असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के पंजीयन, प्रबंधन, ट्रैकिंग एवं उन्हें मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सरलीकृत एवं पारदशी र्रूप से समय सीमा सुनिश्चित करने हेतु एकीकृत पोर्टल मध्य प्रदेश सर्कार द्वारा पोर्टल जारी किया गया है .
असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों की जानकारी के लिए एक एकमात्र पोर्टल है इस पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों की जानकारी ले सकते हैं ।इस पोर्टल के माध्यम से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की लाभार्थी सूचि भी देखी जा सकती है ।साथ ही निम्न प्रकार जी जानकारियां भी आप इस पोर्टल से ले सकते हैं :-
- नवीन पंजीकृत श्रमिकों की सूची
- संभाग/ जिला-वार प्रगति
- स्थानीय निकाय-वार प्रगति
- श्रमिक के पंजीयन की स्थिति जांचे
- मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल मे श्रमिक के पंजीयन की स्थिति जांचे
एवं विभिन्न प्रकार की चलायी जा रही योजनाओं एवं लाभार्थियों की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं ।
पंजीयन की स्थिति कैसे जाने :-
step 1:- मध्यप्रदेश जनकल्याण पोर्टल में श्रमिक पंजीयन की स्थिति जानने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट http://www.shramsewa.mp.gov.in पर जाना होगा ।
पोर्टल ओपन होने पर स्क्रॉल डाउन करें और सत्यापन/पंजीयन डैशबोर्ड सेक्शन में श्रमिक की पंजीयन स्तिथि जांचे लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट के माध्यम से दर्शाया गया है
STEP 2:- इसके बाद आपके स्क्रीन में एक नया नया पेज ओपन होगा जिमसे आप अपना नौ अंकों का समग्र आई डी प्रविष्ट करें और सबमिट करें ।
STEP 3 : जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपके स्क्रीन में पंजीयन सम्बंधित डिटेल दिखाई देगी और इस प्रकार आप ऑनलाइन अपना श्रमिक पंजीयन देख सकते हैं ।
Raswaroop lodhi
santoshkumarsaroj village Gaddopur post hatibajar varanasi pin 221405