Shala Darpan Rajasthan, शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल लॉगइन व रजिस्ट्रेशन

2
1857
राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल
Shala Darpan Rajasthan Portal

Shala darpan rajasthan login. शाला दर्पण राजस्थान: लॉगइन व रजिस्ट्रेशन rajshaladarpan.nic.in पोर्टल, ShalaDarpan Online Apply Login.

क्या आप भी Shala Darpan Rajasthan की सुविधाओं के बारे में जानना चाहते हैं? तो आज के इस लेख में आपको shala darpan portal rajasthan के बारे में सभी जानकारी मिलने वाली है, आप इस लेख को पूरा और अच्छे से पढ़ें।

राजस्थान राज्य शिक्षा केंद्र ने प्राथमिक, मध्य विद्यालय निगरानी के लिए शालादर्पण लॉन्च किया है। इस RAJARMSA Shala darpan के माध्यम से स्कूलों की निगरानी की जाती हैं। तो मेरे प्यारे दोस्तों, अगर आप Shaladerpan से जुडी सभी तरह के छोटी बड़ी आवश्यक जानकारियों प्राप्त करने हेतु इंटरनेट पर RAJRAMSA Shala Darpan से जुडी सर्च कर रहे हैं, तो आज आपको इसके बारे सब कुछ जानने को मिलेगा।

क्या आपको वो पुराना समय याद है जब माता-पिता स्कूल में छात्र की उपस्थिति देखते थे? शिक्षकों और माता-पिता की आमने-सामने बैठक होती थी, लेकिन आज का युग पूरी तरह से बदल गया है।

आजकल माता-पिता काम कर रहे हैं इसलिए वे अपने काम में बहुत व्यस्त हो गए हैं और समय भी ऑनलाइन है। बदलते रूझानों के साथ शिक्षण संस्थानों ने भी अपनी व्यवस्था में बदलाव किया है। इसलिए राजस्थान सरकार ने आगे बढ़कर 2015 में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए शाला दर्शन और शाला दर्पण पोर्टल शुरू किया।

Shala Darpan Rajasthan Portal

Shala Darpan Rajasthan Portal के माध्यम से राजस्थान के छात्रों से संबंधित सभी जानकारी उनके माता-पिता प्राप्त कर सकते हैं। यह पोर्टल राजस्थान के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है। यह जानकारी केवल सरकारी स्कूलों के छात्रों के बारे में ही प्राप्त की जा सकती है।

इस Shala Darpan Portal के माध्यम से माता-पिता स्कूलों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। शाला दर्पण पोर्टल का कार्यान्वयन राजस्थान सरकारी शिक्षा विभाग के पास है। शाला दर्पण पोर्टल से शिक्षा कार्यालय की भी पूरी जानकारी जैसे कि शिक्षकों से संबंधित जानकारी, स्कूलों से संबंधित जानकारी, स्कूल के कर्मचारियों से संबंधित जानकारी आदि भी प्राप्त की जा सकती है।

Shala Darpan के आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान राज्य के स्थानीय अभिभावक अपने बच्चे की प्रगति के अपडेट को ऑनलाइन देख सकते है। इस वेबसाइट पर आपको Students Details, Staff, RAMSA Shala Darpan School Login, Teacher, तथा राजस्थान शिक्षा विभाग से जुड़े सभी विभाग तथा संस्थाओ की जानकारियाँ उपलब्ध है।

Highlights of Shala Darpan Portal, शाला दर्पण पोर्टल का काम

योजना का नामShala Darpan Rajasthan
योजना शुरू की गईराजस्थान सरकार के द्वारा
संबंधित विभागGovernment Of Rajasthan School Education Department Rajasthan Council Of School Education
राज्य का नामराजस्थान
उद्देश्यराजस्थान के नागरिकों को शिक्षा विभाग और शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराना
योजना से होने वाले लाभराज्य के सभी छात्र ,सभी स्कूल, सभी शिक्षक और सभी शिक्षा से संबंधित कर्मचारी को सटीक जानकारी पहुंचाना।
अधिकारिक वेबसाइटClick Here
Search SchoolClick Here
Online LoginClick Here

सरकार ने Shala Darpan Portal की मदद से अपने शिक्षा विभाग के सभी कार्य कल आपको पूर्ण रूप से पारदर्शी रखा हुआ है जिसके द्वारा सरकार और नागरिकों के बीच में पारदर्शिता बनी रहेगी और इसके काफी सारे फायदे शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और साथ ही साथ शिक्षकों को होने वाले हैं।

RMSA Shaala darpan की सेवा सरकार द्वारा 5 जून 2015 की शैक्षणिक सत्र के लिए लांच किया गया था, राजस्थान में RMSA स्कूल शैक्षिक स्तर पर बहुत अच्छा काम कर रहा है। All Over The India Teachers and Student Internship Program के तहत यह बहुत उपयोगी है तथा सभी शिक्षकों तथा छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है।

स्कूली शिक्षा से संबंधित सभी सूचनाओं को इस साइट के माध्यम से नियंत्रित किया जा रहा है। शाला दर्पण का उपयोग करके अपने वार्ड के दैनिक प्रदर्शन जैसे उपस्थिति, असाइनमेंट और उपलब्धियों आदि को देख सकते हैं।

Shala Darpan Portal के द्वारा राजस्थान के सभी छात्रों संबंधित जानकारी उनके माता-पिता तक पहुंचाने हेतु इस पोर्टल की शुरूआत की गई है जैसा कि आपको बताया गया है कि इस पोर्टल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाया गया है इसके साथ साथ इस फोटो से जानकारी सरकारी स्कूलों के छात्रों के बारे में ही प्राप्त कर पाना संभव है यहां पर लॉग इन कर के माता पिता अपने बच्चों की स्कूल संबंधी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

इस पोर्टल के माध्यम से सभी अभिभावक घर बैठे स्कूलों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से अब अभिभावकों को बार-बार स्कूल जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Rajasthan shala darpan portal पर उपलब्ध सुविधाएं

  • स्टाफ लॉगइन।
  • ट्रांसफर शेड्यूल।
  • सजेशन देने की प्रक्रिया।
  • स्कूल सर्च करने की प्रक्रिया।
  • स्कीम सर्च करने की प्रक्रिया।
  • स्टाफ डिटेल जानने की प्रक्रिया।
  • स्कूल की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
  • स्टूडेंट की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया।
  • स्टाफ की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया।
  • नो योर स्कूल एन आई सी एस डी आई डी।

Shala Darpan Portal में लॉगिन कैसे करे?

1. सर्वप्रथम आवेदक को शाला दर्पण राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

Shala Darpan Rajasthan login kaise karen

2. अब होम पेज पर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।

3. इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में आपको यूजरनाम ,पासवर्ड , कैप्चा कोड आदि भरना होगा। इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।

4. इस तरह से आप सीधे लॉग इन करके शाला दर्पण में अपने विद्यालय सम्बन्धित कार्य प्राप्त कर सकते है, और सभी जानकारी ले सकते हैं।

Sala darpan portal में स्कूल की जानकारी।

आप शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से राज्य के जो लोग अपने बच्चे से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। जैसे हमने नीचे दिया हुआ है।

1. इसके लिए आपको सबसे पहले आपको शाला दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

2. इस होम पेज पर आपको Citizen Window का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन कर अगला पेज खुल जायेगा।

3. इस पेज पर आपको Search School , Students Reports , Staff Reports के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसके बारे में आपको जानकारी प्राप्त करनी है उस पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने अगले पेज पर पूरी जानकारी आ जाएगी।

Shala Darpan Rajasthan जिलेवार स्कूलों की सूची कैसे देखें।

1. सर्वप्रथम आपको शाला दर्पण राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

2. अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। होम पेज पर आपको मैं साइडबार में स्कूल इन राजस्थान के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Schools search in Rajasthan Shala darpan portal

3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको स्कूल टाइप सेलेक्ट करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको स्कूल टाइप सेलेक्ट करना होगा।

4. आपको अपने जिले पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने ब्लॉक की सूची खुलकर आ जाएगी। इसमें से आपको अपने ब्लॉक का चयन करना होगा। जैसे ही आप ब्लॉक का चयन करेंगे स्कूलों की सूची आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

RAJ RMSA की मदद से, राजस्थान के स्थायी अभिभावक या यूँ कहें की छात्रों के माता-पिता अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। माता-पिता इस पोर्टल पर अपने बच्चे की असाइनमेंट, उपस्थिति, शिक्षा स्तर, शारीरिक स्थिति तथा रिपोर्ट स्कोर, इत्यादि के बारे में ऑनलाइन देख सकते हैं।

राजस्थान राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों की निगरानी के लिए शाला दर्पण शिक्षा पोर्टल तैयार किया था।आपको बता दें की, राजस्थान राज्य सरकार द्वारा संचालित इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति किसी भी स्कूल का डेटा आसानी से जान सकता है।

Shala Darpan Portal के होने वाले लाभ

  • Shala Darpan Portal के शुरू होने से समय की काफी ज्यादा बचत हो सकेगी।
  • यहां से सभी विद्यार्थियों और स्कूल के स्टाफ का डाटा ऑनलाइन घर बैठे उपलब्ध हो जाता है।
  • इस योजना के द्वारा राजस्थान राज्य के नागरिक अपने बच्चों को स्कूलों में अच्छी शिक्षा दे पाएंगे।
  • इस Shala Darpan Portal के माध्यम से शिक्षा विभाग का सभी डाटा यहां पर मैनेज किया जाएगा।
  • शाला दर्पण पोर्टल के शुरू होने से यहां के नागरिक स्कूल के मैनेजमेंट का संपूर्ण ब्यौरा आसानी से कहीं से भी अपने मोबाइल से प्राप्त कर पाएंगे।
  • राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग के द्वारा सभी प्रकार की जानकारियों को आसानी से नागरिकों को उपलब्ध करा पाएगा इसमें पारदर्शिता आएगी।

Shaala darpan Cell के बारे में जानकारी

Shala Darpan से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए तथा संबंधित विभाग तथा कर्मचारियों से संपर्क करने के लिए, आप इस लिंक के माध्यम से ऑनलाइन जा सकते हैं → Click Here

RAJARAMSA Shaala Darpan

  • How To Update On Shala Darpan: उपरोक्त विषय के अनुसार, यह Shaladerpan Portal पर सभी राज्य स्कूलों के लिए विभिन्न मॉड्यूल में फ़िडलिंग के काम पर है, लेकिन कई स्कूलों ने अपने निष्कर्षों पर काम नहीं किया है।
  • GIS (Geographic Information System): से संबंधित मॉड्यूल का सत्यापन और स्कूल के नाम को अपडेट करने का काम लंबे समय से चल रहा है, लेकिन आज तक, उक्त मॉड्यूल में प्रवेश 100 प्रतिशत नहीं हुआ है।
  • वर्तमान में शालादर्पण पोर्टल पर स्कूल के लॉग होते ही निम्नलिखित मॉड्यूल के लिंक प्रदर्शित होते हैं, जिस पर संबंधित मॉड्यूल में अपडेशन / एंट्री की जा सकती है।
  • इसलिए, बिना देरी किए निम्नलिखित मॉड्यूल के काम को अपडेट करना सुनिश्चित करें।

Services by rajshaaladarpan nic in

  • Citizen Window
    • Search school
    • School report
    • Student report
    • Staff report
    • Scheme search
    • Suggestion from citizen
    • Prayas 2021 (question/ answer sheet of the topers of previous year/ study material)
  • Staff Window
    • Know School NIC-SD ID
    • Know Staff Details
    • Register for Staff Login
    • Transfer Schedule

शाला दर्पण के माध्यम से शिक्षक स्थानांतरण आवेदन के लिए दिशा निर्देश

shala darpan में सभी कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए एक वेब पोर्टल जारी किया गया है, जहाँ एक बार पंजीकरण करके स्टाफ़ शालादर्पण में खुद को पंजीकृत करता है। इसके अलावा, स्थानांतरण से संबंधित सभी जानकारी shala darpan में प्रदान की जाती है। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्थानांतरण के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिन्हें आप यहां करके देख सकते हैं। click here.

शाला दर्पण क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र के लिए शाला दर्पण पोर्टल लॉन्च किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में विकास करना है। यह पोर्टल मानव संसाधन विकास (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) द्वारा लागू किया गया था। इस पोर्टल की मदद से सभी स्कूलों, कार्य कर्मियों, शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों को एक पोर्टल पर जोड़ा जाना है।

शाला दर्पण स्टाफ लॉगिन कैसे काम करता हैं?

शाला दर्पण लॉगिन (Shala Darpan School Login) और जिला कार्यालय लॉगिन में अंतर है। अगर कोई भी लॉगिन आईडी के बारे में जानना चाहता है, तो यहां से आप जानकारी कर सकते हैं।

निष्कर्ष –

इस तरह से आज आपने Shala Darpan rajasthan Portal के बारे में जाना, और साथ ही आज आपने शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल लॉगइन व रजिस्ट्रेशन करने के बारे में भी जाना होगा। Sala darpan portal में स्कूल की जानकारी। और Shala Darpan Rajasthan जिलेवार स्कूलों की सूची कैसे देखें, इसके बारे में भी आपको आज पता चल गया होगा।

अगर आपको कोई चीज़ समझ में नहीं आयी हो, या आपको हमसे कुछ पूछना हो तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में माध्यम से बता सकते हैं। और इस लेख को आपने लोगो के साथ भी जरूर शेयर करें और उन्हें भी Shala Darpan rajasthan portal के बारे में बताएं।

2 COMMENTS

  1. Hello Admin,

    I am from sarkariiyojana.in I have gone through your website and I really find the content of your website interesting. We can discuss a few things for our mutual benefits.

    Waiting for your reply.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here