Shiksha Portal Feeding : जैसा की आप सभी जानते हैं मध्य प्रदेश मिडिल स्कूल तक पढ़ रहे छात्रों की मैपिंग और छात्रवृत्ति फीडिंग करना अनिवार्य है MP Education Portal पोर्टल से सम्बंधित हमने नयी केटेगरी स्टार्ट की है जिसमें आपको एजुकेशन एवं शिक्षा पोर्टल से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की जाएगी हमारी पिछली पोस्ट में आपने मैपिंग करने की जानकारी पढ़ी होगी यदि आपने नहीं पढ़ा तो जरूर पढ़ें ।मैपिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हमें छात्राकृत्ति फीडिंग करना अनिवार्य होता है इस पोस्ट के माध्यम से आप छात्रवृत्ति फीडिंग करना सीख जायेंगे इसलिए नीचे दी गयी प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें |
Shiksha Portal Feeding कैसे करें
STEP 1 : “Official” पोर्टल पर लॉगिन करें:
- छात्रवृत्ति फीडिंग करने के लिए आपको शिक्षा पोर्टल की वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in पर जाना होगा होम पेज पर आप लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और अपने यूनिक कोड एवं पासवर्ड की सहायता से कैप्चा कोड को एंटर करते हुए लॉगिन करें ।
- लॉगिन पासवर्ड न होतो यया भूल गए हों तो एम शिक्षा मित्र से रिसेट करें|
STEP 2 : “Student Profile Mgmt” पर जाएं
- लॉगिन करते ही फ्रन्ट पेज में ही Student Mgmt and Tracking सेक्शन में आपको “Student Profile Management” तब मिलेगा|
- दूसरा विकल्प Main Menu में जाकर Student Mgmt and Tracking सेक्शन में आपको “Student Profile Management” लिंक मिलेगी|
STEP 3 : Update Student Profile For Scholarship लिंक पर जाएं|
- “Student Profile” मेनू में जाकर Update Student Profile For Scholarship लिंक पर क्लिक करें।
STEP 4 : छात्र की समग्र आईडी अंकित करें|
- “Academic Year” (शैक्षणिक सत्र) का चयन करें जिसकी scholarship फीडिंग करना चाहते हैं|
- छात्र की समग्र आईडी अंकित करें | यदि समग्र आईडी अंकित कर सबमिट करने पर प्रोफाइल ओपन नहीं हो रही है तो समग्र आईडी चेक करें और समग्र सही होने पर भी प्रोफाइल ओपन न हो तो अपनी मैपिंग सूची को चेक करें यदि छात्र उस लिस्ट में न हो तो मैपिंग ऑप्शन से पहले उसे मैप करें |
STEP 5. Profile अपडेट करें:
- प्रोफाइल ओपन होने पर की छात्र से संबंधित कुछ जानकारी पहले से फ़ीड होती है लेकिन यदि उसमे कुछ गलत फ़ीड है तो चेक करें और सही करें|
- सभी जानकारी फ़ीड करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें | “Draft Save” न करें नहीं तो प्रोफाइल की जानकारी तो फ़ीड होगी लेकिन अपडेट नहीं होगी
- इसमे बैंक अकाउंट अंकित करने का भी विकल्प होता है लेकिन उक्त लिंक पर क्लिक करने पर आपको Update bank account ऑप्शन पर भेज देता है|इसलिए यहाँ से आप बैंक अकाउंट विकल्प का चयन न करें उसके लिए अलग प्रक्रिया है जो बाद में भी की जा सकती है प्रोफाइल को अपडेट करने के बाद|