रेल मंत्रालय ने श्री रामायण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

0
987

श्री रामायण एक्सप्रेस (Shri Ramayana Express):-

श्री रामायण एक्सप्रेस (Shri Ramayana Express) एक विशेष पर्यटक ट्रेन है जो पूरे रामायण सर्किट अर्थात भगवान राम से संबंधित स्थानों को कवर करने वाली है उसे 14 नवंबर 2018 को सफदरजंग रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:45 पर दिल्ली से चलाई गई है | श्री रामायण यात्रा टूर पैकेज (Shri Ramayan Yatra tour package) में तमिलनाडु में रामेश्वरम तक की प्रति व्यक्ति टिकट की कीमत 15,120 रुपये तय की गई है और यदि लोग इसी ट्रैन से श्रीलंका तक जाना चाहते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त राशि 36,970 रुपये का भुगतान करना होगा |श्री रामायण एक्सप्रेस (Shri Ramayana Express) अपनी पहली यात्रा  16 दिनों की अवधि में पूरी करेगी |

श्री रामायण एक्सप्रेस (Shri Ramayana Express) ट्रेन में भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थलों को शामिल किया जाएगा | भगवान राम से संबंधित महत्वपूर्ण स्थलों में नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम शामिल है |

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) पर्यटन पैकेज में भोजन, रहने, मंदिरों में घूमने और अन्य बुनियादी आवश्यकताओं की सुविधा शामिल है |अपनी पहली यात्रा में पर्यटकों की मदद के लिए IRCTC tour managers भी उपस्थित रहेंगे |

श्री रामायण एक्सप्रेस से जुडी मुख्य बातें:-

इस ट्रेन की पहली यात्रा दिल्ली के सफदरजंग से दोपहर 2:45 से “जय श्री राम” के मंत्रों के साथ शुरू हुई थी जिसमें लगभग 800 यात्री पहली यात्रा में उपस्थित थे | इस ट्रेन की विशेष विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं:-

  • श्री रामायण यात्रा के तीर्थ सर्किट में 2 यात्रा घटक शामिल होंगे – एक भारत में है और दूसरा श्रीलंका में |
  • भारत में, पहला stoppage अयोध्या है जिसके बाद हनुमान गढ़ी रामकोट और कनक भवन मंदिर है |
  • ट्रेन का नियोजित मार्ग दिल्ली सफदरजंग – अयोध्या – सीतामढ़ी – वाराणसी – इलाहाबाद – चित्रकूट – नासिक रोड – होसपेट- रामेश्वरम – मदुरै – दिल्ली सफदरजंग है |
  • लोग दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ स्टेशनों से ट्रेन में चढ़ सकते हैं, जबकि वे चेन्नई सेंट्रल, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली सफदरजंग स्टेशनों से ट्रेन से उतर सकते हैं |
  • भारत में इन स्थानों के लिए, प्रति व्यक्ति टिकट की कीमत 15,120 रुपये तय की गई है | यह यात्रा 16 दिनों की अवधि में पूरी होगी |
  • दौरे का दूसरा चरण श्रीलंका के लिए है, जिसे अलग से चार्ज किया जाना है रामायण यात्रा पैकेज (Ramayan Yatra Package) में श्रीलंका का चयन करने वाले यात्री चेन्नई से कोलंबो तक उड़ान भर सकते हैं |

श्री रामायण एक्सप्रेस टूर पैकेज (Shri Ramayana Express tour package) में भोजन, आवास और धर्माशला में सुविधाओं को बदलने, सभी स्थानान्तरण और दृष्टि-देखने की व्यवस्था शामिल होगी |

Shri Ramayana Express tour package की विस्तृत जानकारी के लिए      यहाँ क्लिक करें

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here