीन पर आपएगी जहाँ पर उस समय के दौरान आपकी ट्रेन अभी किस से स्टेशन गमन कर चुकी है उसका समय क्या था किस स्टेशन में आने वाली है कितनी दुरी तय करना बाकी है यह पता चल जायेगा |
हम अपने पोस्ट के माध्यम से लोगों की डिजिटली साक्षर करते हैं जिससे आपके समय और धन दोनों की बचत होती है और होने वाली नाना प्रकार की समस्यायों से निजात मिलती है |हमें उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी हम चाहते हैं यह जानकारी सभी लीगों तक पहुंचे ताकि आप और आप से जुड़े सभी लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसलिए इस पोस्ट को अधिक से आशिक शेयर करें और उन्हें भी डिजिटली साक्षर बनायें