SSC प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन कैसे करें- ssc profile registration process : एसएससी (स्टाफ सलेक्शन कमीशन) द्वारा विभिन्न विभागों में नौकरी के लिए एग्जाम का आयोजन कराया जाता है आप सभी जानते ही हैं जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाते हैं जिसके बारे में आज हम यहाँ आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं | अभी हाल ही के कुछ वर्षों में एसएससी द्वरा ऑनलाइन आवेदन में कुछ बदलाव किये गए हैं और बदलाव क्या हैं ये आपको समझना जरुरी है |
बड़ा बदलाव यह है की अब आपको एसएससी का आवेदन करने के लिए हर बार पूरा आवेदन करना जरुरी नहीं है बस पंजीयन क्रमांक एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें और योग्यतानुसार पदों के लिए आवेदन करना होता है |
प्रथम बार आपको आपकी प्रोफाइल एसएससी पोर्टल में बनानी होती है जिसमे आवेदक की सभी बेसिक और जरुरी मांग ली जाति है और सफलतापूर्वक पंजीयन के पश्चात एक प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड प्रदान किया जाता है जिसकी सहायता से एसएससी पोर्टल पर लॉग इन करके उपरोक्त ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं |
तो चालिये आज सीखते हैं एसएससी पोर्टल में अपनी प्रोफाइल बनाना लेकिन यदि आपकी प्रोफाइल पहले से ही बनी है तो आपको फिर से प्रोफाइल बनाने की जरुरत नहीं है लेकिन साथ ही आपकी प्रोफाइल बनी है लेकिन उसके बारे में कुछ डिटेल्स मालूम नहीं है तो इस लेख को पढना न भूलें …..
SSC प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन कैसे करें? ssc profile registration process
STEP 1: VISIT SSC PORTAL- SSC Profile Registration Process प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा | होम पेज में New User ? Register Now लिंक कर क्लिक करें जैसा की इमेज में दिखाया गया है |
STEP 2: FILL BASIC DETAILS PART 1- SSC Profile Registration Process प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के फर्स्ट पार्ट में आप अपनी बेसिक मांगी गयी जानकारी भरें ध्यान रखें आगे बढ़ने से पहले सभी भरी गयी जानकारी को वेरीफाई जरुर करें उसके बाद ही आंगे की प्रक्रिया फॉलो करें अन्यथा आपको आंगे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है |
STEP 3: LOGIN AND CHANGE PASSWORD USING OTP -SSC Profile Registration Process जैसे ही आप पहले पार्ट को पूरा करने के बाद सबमिट करते हैं आपको स्क्रीन में और मेसेज एवं ईमेल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होता है साथ ही एक चार अंकों का OTP भी प्राप्त होता है | अब आप फिर से होम पेज में जाकर लॉग इन सेक्शन में प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर एवं OTP के माध्यम से लॉग इन करें | लॉग इन करते ही आपको पासवर्ड बदलने के लिए कहा जाता है आप अपनी सुविधानुसार पासवर्ड बदल लें और नोट करे लें ताकि भविष्य में आपको कोई परेशानी न हो |
STEP 4:FILL ADITIONAL AND CONTACT DETAILS – इस पार्ट में आपको कांटेक्ट डिटेल्स और कुछ बेसिक ADITIONAL जानकारी भरनी होती है आप अपनी जानकारी भरने के पश्चात वेरीफाई करें और सेव करते हुए फिर से प्राप्त OTP के माध्यम से वेरीफाई करें |
STEP 5: FILL FORM USING DASHBOARD – बधाई हो आपने सफलता पूर्वक एसएससी प्रोफाइल बना चुके हैं | अब आपको फिर से बेसिक जानकारी नहीं भरनी होगी | डैश बोर्ड में लेटेस्ट एसएससी जॉब्स की जानकारी आपको मिल जाएगी बस आपको योग्यतानुसार सम्बंधित फॉर्म में जाकर अप्लाई करना होगा |
उम्मीद है आपको SSC प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन कैसे करें पूरी प्रक्रिया समझ में आ गयी होगी यदि आपको फिर भी कोई प्रॉब्लम रजिस्ट्रेशन के समय आती है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं निश्चित ही हम आपकी सहायता करें |
Sir mera ssc ka profile gum ho ga hai mil nhi Raha
To sir mujhe Naya profile banne me halp karen
Thank you sir
forget option men jakar profile prapt kar sakte hain