Sikshak Eligibilty Test 2108 : मध्य प्रदेश, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 आयोजित करने जा रही लगभग 7 सालो के इन्तजार के बाद शिक्षा विभाग पात्रता परीक्षा आयोजित करने जा रहा है |पात्रता परीक्षा 29 दिसंबर 2018 से प्रारम्भ होगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है |
पद का नाम एवं वेतनमान :
उच्च माध्यमिक शिक्षक :न्यूनतम वेतनमान 36200 के साथ मंहगाई भत्ता जो भी समय समय पर सरकार द्वारा लागु हो
कुल पदों की संख्या : 17000
शैक्षणिक योग्यता : सम्बंधित विषय में स्त्रातकोत्तर की उपाधि के साथ बी एड या उसके समकक्ष
आवेदन कैसे करें :
ऑनलाइन आवेदन किसी भी एमपी ऑनलाइन कीओस्क सेंटर से किये जा सकते हैं |ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास व्यापम (PEB) प्रोफाइल एवं जीवित रोजगार पंजीयन (अनिवार्य नहीं है) होना चाहिए यदि आप स्वयं से ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो व्यापम पंजीयन एवं रोजगार पंजीयन करने की प्रक्रिया की जानकारी के लिए नीचे दी गयी पोस्ट जरूर पढ़ें ।
महत्त्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि : 11/09/2018
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25/09/2018 05 Oct 2018 (Extended)
आवेदन पत्र में संसोधन करने की प्रारम्भ तिथि : 11/09/2018
आवेदन पत्र में संसोधन करने की अंतिम तिथि : 30/09/2018
परीक्षा दिनांक : 29 दिसंबर 2018 से प्रारम्भ
विस्तृत जानकारी के लिए जारी अधिसूचना को पढ़ें Notification
Hamko bhi Karna h Sir and maim
Master of art complet h
pg ke sath bed bhi hona chahiye