SC ST हितग्राही प्रोफाइल यूजर आईडी

sc st हितग्राही प्रोफाइल यूजर आईडी – आदिम जाति कल्याण पोर्टल की माध्यम से अनुसूचित जाति ,जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आवास एवं छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जाता है जिसके लिए आवेदक को लाभ पाने के लिए हितग्राही प्रोफियल पंजीयन कराना जरुरी होता है हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन के रजिस्ट्रेशन के पश्चात आवेदक छात्रवृत्ति एवं आवास योजना का लाभ लेने की लिए आवेदन कर पाते हैं । यदि आपने अभी तक हिग्राही प्रोफाइल पंजीयन नहीं किया है तो इस पोस्ट को पढ़ें SC ST हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन कैसे करें|

यूजर आईडी भूल जाने पर या खो जाने पर पुनः पाने के लिए आपको जरूत पड़ेगी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या समग्र आदि या जाति प्रमाण नंबर में से किसी एक की साथ ही आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी एक्टिव कंडीशन में होना चाहिए ।

STEP 1: जिस प्रकार हितग्राही प्रोफाइल बनाने के लिए हमें ट्राइबल पोर्टल में जाना पड़ता है ठीक उसी प्रकार प्रोफाइल आईडी भी जानने के लिए उसी पोर्टल https://www.tribal.mp.gov.in/ में जाना होगा |चूँकि यह सारा सिस्टम MPTAAS (Pradesh Tribal Affairs Automation System ) ऐ होता है इसलिए आप मेनू में MPTAAS लिंक में क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है ।

sc st हितग्राही प्रोफाइल यूजर आईडी

STEP 2: ध्यान दें की हितग्राही प्रोफाइल पर लॉगिन करने के लिए आईडी एवं पासवर्ड की आवश्यकता होती है लेकिन यदि लॉगिन आईडी या पासवर्ड में से किसी भी एक को सही दर्ज नहीं करते हैं तो आप लॉगिन नहीं कर सकते हैं । पुनः लॉगिन आदि प्राप्त करने के लिए नीचे दिखाए गए स्क्रीन शॉट के अनुसार फॉरगोट यूज़र आईडी ? लिंक पर क्लिक करें |

हितग्राही प्रोफाइल यूजर आईडी

STEP 3: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या समग्र आदि या जाति प्रमाण नंबर में से किसी एक को दर्ज करने से पहले रेडियो बॉक्स पर क्लिक करें उसके बाद उस संख्या को दर्ज करें |दिए हुए तीन विकल्पों में से किसी एक का चयन करके प्रोफाइल आईडी आप पा सकते हैं।

हितग्राही प्रोफाइल यूजर आईडी

STEP 4: पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करने के पश्चात उसे दर्ज करें और सबमिट करें |

STEP 5: OTP दर्ज करते ही आपकी स्क्रीन में और मैसेज के माध्यम से आपकी प्रोफाइल आईडी मिल जाएगी | ठीक इसी प्रकार से आप दिए हुए अन्य विकल्पों के माध्यम से भी अपनी यूजर आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here