Swayam Portal Learning (स्वयं पोर्टल):-
Swayam Portal Learning– मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार (Ministry of Human Resource Development) ने वर्ष 2016 में ने Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds (SWAYAM- स्वयं) पोर्टल लॉन्च किया था | SWAYAM- स्वयं एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जहां IIT, IIM जैसे इंस्टीट्यूट्स की फैकल्टी कक्षा नौवीं से लेकर ग्रेजुएशन तक के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाते हैं |
पोर्टल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन सभी कोर्सेस में नि:शुल्क रजिस्टर किया जा सकता है और पढ़ाई की जा सकती है | हालांकि सर्टिफिकेट लेने के लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल पर ही सशुल्क रजिस्ट्रेशन कराना होता है | जिसकी फीस 1000 रुपए है | इसके साथ ही स्टूडेंट्स को 70 अंकों की परीक्षा पास करनी होती है और 30 अंकों के internal assessment जमा करने होते हैं |
स्वयं पोर्टल में शामिल Course:- Swayam Portal Learning
यहां पढ़ाए जाने वाले इंटरनेशनल और सेल्फ पेस्ड कोर्सेस All India Council for Technical Education (AICTE) से, इंजीनियरिंग कोर्सेस Consortium for Educational Communication (CEC) से, इंजीनियरिंग कोर्सेस National Programme on Technology Enhanced Learning (NPTEL) से, नॉन टेक्निकल पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस University Grants Commission (UGC) से, अंडरग्रेजुएट कोर्सेस Consortium for Educational Communication (CEC) से, स्कूल एजुकेशन कोर्सेस National Council of Educational Research and Training (NCERT) और National Institute of Open Schooling (NIOS) से, मैनेजमेंट कोर्सेस Indian Institute of Management Bangalore (IIMB) और टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम National Institute of Technical Teachers Training & Research (NITTTR) से मान्यता प्राप्त हैं |
Animation Course के लिए Apply करें:-
यह कोर्स मुख्यत: विजुअल इफेक्ट्स एंड एनिमेशन (Visual Effects & Animation), डिजाइन इंजीनियरिंग और गेम टेक्नोलॉजी में कॅरिअर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए तैयार किया गया है | कोर्स में फिल्म, टेलीविजन, एडवरटाइजिंग (Advertising), वेब, मोशन कैप्चर और गेम डिजाइन में किस तरह एनिमेशन और VFX का उपयोग किया जाता है यह सिखाया जाता है | इसके लिए यश राज फिल्म्स के क्रिएचर एनिमेटर भुवनेश कुमार, कनाडा के VFX डायरेक्टर महमूद तारिक आदि सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स स्टूडेंट्स को विडियो के माध्यम से पढ़ाएंगे |
- पढ़ाने वाले प्रोफेसर- डॉ. अभिषेक कुमार
- यूनिवर्सिटी- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू)
- अवधि- 15 सप्ताह का कोर्स
- परीक्षा की तारीख- 9 मई 2020
- आवेदन की अंतिम तारीख- 28 फरवरी, 2020
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Super Conductivity Course के लिए Apply करें:-
इस कोर्स में प्रिंसिपल्स ऑफ सुपर कंडक्टिविटी (), लंदन इक्वेशन्स, क्वांटम लॉजिक सर्किट आदि की पढ़ाई कराई जाती है। यह कोर्स खास तौर पर B.Tech(मटीरियल साइंस), M.Sc(फिजिक्स, मटीरियल साइंस) और PHD के स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है | कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को सॉलिड स्टेट (फिजिक्स) की जानकारी होना अनिवार्य है |
- पढ़ाने वाले प्रोफेसर- सौरभ बसु
- यूनिवर्सिटी- आईआईटी गुवाहाटी
- अवधि- 4 सप्ताह का कोर्स
- परीक्षा की तारीख- 29 मार्च, 2020
- आवेदन की अंतिम तारीख- 3 फरवरी, 2020
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Artificial Intelligence Course के लिए Apply करें:-
कम्प्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह कोर्स डिजाइन किया गया है | इसमें इनरोल करने से पहले डेटा स्ट्रक्चर और प्रोबेबििलटी की जानकारी होनी जरूरी है | इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स AI से जुड़े अन्य एडवांस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे |
- पढ़ाने वाले प्रोफेसर- मौसम कुमार
- यूनिवर्सिटी- आईआईटी दिल्ली
- अवधि- 12 सप्ताह का कोर्स
- परीक्षा की तारीख- 26 अप्रैल, 2020
- आवेदन की अंतिम तारीख- 3 फरवरी, 2020
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Robotics के लिए Apply करें:-
बेसिक मैथेमैटिक्स की जानकारी रखने वाले स्टूडेंट्स इस कोर्स में इनरोल कर सकते हैं | यह कोर्स मुख्यत: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और मैथेमैटिक्स के स्टूडेंट्स के लिए तैयार किया गया है |
- पढ़ाने वाले प्रोफेसर- एन सुकावनम और एम फेलिक्स ऑरलैंडो
- यूनिवर्सिटी- आईआईटी रुड़की
- अवधि- 8 सप्ताह का कोर्स
- परीक्षा की तारीख- 29 मार्च, 2020
- आवेदन की अंतिम तारीख- 3 फरवरी, 2020
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Modern Indian Writing के लिए Apply करें:-
भारतीय साहित्य को मॉडर्न तरीके से कैसे लिखा जाए यह कोर्स में सिखाया जाता है | इस कोर्स में रवींद्रनाथ टैगोर सहित विभिन्न साहित्यकारों के साहित्य को अंग्रेजी भाषा में ट्रांसलेट करने की कला सिखाई जाती है |
- पढ़ाने वाले प्रोफेसर- ए दिव्या
- यूनिवर्सिटी- आईआईटी मद्रास
- अवधि –12 सप्ताह का कोर्स
- परीक्षा की तारीख- 25 अप्रैल, 2020
- आवेदन की अंतिम तारीख- 3 फरवरी, 2020
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
[…] स्वयं पोर्टल के म… […]