SC/ST Hitgrahi Profile Panjiyan Kaise Karen

हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन क्या है

सबसे पहले आपको जानना होगा की SC/ST/OBC Hitgrahi Profile Panjiyan है क्या और क्यों जरुरी है तो हम आपको बता दें की अनुसूचित जाती एवं जनजाति लाभार्थिओं के लिए इस पोर्टल का निर्माण किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से ही लाभार्थियों को शिक्षा स्कालरशिप, आवास भत्ता एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है ।

बिना हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन के आप किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे चाहे आप स्कूल में पढ़ रहे हों या कॉलेज में आपको हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन करना अनिवार्य है |हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन में आपकी बेसिक जानकारी के साथ आपकी जाती. समग्र, आय एवं निवास का उल्लेख होता है

MPTAASC: SC/ST/OBC प्रोफाइल पंजीयन में आने वाली समस्याएं एवं उनका समाधान

SC/ST Hitgrahi Profile Panjiyan के लिए जरुरी दस्तावेज

सभी दस्तावेजों में नाम तथा जन्मतिथि समान होने के साथ हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन के लिए निम्न दस्तावेज जरुरी है

  1. आधार कार्ड
  2. आधार से लिंक मोबाइल
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. समग्र आईडी
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र

MPTASS में स्कालरशिप और आवास फॉर्म कैसे भरा जाता है

1- PROFILE PANJIYAN – MPTASS में स्कालरशिप और आवास फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको प्रोफाइल पंजीयन बना होता है जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है। प्रोफाइल बनने के बाद आपको आईडी पासवर्ड मिल जाता है जिसके बाद आप प्रोफाइल लॉगिन कर सकते हैं।

2- ONLINE FORM – प्रोफाइल पंजीयन करने के बाद आप प्रोफाइल लॉगिन करें फिर ऑनलाइन स्कालरशिप और आवास का फॉर्म भरें

SC/ST Hitgrahi Profile Panjiyan Kaise Karen

STEP 1: हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन करने के लिए आपको जाना होगा जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Portal) मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in पर । जहाँ पर आपको मिलेगा ऑनलाइन सेवाएं(New) अब आपको ऑनलाइन सेवाएं पर क्लिक करना है ।

STEP 2:फर्स्ट स्टेप फॉलो करते ही आप लॉगिन या New Registration पेज पर आ जायेंगे । इस पेज पर नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन लिंक पर क्लिक करना होगा | https://www.tribal.mp.gov.in/PMS/Registration/BeneficiaryRegistration/PersonalDetail पंजीयन हेतु सीधे इसी लिंक पर क्लिक करें क्योंकि पोर्टल में कुछ बदलाव के कारण आपको इस समय नए पंजीयन की लिंक नहीं मिलेगी |

STEP 3: अब जिस व्यक्ति का प्रोफाइल पंजीकरण किया जाना है उसके आधार के अनुसार सभी जानकारी को दर्ज करें और अंतिम में जाति प्रमाण पत्र नंबर एवं दिनांक दर्ज करें और सबमिट करें | ध्यान रखें यदि आपके आधार और जाति प्रमाण पत्र में भिन्नता पाई जाति है तो एक एरर मेसज डिस्प्ले होगा और आप प्रोफाइल पंजीयन नहीं कर पाएंगे | उक्त प्रकरण में आपको आधार और समग्र में समान जानकारी अपडेट करानी होगी |

STEP 4: व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित करने के बाद समग्र सेक्शन आयेगा जिसमे आप परिवार की समग्र आईडी के साथ व्यक्तिगत समग्र नंबर दर्ज करें और सुरक्षित करें यहाँ भी ध्यान देने वाली बात है फर्स्ट पेज में या आधार में दी गयी जानकारी से आपकी समग्र डिटेल्स मिलान नहीं करती तो आप आंगे प्रोफाइल पंजीयन पूर्ण नहीं कर पाएंगे | इस केस में भी आपको समग्र में सुधार कराना होगा |

STEP 5: आय घोषणा – आय प्रमाण पत्र के अनुसार आय घोषणा सेक्शन में जानकारी दर्ज करने के बाद सुरक्षित करें और आंगे बढ़ें बटन पर क्लिक करें

STEP 6: मूलनिवासी घोषणा – निवास प्रमाण पत्र के अनुसार मूलनिवासी घोषणा सेक्शन में जानकारी दर्ज करने के बाद सुरक्षित करें और आंगे बढ़ें बटन पर क्लिक करें

STEP 7 :पूरी जानकारी भरने के बाद आप प्रोफाइल समीक्षा पेज पर जायेंगे जहाँ पर आप अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड बनायें और सबमिट कर दें और प्रोफाइल का प्रिंट ले लें और अपना पासवर्ड लिख लें ताकि आगे का कोई भी अपडेशन कर सकें.

STEP 8: आधार वेरिफिकेशन – अब आपको OTP या बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट के माध्यम से अपना आधार वेरीफाई करना है आधार वेरिफिकेशन के पश्चात ही प्रोफाइल कम्पलीट मानी जाएगी | VERFICATION होने के पश्चात प्रोफाइल का प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें आगे स्कोलरशिप फॉर्म या अन्य सुविधाए प्राप्त करने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ेगी |

34 COMMENTS

  1. सर मोबाइल नं गुम होने पर ओ टी पी मे दिक्कत हो रही है नं कन्हा से चेंज होगा

  2. Sir mera mobile no. Gum ho goya he otp me paresani aa rahi hai profile ka password bhi bhul gaya hu es karan profile ka upyag karne me asmarth hu

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here