पुरुस्कारों को प्राप्त करने के लिए कौन पात्र है
- शासकीय विद्यालय
- शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय
- निजी विद्यालय
अंकों का निर्धारण
सर्वप्रथम आप स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार 2021-22 एप डाउनलोड करें डाउनलोड करने की लिंक यहाँ दी गयी है डाउनलोड
स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार 2021-22 हेतु ऐप्प पर शासकीय/अशासकीय शाला का रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार 2021-22 रजिस्ट्रेशन के पहले स्कूल की कुछ फोटोज क्लीक करके मोबाइल में सेव कर लें जैसे खेल का मैदान , टायलेट, पानी की उपलब्धता, हाथ धोने का स्थान, और भी स्वच्छता से सम्बंधित जो भी हो
STEP 1– ऐप्प खोलकर Sign UP पर क्लिक करना है फिर शाला का डाइसकोड डालकर सबमिट करना है जिसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें सारी जानकारी भरकर,अपने अनुसार पासवर्ड बनाकर सबमिट करना है। इससे ऐप्प में लॉगिन हेतु शाला की ID पासवर्ड बन जायेंगे।
STEP 2- अब ऐप्प को पुनः खोलकर Login बटन पर क्लिक करना है और अपनी शाला का डाइसकोड एवं Sign UP के समय जो पासवर्ड बनाया था उसे दर्ज कर Login बटन पर क्लिक करें। इससे आप ऐप्प में शाला का सर्वे दर्ज करने हेतु लॉगिन हो जाएंगे।
STEP 3- लॉगिन करने के बाद ऐप्प में बाएं तरफ 3 विकल्प प्रदर्शित होंगे- 1 School Primary Information, 2 Survey, 3 Final Submit।
STEP 4- उक्त विकल्पों में से क्रमश आपको पहले विकल्प School Primary Information पर क्लिक कर शाला की जानकारी भरकर सबमिट करना है ।
इसके बाद दूसरे विकल्प Survey पर क्लिक करने पर आपके सामने Water, Toilets इत्यादि इत्यादि 7 केटेगरी प्रदर्शित होंगी जिनमे प्रत्येक केटेगरी के अंदर उस केटेगरी से संबंधित कुछ प्रश्न होंगे। आपको प्रत्येक केटेगरी को खोलकर उनके सभी प्रश्नों के जबाब सलेक्ट करके सबमिट करना है, अंत मे PHOTOS केटेगरी के अंदर आपको विकल्प अनुसार शाला में उपलब्ध संसाधनों के फोटो खींचकर अपलोड करना है। ध्यान रखें प्रत्येक केटेगरी के सभी प्रश्नों के जबाब देने पर ही वह केटेगरी 100% पूर्ण प्रदर्शित होगी।
STEP 5– अब बाएं तरफ वाले तीसरे विकल्प पर क्लिक कर Final submit पर क्लिक करना है जिसमें आपके सामने पूर्व में भरे गए प्रत्येक प्रश्न और आपके द्वारा भरे गए उनके जबाब प्रदर्शित होंगे , जिन्हें एक बार अच्छे से चेक करने के बाद अंत मे Submit Survey बटन पर क्लिक कर देना है। इससे स्वच्छ विद्द्यालय पुरुस्कार 2021-22 हेतु आपकी शाला का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ
स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार एप में लॉगिन या रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे?
इसी पोस्ट में ऊपर विद्यालय रजिस्ट्रशन करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई गयी है आईडी पासवर्ड हमे स्वयं बनाना होता है जो की विद्यालय रजिस्ट्रेशन के समय बनाया जाता है
लॉगिन कैसे करेंगे ?
रजिस्ट्रेशन के समय बनाये गए आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से आपको एप में लॉगिन करना होगा
यदि आप पासवर्ड भूल जाते हैं तब क्या करना चाहिए ?
पासवर्ड भूलने की स्थिति में फॉरगेट पासवर्ड लिंक के माध्यम से रिसेट किया जा सकता है फॉरगेट पासवर्ड लिंक आपको लॉगिन टैब में मिल जाएगी
हम अपने विद्यालय का स्कोर कैसे पता करेंगे
स्कूल स्कोर फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि के बाद सभी स्कूलों का स्कोर भेज दिया जायेगा